Boyfriend से प्यार भरी बातें कैसे करें?

कई लडकियाँ रात को बॉयफ्रेंड से रोमांटिक चैट करना चाहती हैं, पर समझ नहीं पाती है बॉयफ्रेंड से प्यार भरी बातें कैसे करें? BF को आकर्षित करने के लिए प्यार भरी बातें जरुरी है, क्योकि हर लड़का यहीं चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके साथ रोमांस करें. सिर्फ नार्मल बात करने से लड़के बोर हो जाते हैं जिससे रिलेशनशिप कमजोर हो जाता है.

यदि रोमांटिक बाते BF के लिए समझ नहीं आ रहा है, Boyfriend se kaise romantic baat kare तो आज बॉयफ्रेंड से प्यार भरी बातें कैसे करें? (रोमांटिक बातें इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड) के लेख में सभी बातें बताने वाला हूँ. इसके साथ बॉयफ्रेंड से फ़ोन पर रोमांटिक बात कैसे करते है पति पत्नी की रोमांटिक बातें सभी बातें जानने वाले है.

रोमांटिक बातें क्या होती है | Romantic baat kya hai

यदि BF/GF के बीच प्यार भरी रोमांटिक बाते न हो, तो कोई मज़ा ही नहीं आयेगा. रोमांस प्यार का आत्मा है रोमांटिक बाते करने से कपल के बीच नजदीकियाँ बढती है. यदि उसे प्यार करती है तो रोमांटिक बाते भी करना सीखे. इसी से बॉयफ्रेंड का प्यार और गहरा कर सकती है.

Boyfriend se romantic baat करके बॉयफ्रेंड के दिल में ख़ास जगह बना सकती है इसीलिए बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात करना चाहिए. रोमांटिक बातें करने से आप BF को कभी बोरिंग नहीं लग सकती है.जब बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात करती है तो उसे लगता है कि मेरी Gf मुझसे बहुत प्यार करती है मुझपे ट्रस्ट करती है.

कितनी लडकियाँ अपने बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात करने से मना कर देती हैं, इससे बॉयफ्रेंड के दिमाग में यह सोच बैठ जाता है कि वो मुझपर विश्वास नहीं करती है, जिसके कारण बॉयफ्रेंड परेशान हो जाते है. Bf अपनी Gf से रोमांस और प्यार के शिवा कुछ नहीं चाहते हैं.

जब Girlfriend से ये पूरा नहीं होता है तो मेंटली disturb होने लगते है, जो ब्रेकअप होने का कारण बनता है. कौन सी बात करने से पार्टनर के बीच दरार आता है पढ़ सकती है.

पर इसका यह भी मतलब नहीं है कि बिना अपने बॉयफ्रेंड को जाने रोमांटिक बात करने लगे सब कुछ बॉयफ्रेंड पर लुटाने लगे. यदि आपका बॉयफ्रेंड झूठा प्यार करता है तो यह आपको बहुत heart पहुचा सकता है. रोमांटिक बातें इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड के लायक है कि नहीं इसका परख जरुर करे.

रोमांटिक बाते बॉयफ्रेंड से कब नहीं करें | Romantic baat kab nahi kare

प्यार भरी बातें कैसे करे जानने से पहले आप यह जाने कि बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात कब नहीं करना है. यदि आपको नहीं पता है कि Bf se romantic baat kaise kare ये आपको अपने रिश्ते को बर्करार रखने के लिए जरुरु जानना चाहिए. अधिकत्तर लड़को की एक खासियत होती है.

जब तक गर्लफ्रेंड से कुछ पा नहीं लेते है तब तक चिपके रहते है. और ये भी उसकी खूब नोटिस करते है की गर्लफ्रेंड कैरेक्टर में कैसी है. मतलब आप समझ गयी न, कि मैं क्या कहना चाह रहां हूँ इसीलिए लिमिट में रोमांटिक बात करे. यदि बॉयफ्रेंड को सब कुछ ऐसे ही लुटाने लगे हर वक़्त रोमांटिक बाते करने लगे तो इससे क्या बॉयफ्रेंड को प्यार में पागल कर सकती है.

बॉयफ्रेंड से प्यार वाली बात कब करना चाहिए कैसे करना चाहिए. यदि सभी Girlfriend को यह मालूम हो जाये तो उनका ब्रेकअप कभी नहीं होता. फ़ोन पर या आमने – सामने बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड का मुड़ कैसा है यह जाने. Boyfriend se romantic baate करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.

  • जब आपको boyfriend se romantic baat करने का मुड़ हो तो उसका का मुड़ नहीं भी हो सकता है यह उसके बात करने के तरीके से पता कर सकती है. ऐसे सेचुएसन में अपने रोमांटिक बात को पीछे छोड़कर प्यार से बॉयफ्रेंड का हाल जानने की कोशिश करे.
  • कभी भी बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात की शुरुआत आप न करे. खुद को बॉयफ्रेंड के सामने सर्मिली लड़की साबित करे. रोमांटिक बाते बॉयफ्रेंड से करने से पहले नखरे करे. क्योकि लडको को सर्मिली लड़की बहुत पसंद होती है ऐसी Gf से रोमांटिक बात करने के लिए मरे जाते है.
  • Boyfriend se romantic baat की लत न लगाये. रोमाटिक बातो में मज़ा आता है पर कण्ट्रोल करे. नहीं तो आपका Image उसके नजर में गिरने में समय नहीं लगेगा. रोमांटिक बातें करते हुए बॉयफ्रेंड को अपना दीवाना कैसे बनाये जरुर पढ़ना चाहिए.

रोमांटिक बातें इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड के लिए इन 3बातों को जरुर याद रखे.इसे हल्के में ना ले जब आप खुद के भावनाओं को कण्ट्रोल में रखकर किसी का दिमाग पढेगी.तो सब आपको सच का पता चल जाएगा.

बॉयफ्रेंड से कैसे रोमांटिक बात करें | BF se romantic baat kaise kare

Boyfriend se romantic baat kaise kare ये हर गर्लफ्रेंड जानना चाहती है पर पार्टनर से रोमांटिक बातें कैसे करें यह लड़कियों को समझ नहीं आता है कि बॉयफ्रेंड से प्यार वाली बातें कैसे करना चाहिए बॉयफ्रेंड के दिल में लव फिलिंग कैसे जगाये.

Bf se रोमांटिक बात करने के लिए आपको रोमांस करने के तरीके को थोडा समझना होगा. बॉयफ्रेंड को इस तरह रोमांटिक फिलिंग कराना है कि वो खुद अपनी गर्लफ्रेंड से रोमाटिक बात करने के लिए इच्छा जाहिर करे. क्योकि रोमांटिक बाते बॉयफ्रेंड ही शुरू करता है तो ज्यादा अच्छा लगता है.

पर ये आप करेगी कैसे कि बस थोड़ी सी मेहनत करना पड़े और Boyfriend romantic बात करना शरू कर दे. तो डायरेक्ट रोमांटिक बात न करे, बॉयफ्रेंड पास है तो बॉडी language से बताये कि आप रोमांटिक हो रही है. लड़के इस चीज को बहुत तेज समझते है.

बस आपको थोड़ी सी हरी झंडी देनी है बॉयफ्रेंड का मुड तुरंत बन जाएगा वो समझ जायेगा कि आप क्या फिल कर रही है फिर रोमांटिक बात बॉयफ्रेंड ही शुरुआत करेगा. आप जब भी boyfriend se romantic baat करने का मन बनाये तो रात को ही करे. क्योकि रात का समय खुद ही रोमांटिक होता है अगर रात को इशारो में भी Bf se फ़ोन पर रोमांटिक बात करती है तो बॉयफ्रेंड का खुद ही मुड़ बनने लगेगा.

बॉयफ्रेंड से romantic baat kaise kare इसके बेस्ट तरीके है जिसे आपको जरुर अपनाना चाहिए जिससे आपको रोमांटिक बात करने में काफी हेल्प मिल सके.

बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात करने के 7 तरीके

अब मैं आपको बता रहा हूँ बॉयफ्रेंड से प्यार भरी बातें कैसे करें इस तरीके से आपको पता चलेगा की सही में Bf से कैसे रोमांटिक बात करे. उसे यह जता पायेगी आप कितना रोमांटिक इंसान है.

1. हक़ जानकर प्यार करें

रोमाटिक बात की शुरुआत बॉयफ्रेंड पर अपना हक़ जनाकर शुरू करे. यह बताये कि आपका पार्टनर आपके लाइफ में क्या मायने रखता है.

2. मीठा बोलें

अपने बॉयफ्रेंड से फ़ोन पर रोमांटिक बात करने के लिए आवाज को मधुर और रोमांटिक बनाये फिर देखिये उसका किस तरह मुड़ बनता है.

3. ड्रीम का अमेजिंग कराएँ

ड्रीम का amazing कराये कि अगर मैं तुम्हारे पास होती तो क्या तुम करते, हमसे कितना प्यार करते. amazing कराये कि आप दोनों की शादी हो चुकी है अब आप दोनों इस टाइम क्या कर रहे होते.

4. उसकी तारीफ करें

Boyfriend se romantic baat karne के लिए boyfriend की हर एक चीज की व्याख्या करना शुरू कीजिये. जैसे कि – चेहरे, आखे, गाल, इन सबकी तारीफ करने के बाद रोमांटिक बात की शुरुआत हो जायेगी.

5. इशारों से बात करें

कभी ओपन बॉयफ्रेंड से रोमांटिक बात करने के बजाय इशारों से बात करें. आप नहीं बॉयफ्रेंड आपसे रोमांटिक बात की पहल करें, इसके लिए आप खूबसूरत दिखे. चेहरे को स्मार्ट और आकर्षण बनाना होगा.

6. फ्रेंड की रोमांटिक बातें बताएं

बॉयफ्रेंड से romantic baat karne के लिए फ्रेंड की रोमांटिक रिलेशनशिप के बारे में बताये जैसे की फ्रेंड का बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ये ये करता है.

7. प्यार की निशानी पर बातें करें

पुरानी चीजे जो प्यार की निशानी है हीर – राँझा, रोमियो – जूलियो के टॉपिक्स को छेड़कर रोमांटिक बात शुरू करे या comedy शायरी और जोक्स से कर सकती है.

प्यारी सी बात –

Bf se romantic baat kaise Kare आपको सभी बातें बता दिया है उम्मीद रोमांटिक बातें इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड आर्टिकल समझ में आ गया होगा हर लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड से इसी तरह से बात करना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top