नमस्ते लड़कियों क्या आपको भी bf se baat karne में हिचकिचाहट होती है क्या आपका भी बॉयफ्रेंड से कम कम समय के लिए बात होता है और आपको समझ नहीं आता है कि boyfriend se kya baat kare तो इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपके पास बॉयफ्रेंड से बात करने के बहुत से मजेदार topics हो जायेगे.
नए रिलेशनशिप में हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड के सामने चुप रहती है bf se kya baat karna chahiye कोई idea नहीं होता है यहाँ आपको सर्मिंदगी महसूस हो सकता है पर आपको घभड़ाने की जरूरत नहीं है. अगर आप लड़के के दिल की बात कैसे जाने जानना चाहती है तो इसे जरूर पढ़े.
आज इस पोस्ट में Bf Se Baat Karne Ke Topics 5 बेस्ट आपके साथ share करने वाले है जिसे अपनाने के बाद bf se बात बहुत आसानी से कर पाएगी.
Bf से किस Topic पर बात नहीं करना चाहिए | Kis topic par baat na kare
Bf se baat karne ke topics बहुत है बस आपको पता नहीं है बॉयफ्रेंड से क्या बात करे ( bf se kya baat kare ) रिलेशनशिप नया हो पुराना हो. बस bf se कभी गलत टॉपिक पर बात नहीं करना चाहिए इससे आप बॉयफ्रेंड के नजर में गलत लड़की साबित हो सकती है.
ज्यादात्तर लड़कियों का रिलेशनशिप इसी गलत टॉपिक के वजह टूटता है. गलत टॉपिक बॉयफ्रेंड से बात करने से आपका value धीरे – धीरे bf की नजर में कम होने लगता है. नए रिलेशनशिप में bf se कभी रोमांटिक टॉपिक पर बात नहीं करना चाहिए. और रिलेशनशिप पुराना भी हो तो भी हर वक़्त रोमांटिक टॉपिक पर बात नहीं करना चाहिए. और X Boyfriend के बारे में भी बात नहीं करना चाहिए.
ऐसा करने से boyfriend की नजर में बैड कैरेक्टर की लड़की साबित हो सकती है bf को लग सकता है कि अभी भी आप x bf को याद करती है. आपको bf se कभी इन 5 topics पर बात नहीं करना चाहिए.
Bf se 5 टॉपिक पर बात नहीं करना चाहिए
बॉयफ्रेंड से क्या बात करे ( bf se kya baat kare ) जानने से पहले बॉयफ्रेंड से क्या बात नहीं करना चाहिए जानना जरुरी है. बॉयफ्रेंड से गलत टॉपिक्स बात करने के कोई एक टॉपिक्स नहीं है, जिनमे 5 कारण आपको बता रहे है.
1. Bf se रोमांटिक टॉपिक्स पर बात पहले आपको नहीं करना चाहिए.
2. आप भले bf se बहुत प्यार करती हो पर भावनाओं में आकर घर और पर्सनल चीजे कभी शेयर नहीं करना है.
3. Bf se कभी दुसरे लडको के बारे में बात नहीं करना चाहिए.
4. यदि x बॉयफ्रेंड था तो कभी फ्यूचर बॉयफ्रेंड के सामने x बॉयफ्रेंड का बात नहीं करना चाहिए. इससे बॉयफ्रेंड को लग सकता है कि अभी भी आप x बॉयफ्रेंड को याद करती है.
5. कई लडकियाँ Boyfriend se पैसे मागने में तनिक भी सरमाती नहीं है. और भी बहुत चीज मागती है ऐसा कुछ दिन ही bf झेल पाते है फिर ऐसी लड़की को लालची समझकर इग्नोर करने लगते है.
“ Relationship में छोटी -छोटी बातो का बढ़ा महत्व होता है एक छोटी सी गलती bf के मन में आपके प्रति प्यार कम कर सकता है relationship बहुत ही नाजुक होता है इसीलिए bf se ऐसे topics पर बात नहीं करना चाहिए.”
बॉयफ्रेंड से क्या बात करे | Boyfriend se kya baat kare
कई लड़कियों का सवाल ( bf se kya baat kare ) होता है आप अच्छी बातो से ही बॉयफ्रेंड का दिल जीत सकती है. यदि आप भी bf se यही क्वेश्चन करती है कि खाना खा लिए, कहा है ? क्या कर रहे हो तो यह बात 2 मिनट में ही ख़त्म हो जाता है.
यदि आपको नहीं पता है कि bf se kya baat kare तोBf se baat karne ke topics उसके दिलचस्पी में है. यह जाने की उसे क्या पसंद है फिर उसी के टॉपिक्स पर कोई क्वेश्चन पूछकर बात सकती है आप चाहे तो किसी भी लडके से इसी टॉपिक्स के आधार पर कर सकती है.
हर लड़के की दिलचस्पी अपनी गर्लफ्रेंड के चीजो में होती है. अपनी चीजो के बारे में bf se बतायेकि मुझे ये अच्छा लगता है, आज मेरे साथ ये हुआ. ऐसे टॉपिक्स पर bf की दिलचस्पी बढ़ती है.
आप उस टॉपिक्स पर भी बात करे जिसमे हँसी – मजाक होता है जैसे बॉयफ्रेंड को चिडाये, फनी शायरी जोक्स ये सब भी करे. अगर आपको नहीं पता है कि bf se kya baat kare तो नीचे दिए गए तरीके को जरुर फॉलो करे.
अपनी बाते शेयर करे
हर लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड की बातें सुनना पसंद होता है ऐसी बहुत सी लड़की होती है जो bf se बात ठीक से नहीं कर पाती है. जो उनमे से आप भी एक है सिर्फ bf ही बोलता है और आप चुप रहती है सिर्फ हाँ हाँ करती है. Bf se baat karne ke topics को मजकियाँ अंदाज में करे अब आप bf se मजाक नहीं करेगी तो किससे करेगी. bf se अपनी नार्मल बात शेयर करना कोई बेवकूफी नहीं है. अपनी बातो को रोमांटिक आवाज में बोले ताकि बॉयफ्रेंड को कुछ फील हो और वो आपसे क्वेश्चन पर क्वेश्चन करने लगे.
Bf को तंग करे
बॉयफ्रेंड से बात करने के टॉपिक्स उसको छेड़ने में जो मज़ा है उसका चेहरा देखने लायक होता है. आप ऐसी बाते कर सकती है, जिससे वो थोडा परेशान हो जाए. पर इतना भी कुछ नहीं करना है कि ज्यादा ही गुस्सा हो जाए. जैसे कि – आप यह कह सकती है अरे यार मै कल शादी में गयी थी एक लड़का बहुत गोरा – चिट्टा था क्या लग रहा था. या मेरे बचपन का एक स्कूल फ्रेंड था जो मुझे बहुत मानता था अब वो दिखता ही नहीं है. इसके बाद देखना आपका बॉयफ्रेंड कैसे लाल – पिला होता है फिर आपके हसीं का ठिकाना नहीं रहेगा.
बॉयफ्रेंड से बात करने के टॉपिक
बॉयफ्रेंड से बात करने के 5 बेस्ट टॉपिक्स ( bf se baat karne ke topics ) बता रहे है, जो आपके बॉयफ्रेंड से बात करने में काफी मददगार साबित होगा.
1. उसके पसंद की बात करे
Bf se baat karne ke topicsउसके पसंद से होती है. उसके पसंद की टॉपिक्स के बारे में बात कर सकती है और उसके सभी जानकारी के बारे में पूछ सकती है. जब आप बात उसी के बारे में करेगी तो वो आपको ज्यादा attention देने लगेगा.
- उसके हेयर की तारीफ करे
- उसको कैसी लड़की पसंद है
- आपको पहली बार क्या देखकर इम्प्रेस हुआ था
- तुम्हारा ड्रेसिंग सेन्स अच्छा लगता है
- तुम इतने अच्छे से कैसे कर लेते हो
2. फनी बात करे
Bf se baat karne ke topics funny बातो की टॉपिक छेड़ सकती है जैसे की – आप यह शो देखते हो, यह मूवीज देखे हो, इस तरह से bf se आपकी बात करने की हैबिट भी धीरे – धीरे हो जाएगी.
3. वो क्या करता है उसके बारे में पूछे
यदि आपका बॉयफ्रेंड कुछ करता है जैसे जीम जाता है या जॉब करता है कुछ भी करता हो तो उसकी जानकारी लेने की टॉपिक के बारे में बात को शुरू कर सकती है यह कैसे होता है क्या आपको यह काम करना अच्छा लगता है. इस तरह की बात करने से आपकी टॉपिक लम्बे समय तक चलेगा.
4. बचपन की बात करे
Bf se baat karne ke topics बचपन की फनी बाते शुरू करे अपनी / अपने bf की बात पूछे. शायद ही ऐसा कोई होगा जो अपनी बचपन की बात करना पसंद न करे. अपनी बचपन की बात करना सबको पसंद होता है. ऐसे में आप भी अपनी बचपन की बात शुरू करके अपने bf की दिल में अपने लिए जगह बना सकती है.
5. Hobbies के बारे में पूछे
बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए आप सिर्फ होबिस पूछकर रह जाती है बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए आप यह भी पूछे की क्या आप वो करते है ? जो और नहीं करते है तो क्यों नहीं करते है ? bf के होबिस के बारे में पूरा details के बारे में question करते जाए.
और सबको एक अंदाज की तरह पूछे ताकि आपकी जान को भी बताने में मज़ा आये उसे ये लगे कि आप उसकी चीजो में इंट्रेस्टेड है.
“ Bf se बात करने के टॉपिक आपके कभी ख़त्म नहीं होगे यदि आर्टिकल में बताये गए best टिप्स को फॉलो करती है. आर्टिकल में बताये गए टिप्स को फॉलो करने से आपका bf आपको दिलो जान से चाहने लगेगा. “
मेरी बात –
Bf से बात करने का 5 Best टॉपिक ( Bf se baat karne ke topics ) के बारे में सभी बाते बता दिया है उम्मीद है कि इस लेख में दिए गये टॉपिक आपको बेहद पसंद आया होगा यदि आपके Bf se baat karne ke topics समझ आया हो तो इसे शेयर करना न भूले.