बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के आसान तरीके- BF से Breakup करने के Smart तरीके

कई बार हम किसी ऐसे बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़ जाते हैं जिसे प्यार ही नहीं करते हैं ऐसे में बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए कुछ खास तरीका अपनाना होगा जिससे आसानी से ब्रेकअप हो जाएँ. अगर आप बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करना चाहती हैं, तो आपको सोच समझकर फैसला करना होगा जिससे उसे ज्यादा दुःख न हो और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट न हो.

क्योंकि BF का दिल तोड़कर ब्रेकअप करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता हैं. इसीलिए आपको कुछ ऐसा ट्राई करना होगा जिससे वो खुद ब्रेकअप करने को तैयार हो जाए. अगर आप सिर्फ उसे मुझे भूल जाओ कहोगी तो इससे ब्रेकअप नहीं होने वाला हैं बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए Attraction को ख़त्म करना होगा.

तभी आप अपने बॉयफ्रेंड से आसानी से Breakup कर सकती हैं Boyfriend Se Breakup Karne के लिए आपको क्या करना चाहिए चलिए एक एक करके बताते हैं.

बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने का आसान उपाय | Boyfriend se breakup kaise kare

1. सुंदर दिखना बंद करें

कुछ दिन सुन्दर दिखना बंद करें यदि आपका boyfriend आपकी खूबसूरती का दिवाना है तो अपने शरीर से आकर्षण का केंद्र हटा दीजिए लड़के ज्यादात्तर लड़कियों से उनकी खूबसूरती के कारण चिपके रहते हैं.

2. बोरिंग बातें करें

भेजा खाए वो बात करे जो उसे बोरिंग लगे प्यार की बातें बंद करे हर चीज में जानकर भी अंजान बने इससे बॉयफ्रेंड आपको गवार समझेगा और frustrated होगा आपको पकाऊ समझेगा और धीरे धीरे कटने लगेगा.

3. बॉयफ्रेंड के सामने साफ़ सफाई का न रखे ध्यान

शरीर का साफ़ सफाई का ध्यान न रखे बॉयफ्रेंड को लगना चाहिए कि आपके करीब कोई कैसे रहेगा जब आपसे खुसबू ही नहीं आ रही है एक भिकारी के करीब कोई जाना नहीं चाहता है. Because कि वो कही से भी attractive नहीं दीखता है आपको इतना नहीं, बस इतना करना है की boyfriend आपके करीब आने में सरम करें.

4. बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए सीधे न कहकर इग्नोर करें

अगर आप सीधे उसे ब्रेकअप की बात कहेगी तो वो मानेगा ही नहीं हैं आप बस इग्नोर करना शुरू कर दीजिए. आप इगो दिखाये जब उसे यह फिल होगा की आप घमंडी हैं, तो वो भी अपना इगो दिखाने में लगेगा और इस तरह आप दोनों के बिच दूरिया आ सकता हैं.

5. आजमायें

सर्त रखे कि अगर हमसे प्यार करते हो तो मेरी ख्वहिशे पूरी करो अपनी डिमांड बताये. बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए खुद को लालची उसके सामने बनाये कुछ न कुछ मागते रहे. इससे आपका बॉयफ्रेंड आपको लालची समझेगा और उसे लगेगा कि आप उसे नहीं पैसो से प्यार करती है और फिर आपको ब्रेकअप कर लेगा.

ब्रेकअप न कर पाने का कारण

अगर आप बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप नहीं का पा रही है तो इसके पीछे कारण है जो बॉयफ्रेंड आपके पीछे पड़े हुए है. जिस तरह आप बॉयफ्रेंड को Impress करने के लिए कई तरह के चीज करती है उसी तरह boyfriend se breakup करने के लिए तरीके भी अपनाना पड़ता है. सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता है.

अगर आप boyfriend से ब्रेकअप करना चाहती है तो इसका मतलब यह नहीं की आपका boyfriend भी breakup करना चाहता है किसी भी परिणाम तक पहुचने के लिए कुछ करना पड़ता है तभी होता है सिर्फ सोचने से breakup नहीं होता है आप breakup क्यों नहीं कर पा रही है.

. अपना आकर्षण बॉयफ्रेंड के लिए कम न करना.

. इग्नोर नहीं करना उसे बताना की आप उसको वैल्यू दे रही है.

. बोरिंग न बनना कोई भी ऐसे इंसान के साथ रहना पसंद नहीं करता है जो बोरिंग होता है.

. लालची न बनना दिखावा न करना.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top