ब्रेकअप का नाम सुनते ही सभी की हालत खराब हो जाती है कि कहीं उसका साथी उसके साथ ब्रेकअप ना कर ले. अब इस आधुनिक जमाने में बहुत ही आसान हो गया है कोई भी किसी को प्रपोज करके रिश्ते में रहने लग रहा है और कुछ समय बाद उनको समझ आता है कि ये सब अच्छा नही या फिर उसका साथी उसके लिए अच्छा नही तो उससे ब्रेकअप के बारे में सोचने लगते है.
इस आधुनिक जमाने में कोई उतना इन बातों पर ध्यान नही देता, किसी की सुंदरता से आकर्षित होकर प्रपोज कर देते है और उनके साथ संबंध में रहने लग रहे है.
वो लड़का या लड़की अच्छी है या नही इस विषय पर कोई भी उतना ध्यान नही दे रहा है, बस सभी टाइम पास के लिए affair में रह रहे है और जब अच्छा बुरा समझ में आता है तो ब्रेकअप करके किसी का दिल तोड़ देते है. और जिस लड़के से ब्रेकअप कर लेते है वो लड़का या लड़की तो बहुत परेशान हो जाते है सब क्योंकि वो तो अपने साथी से सच्चा प्यार करते है ना.
लेकिन वो साथी तो उनसे ब्रेकअप कर लेता है. जिसके वजह से बहुत लड़की/लड़के डिप्रेशन में चले जाते है और बहुत तो आत्महत्या भी कर लेते है. लेकिन अगर आप भी ऐसे ही किसी रिश्ते में हो और आपको लगता है कि ये रिश्ता सही नही है और आप अपने साथी से ब्रेकअप करना चाहते है और अगर आप उनको दर्द नही देना चाहते तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ो.
आप कई तरह से ब्रेकअप कर सकते है जैसे सीधे बोल दो. इस तरह से आपके साथी पर इस ब्रेकअप का बहुत बुरा असर होता है. आप बिल्कुल भी कभी भी किसी से इस तरह से ब्रेकअप मत करना आप उससे प्यार से भी समझा सकते हो कि ये सब आपके लिए सही नही है. इसीलिए आप ऐसा कर रही हो. तो आइए सबसे पहले जानते है कि ब्रेकअप करने के क्या क्या कारण हो सकते है.
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप क्यों करे | आप क्यों ब्रेकअप करना चाहते है | Breakup kyu karna hai
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के बारे मे सोच रहे है तो सबसे पहले आपके पास solid reason होना चाहिए, की आप उससे क्यों ब्रेकअप करना चाहती है. हल्की फुल्की ग़लती तो चलती है पर अगर ग़लती बड़ी हो तो आपको सोच समझ के काम लेना चाहिए. नीचे हमने कुछ कारण बता रखे है, इन्हे पढ़े और देखे की आप अपने बॉयफ्रेंड से किस कारण से ब्रेकअप कर रही है.
1. चीटिंग
अगर पुराने टाइम की बात की जाए तो उस टाइम मे“प्यार” बहुत सच्चा होता था, वो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते थे पर अगर आज के टाइम की बात की जाए तो सच्चा प्यार हर किसी को नही मिलता है. Research से पता चला है की आज कल के generation मे ब्रेकअप “चीटिंग” के कारण ही होता है. तो अगर आपको लगता है की आपका बॉयफ्रेंड आपको चीट कर रहा है तो माफ़ करने की कोई गुंजाईस ही नही होती है. आप हमे एक बात बताए की इसमे क्या guarantee है की माफ़ करने के बाद फिर वो ऐसा ना करे. ऐसे टाइम पर आपके पास बेस्ट तरीका है उससे ब्रेकअप लेना का.
सबसे पहले उसकी जासूसी करे की वो किस लड़की के लिए आपसे चीट कर रहा है, उसका फोन पर chat देखे या उसे कही रंगे हाथो पकड़ ले या उसकी snap ले सबुत के तौर पर. इन सब सबूतो से आप उससे ब्रेकअप करने मे कामयाब हो सकते हो.
2. Respect ना करे
कई रिलेशनशिप मे देखा गया है की बॉयफ्रेंड तू तडाक कर के अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता है. सबसे पहले बात की, ऐसा रिलेशन रखना ही क्यों है जिसमे आपकी respect ही ना हो. ऐसे मे तो आपको separate ही रहना बेटर है. आज तू तडाक पर है कल मार पीट करेगा. तो ये सबसे बेस्ट चान्स है आपके पास उससे ब्रेकअप लेना का.
3. प्यार ना करना
ऐसा भी होता है की स्टार्टिंग मे प्यार बहुत होता है पर जेसे जेसे रिलेशनशिप को काफ़ी टाइम हो जाता है तो प्यार मे कमी सी आजाती है. इसके पीछे बहुत से रीज़न हो सकते है :-
- हो सकता है की वो काम मे बहुत बिज़ी रहता होगा.
- हर टाइम प्यार तो नही किया जा सकता तो इस कारण आपको लगता होगा.
- क्या पता वो किसी दूसरी लड़की के चक्कर मे हो, तो आपको लगता हो की वो आपसे प्यार नही करता है.
इसके अलावा भी बहुत से कारण हो सकते है, इसके बारे मे आपको ही पता करना होगा की एसा क्या है की वो आपसे प्यार नही करता है. उसके साथ बैठे और उससे बात करे या उसकी जासूसी करना स्टार्ट कर दे. जासूसी से आपको अपने आप पता लग जाएगा की रीज़न क्या है.
4. दूरी के कारण
बहुत से ऐसे कपल भी होते है जिनकी long distance relationship होती है, ऐसे मे ट्रस्ट करना बहुत मुस्किल हो जाता. Long distance relationship मे dout 2नो साइड से रहता है पर फिर भी वो अपने रिलेशनशिप को continue करते है. आप एक बात बताए की लोंग डिस्टेन्स रिलेशनशिप रखना की क्यों है जब रोज का मिलना ही ना हो. एसा नही है की लोंग डिस्टेन्स रिलेशनशिप सक्सेस नही होती है पर फिर भी मन मे dout तो रहता ही है.
5. आपको लगता है ये सब ठीक नही है?
इस समय में बिना कुछ ज्यादा सोचे समझे लोग संबंध यानि relationship में पड़ जाते है. और कुछ समय बीत जाने के बाद उनको समझ में आता है कि नही उनको ऐसा नही करना चाहिए. या फिर मैं उसके साथ अपना जिंदगी नही बिता सकती. ये भी एक कारण होता है ब्रेकअप करने का.
6. आपका साथी वैसा नही है जैसा आप सोचते हो?
Relationship में रहने पर कभी जब आपको लगता है कि आपका साथी अच्छा लड़का या लड़की नही है तो आप सोचते हो कि इस गलत इंसान के साथ मैं अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती तो आपको उससे ब्रेकअप करना ही पड़ेगा.
7. आपका बॉयफ्रेंड आपको हमेशा इग्नोर करता हो?
जब आपका बी बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर करने लगे तो समझ लेना ज़रूर कुछ गड़बड़ है. और जब आपको पता लगता है वो किसी और के साथ relationship में हो तो आप एकदम से टूट जाते हो. उस समय आपको उससे ब्रेकअप करना ही होगा.
8. अब आपको वो पसंद नही है
शुरू-शुरू में आपको बहुत attraction होता है और आप अपने बॉयफ्रेंड का proposal accept करके relationship में रहते हो, पर जैसे ही आपका दिमाग का विकास होता है वैसे ही आपकी सोच भी बदलने लगती है और जब आप इस प्यार के attraction से बाहर आते हो तो आपको लगता है इस लड़कों को मैने कैसे अपना बॉयफ्रेंड बना लिया तो आप उससे ब्रेकअप के बारे में सोचते हो
ऐसे ही सभी लड़कियों के पास अपना अपना कारण है ब्रेकअप करने का. तो अगर आप सोचते है की आप उन्हें बिना hurt किए उससे ब्रेकअप करना चाहती हो तो मैं यहाँ आपको कुछ स्पेशल उपाय के बारे में बता रहा हूँ. और इन उपाय को फॉलो करके आप अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करोगे तो उसको उतना hurt नही होगा.
उन सभी लड़कियों से request करता हूँ कि आप कभी भी अपने बॉयफ्रेंड जिसकी कोई गलती ना हो और ना ही कोई वजह हो ब्रेकअप कि और बस आपको ये लगता है कि ये सब आपके लिए अच्छा नही है और आप ब्रेकअप करना चाहती है तो आप अपने बॉयफ्रेंड को कभी भी सीधे ब्रेकअप बोल कर hurt मत करना.
ब्रेकअप करना लेकिन उसको ब्रेकअप का कारण समझा देना ताकि उसको ज्यादा hurt ना हो. नही तो वो बहुत डिस्टर्ब हो जाएगा.और depression में चला जाएगा.
इस जिंदगी में जब कोई अपने बारे में ही सोचता है उसको अपने उस साथी के बारे में कुछ नही सोचते की उस पर क्या बीतेगी. इसीलिए प्लीज़ किसी को इतना कभी hurt करना क्योंकि अब भले ही आप उसे पसंद नही करते हो लेकिन वो तो आपसे प्यार करता है, तो उनके प्यार का सम्मान करते हुए उससे indirectly ब्रेकअप करे ताकि वो ज्यादा डिस्टर्ब ना हो.
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कैसे करे | Boyfriend se breakup kaise kare
उपर तो हमने कारण बताए थे पर इस section मे हम आपको बताएँगे की ब्रेकअप कैसे करे. ज़्यादातार कपल फोन पर, chat पर या मिल कर सीधा कह देते है की मुझे ब्रेकअप चाहिए और सीधा चले जाते है. आपको एसा नही करना है, ब्रेकअप करने का अपना एक स्टाइल होते है, जिससे ब्रेकअप भी हो जाए और सामने वाला भी बुरा ना माने और आप बाद मे फ्रेंड की तरह रहे. नीचे हमने ऐसा ही कुछ बताया है इन्हे पढ़े और आज़माये.
1. पहले तैयारी कर ले
किसी भी काम को करने से पहले आपको तैयारी करनी होती है तभी आप उस काम मे कामयाब हो सकते हो. वेसा ही इसमे है, आपको उसे बताना होगा की एसा क्या रीज़न है की आप उससे ब्रेकअप करना चाहते है. सबसे पहले अपने पास सबूत रखे ताकि आप उसे बता सके की ये रीज़न है. इससे होगा क्या की वो आपपर blame नही करेगा और आप easily उससे ब्रेकअप करने मे कामयाब हो जाओगे.
2. कोई शांत जगह चुने
आप उससे ब्रेकअप करना चाहते है ये बताने के लिए सबसे पहले एक शांत जगह चुने, जहा पर आप उसे ये बात बता सके ताकि अगर conversation loud हो जाये तो आपकी बातो को कोई और सुन ना पाये. अब भीड़ भाड़ वाले इलाक़े मे आप या आपका बॉयफ्रेंड रोते हुए अच्छा थोड़ी लगेगा.
3. सीधा बात करे
ब्रेकअप के लिए कहना हमेशा से ही मुस्किल रहा है इसलिए कई लड़किया स्टार्टिंग घुमा फिरा के करती है. अगर आप भी यही सोच रही है तो एसा ना करे. जेसे ही आप उससे मिले तो अपनी बात उसके सामने रख दे की आपने उसे यहा पर क्यों बुलाया है. माना की उसे धक्का लगेगा पर ये कहने के लिए वजह भी तो वही है. अगर वो ब्रेकअप के लिए रीज़न पूछे तो उसे सबूत दिखा दे. वो अपने आप ही सारी बाते समझ लेगा.
4. अपनी ग़लती माने
याद रखे की पूरी ग़लती उसपे ना थोपे, ऐसे मे वो बहुत guilty feel करेगा. उससे कहो की, “हा मुझसे ही कही ग़लती हो गयी होगी, तभी तुमने मेरे साथ एसा किया है”. अपने आप को कोसो, इससे होगा क्या की अगर वो गुस्से मे होगा तो एक पल के लिए शांत हो जाएगा और आपकी बात आराम से सुनेगा. ये सबसे बेस्ट तरीका है अगर आपको ब्रेकअप ईज़िली चाहिए तो.
5. सीधा “ना” कहे
हो सकता है की वो माफी माँगे या आपके सामने रोये, पर आप अपने बात पर अटल रहे. काफ़ी मामलो मे एसा पाया गया है की अगर सामने वाला फोर्स करे की, “एसा आगे से नही होगा” तो आप ईज़िली उसे माफ़ कर देते हो. अगर आपने सोच रखा है की बस अब ब्रेकअप ही चाहिए तो उसकी एक ना सुने और उसे बोले की, “अब मैं ये रीलेशन रखना नही चाहती हू, हम फ्रेंड रह सकते है” और वहा से चली जाए. अगर वो फ्रेंड बनता है तो ठीक नही तो आप अपने रास्ते और वो अपने रास्ते.
6. अगर वो अच्छा लड़का है तो
आप उससे अच्छे से बात करके ब्रेकअप बोलो और कह दो अगर दोस्त बनकर रहना चाहते हो. अगर नही मानता है. तो सबसे पहले आप उसे अपने सारे सोशियल साइट्स से ब्लाक कर दीजिये. वो लड़का अपने आप ही ठीक हो जाएगा. और हाँ आप कभी भी उसके सामने मत जाना नही तो वो बहुत परेशान होगा.
7. अगर वो अच्छा लड़का नहीं है तो
अगर आप जिस लड़के के साथ affair में हो वो एक अच्छा लड़का नही है, अगर आपको पता चल जाए तो आप उससे ब्रेकअप डाइरेक्ट करो. और उससे सारे contact ख़त्म कर लो. और उसके बारे में सोचों ही मत उससे बेहतर और चाहने वाले आपको मिल जाएँगे. और अगर आप अभी पढ़ाई करती हो तो अपने पढ़ाई पर ध्यान लगाओ. ये समय आपका अपने गोल को अचीव करने का है.
तो ये थे कुछ उपाय कैसे ब्रेकअप करे और हमेशा याद रखना किसी से भी affair में होने से पहले सोच लेना की क्या ये आपके लिए अच्छा है की नही. नही तो आप लोग फिर किसी का दिल तोड़ दोगे और अपना जिंदगी तो खराब करोगी ही. इसीलिए कुछ भी करने से पहले हज़ार बार सोच लेना.