प्रेमी (Boyfriend) को देने के लिए Sad Love Letter

Hello my dear जान! कैसे हो, मुझे पता था कि सभी लड़के एक जैसे होते है, पर जब मैने तुमसे मोहब्बत की तब मैने जाना की तुम दुसरे लड़कों से अलग हो. पर तुमने ये साबित कर दिया की तुम भी वैसे ही हो जैसा मैने सोचा नहीं था.

तुमसे मुझे बहुत सारी ख़ुशियाँ मिली जिसके लिए मैं तुम्हें कभी भूल नहीं सकती पर ये भी सच है कि उन सारी ख़ुशियों से बढ़कर तुमने जो गम मुझे दिया है वो मेरे मरने के बाद भी मेरा पीछा नहीं छोड़ेगी. तुमसे जुदाई का गम मैं नहीं सह सकती, पर तुम्हें क्या फर्क पड़ता है. तुमको जो चाहिए था तुम्हें तो मिल गया ना.

Sad love letter

प्रेमी (Boyfriend) को देने के लिए Sad Love Letter

तुमने मेरे भरोसे को तोड़ा है पर गलती मेरी ही है जो तुम पर खुद से ज़्यादा भरोसा कर बैठी. मुझे अपने प्यार पर तब शक हुआ जब तुमने मेरे से contact रखना बंद कर दिया था, तब मुझे लगा था कि तुम busy होंगे इसलिए मुझे समय नहीं दे रहे. पर तुम्हारे समय ना देने की वजह मुझे पता चल गई थी.

एक बार मुझसे कह दिया होता कि मेरी जिंदगी से चले जाओ मैं तुम्हारी बात कभी नहीं टालती, पर तुमने जो मेरे साथ किया है उसके लिए मैं रब से यही दुआ करूँगी की तुम्हें तुम्हारी सपनों की रानी मिल जाए जो तुम्हें मुझसे भी ज़्यादा प्यार करे.

शायद मेरे प्यार में कमी होगी जो तुम मेरे साथ नहीं हो, शायद मैं तुम्हारे लायक नही. पर मुझे ये समझ में नहीं आता कि जब तुमने मुझे propose किया था तब क्या मैं तुम्हारे लायक थी. इस सवाल का जवाब भी मुझे मिल गया तुम्हारी बेवफ़ाई से.

तुमने तो मुझे भुला ही दिया है ना, अब और क्या बाकी रहा कुछ कहने को. किसी का दिल तोड़ना बहुत आसान होता है ना लड़कों के लिए, पर देखना एक दिन ऐसा आएगा जब तुम्हारा भी दिल टूटेगा और तब तुम्हें मेरी याद आएगी. तुम्हारे भी आँखों में किसी के लिए आँसू होंगे.

जो मेरे साथ हुआ वो तुम्हारे साथ भी एक दिन जरूर होगा.

इसे भी पढ़ें-

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *