Boyfriend ko dene ke liye love letter: बॉयफ्रेंड के लिए Love Letter

“Boyfriend ko dene ke liye love letter” मैं जानती हूँ कि ये लव लेटर तुम्हे बहुत अजीब लग रहा होगा पर मैं क्या करू मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था, अपने दिल की बात सामने से तुम्हे कहने की कभी हिम्मत जुटा नहीं पायी. इसीलिए बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर ये love letter लिखकर तुम्हे दे रही हूँ.

बहुत दिनों से तुम्हे कुछ कहना चाह रही थी पर कह नहीं पायी, आज मैं अपने दिल की बात इस लव लेटर में तुम्हे कहने जा रही हूँ. पहली नजर में देखते ही तुमसे प्यार हो गया था पर तुम्हे जाहिर होने नहीं दिया, की कही तुम बुरा न मान जाओ.

बॉयफ्रेंड को देने के लिए Love Letter
Boyfriend ko dene ke liye love letter

मैं हमेशा छुप – छुपकर तुम्हे देखती रहती थी जब तुम college में आते थे तभी मुझे भी क्लास करना अच्छा लगता था जिस दिन तुम नहीं आते थे मुझे क्लास करने का मन भी नहीं करता था मैं college में रूकती भी नहीं थी तुम्हे न देखर मैं घर चली आती थी.

ये भी जाने- लव लेटर कैसे लिखे?

आज जब हम final क्लास में आ गए है तब मुझे तुमसे बिछड़ने का डर लगने लगा है कि अब मैं तुम्हे देख नहीं पाऊँगी, क्योकि मैं यह लव लेटर दू या ना दू तभी भी तुम हमसे दूर जाओगे लेकिन मैं अपने दिल की बात तुम्हे बताना चाहती हूँ.

इसीलिए अपनी दिल की सारी feeling तुम्हे इस letter में शेयर कर रही हूँ. तुम दूर होके भी मेरे पास होते हो जब भी मैं आखे बंद करती हूँ तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है. जब मैं पहली बार तुम्हे देखी थी. वो मेरे जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा था उसे मैं कभी भूल नहीं पाउंगी.

तुम्हे देखने के बाद मेरे मन में उसी वक्त ख्याल आया कि सपनों का राजकुमार मुझे मिल गया है और कोई इच्छा नहीं हो रही थी. मेरे फ्रेंड हमेशा boyfriend के बारे मे पूछती थी कि तुम्हारा boyfriend कौन है मैं इशारे देकर तुम्हे बताती थी.

मेरे friend कहते थे, कि तुम कहा खोयी रहती हो कैसे बताऊ कि तुम्हारे ही ख्यालो में खोयी रहती हूँ. उस पल को मैं हमेशा याद करती हूँ जो पल तुम्हारे साथ बितायी थी. तुम्हारी स्माइल, ऑय कांटेक्ट करना, गुस्सा होना ये तुम्हारी अदा मुझे दिवाना बना देती थी.

जरुर पढ़ें-

मेरे जिंदगी का सबसे बड़ा सपना यही है कि तुम्हारे साथ अपनी सारी जिन्दगी बिताउ, तुमसे कभी जुदा न हो पाऊ. पर अब कॉलेज बंद हो रहा है, कि जिसे मैं अपनी BF बनाना चाहती थी उसे मैं कुछ दिन ही देख पाऊँगी मुझे बहुत डर लगा रहता है.

कुछ अच्छा नहीं लगता है मैं चाहती हूँ कि सिर्फ तुम्हे देखती रहूँ और सारी जिन्दगी ऐसे ही बीत जाए. मुझे यह सोचकर रोना आ जाता है कि तुम हमसे अब दूर हो जाओगे.

मैं तुम्हे सिर्फ देखकर सारी जिंदगी बिता सकती हूँ. हो सके तो मेरे लव लेटर का जवाब देना. तुम्हारे सिवा मैं किसी को भी अपना boyfriend नहीं बना सकती. जो दिल्लगी तुम्हारे साथ लगी है वो दोबारा किसी और के साथ नहीं लगने वाला है.

सलाह –

इस आर्टिकल में हमने आपको बॉयफ्रेंड को देने के लिए Boyfriend ko dene ke liye love letter के बारे में बताये हैं उम्मीद हैं आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा इसके साथ ही इसे शेयर करना न भूले.

Scroll to Top