कल रात 1:43 बजे मेरे ब्लॉग पर पर एक कमेंट आया जिसमे एक लड़की ने मुझे comment किया. उसकी message देख के मुझे इतना बुरा लगा कि मैं कह नही सकता. आप नीचे देखे उसने कैसे मुझसे एक request किया इस कारण मुझे आज ही एक new post देना पड़ा. इसलिए आज का मेरा post boyfriends ignore करे तो क्या करना चाहिए (Boyfriend ignore kare to kya kare) उसी लड़की के लिए है जिसके जरिए मैं उसके जैसी हर लड़की की मदद करना चाहता हूँ. उसने मुझे कहा ,,
SIR मैं आपकी सारे post रोज पढ़ती हूँ. आपकी ज़्यादातर post तो लड़कों के लिए होते है. आपके website में हम जैसे लड़कियों के लिए थोड़े ही post है. आपका हर Tips बहुत ही अच्छे है.
Sir मैं आपसे एक request करती हूँ, आप please मेरे लिए एक post लिखे. और मुझे कुछ ऐसा tips दे ताकि मेरे boyfriend को ठीक कर सकु. बहुत ही रोना आता है मुझे जब वो ignore करता है.
Please sir मेरे लिए ना सही उन सारी लड़कियों के लिए जिस जिस को मेरे जैसी problem है. मैने कई सारी post पढ़ी दूसरे blog पर कोई फायदा नही मिला. इसलिए मेरी यह आपसे request है. अपने अगर मुझे कोई reply नही दिया तो मैं कल हाथ काट के मर जाऊँगी.
सुझाव
लड़कियाँ अपने boyfriend तो बना लेते है. और उस लड़के पर इतना पागल हो जाती है कि अगर एक बार उन दोनो का रिश्ता टूट जाए तो लड़कियाँ मर ही जाती है. अपना हाथ काटने लगती है. यह कहा की बेवकूफी हुई यार? हाथ काटने से क्या आपको कोई फायदा मिलने वाला है? या आपका boyfriends वापस मिलने वाला है? नहीं, कोई फायदा नहीं है कुछ भी करके इससे आप अपनी image छोटा कर रहे हो उसके नज़र में.
मैं तो मानता हूँ कि जिस भी love relationship में अगर किसी को भी अपना हाथ काटने कि नौबत आ जाए तो उस relation को love नहीं कहते है, just fake ,धोखा और कुछ भी नही. अरे लड़कियाँ अगर आप दोनो में कोई भी प्रकार का झगड़ा हुआ है या आपका bf सच में आपसे प्यार करता होगा तो आप दोनो का झगड़ा वो ही मिटाएगा.
मैं अब उस लड़की की problem की बात करता हूँ. आपके bf आपको ignore कर रहा है (boyfriend ignore kar raha hai). मतलब कि वो आपसे रूठा हुआ है, यह तो मुझे पता है शायद आप दोनो में कोई भी प्रकार का झगड़ा हुआ होगा. तो सुनो relationship में झगड़ा, रूठ जाना, उसे मानना यह तो चलता ही रहता है यार. यदि वो आपके कारण रूठा हुआ हो तो उसे मनाओ.
Boyfriend नजरअंदाज करे तो क्या करना चाहिए | Boyfriend ignore kare to kya karna chahiye
Boyfriend ignore क्यो करता है उसका कारण क्या है?
सबसे पहले हम बात करेंगे bf क्यों ignore कर करता है? जहाँ तक मेरा मानना है – अगर आप दोनो में झगड़ा हो जाए और उस झगड़े का कारण आप हो, लेकिन आप इसे स्वीकार नहीं कर रहे हो. ऐसे झगड़ा होता जा रहा हो और फिर वो झगड़ा एक आग का रूप ले चुका हो तब धीरे-धीरे boyfriend में आपकी interest ख़तम होने लगती है. तब जा के वो आपको ignore करने लगता है.
बॉयफ्रेंड इगनोरे करे तो क्या करना चाहिए? ऐसा भी देखा गया है कि जब आपके boyfriend को दूसरी और लड़की पसंद आ जाए, तब वो आपसे पीछा छुड़ाने के लिए आपको ignore करने लगता है, ताकि आप दोनो का relationship टूट जाए. और वो उस लड़की को अपना gf बना सके.
कई मामले में मैने ऐसा भी देखा है कि आपका bf सिर्फ़ आपसे प्यार करता है. वो सिर्फ़ आपके body figure से प्यार करता है.
जब आप दोनो के बीच वो सारी शरीर की हदें (से-क्स) पार हो जाती है. उसके बाद धीरे-धीरे आप पर उसका interest खत्म होता जाता है. क्योंकि वो लड़का आपसे नहीं बल्कि आपके शरीर से प्यार करता है. इसलिए ऐसे लड़के को अपना bf ना ही बनाए तो बेहतर है.
जहाँ बात true love relation की आती है तब boyfriend का रूठ जाना, आपको ignore करने लगना बहुत ही दर्दनाक साबित होने लगता है आपके लिए. पहले जो रात को late night तक जाग के आपसे बातें करता था वो अचानक बंद कर दे तो लड़की के लिए कुछ ज़्यादा ही दर्द feel हो जाते है.
इसलिए आप सबसे पहले उसके ignore करने का कारण जाने. ”क्यो आपका bf आपसे रूठ गया है, आपको ignore कर रहा है“. उसका पता लगाए. पता हो जाने पर उसको कैसे solve करना है उसके बारे मे सोचे. ना कि रोते रहे.
1. झगड़ा आप के कारण हुआ हो तो आप उसे sorry कह दे
यह मत सोचना कि sorry word कहने से आप छोटे हो जाओगे. या फिर आपकी image कम हो जाएगी. ऐसा अगर आप सोचोगे तो आप दोनो कभी भी relationship मे खुश नहीं रह पाओगे. इसलिए अगर आप दोनो मे झगड़ा हुआ हो और उसकी वजह आप हो तो तुरंत उसे sorry कह के बात को ख़तम कर दे.
2. अगर झगड़े का कारण वो है तो उसे समझाए
BF अगर आपसे कुछ कह दे और तब आप गुस्सा हो जाओ तब please उसे ऐसा वैसा मत कह देना जिससे आपका रिश्ता टूटने के कगार पे आ जाए. गुस्सा होना ठीक है. बात ना करना भी ठीक है लेकिन ऐसा वैसा बोल के बात को ज़्यादा बढ़ाना बिल्कुल ठीक नहीं है.
मैं भी एक relationship में हूँ, हम दोनो के बीच भी झगड़ा होते है, लेकिन कुछ ही समय के लिए. इसके बाद या तो मैं sorry कह के बात को खत्म कर देता हूँ. अगर मैं sorry कहने में थोड़ा समय लगता हूँ तो वो मुझे समझाती है. या फिर जानू, sweet heart ऐसा कुछ कह के मुझसे sorry कहवाती है. इसलिए ऐसे आप भी अपने bf को समझाए.
3. ज़्यादा ignore कर रहा हो तो कुछ दिन उससे बात ना करे
Boyfriend अगर ज़्यादा गुस्सा हो. या फिर किसी भी कारण से भी आपको ज़्यादा ignore कर रहा हो तो कुछ दिन उससे बात करना ही बंद कर दे. देखना उसकी असलियत सामने आ जाएगी. सच्चे love करने वाले लड़के कभी भी ज़्यादा time अपने gf से दूर नही रह सकता.
यह बात आप भी अपने मन मे डाल लो. बस कुछ ही दिन मे वो खुद सामने से आपसे contact करेगा. जो हुआ उसे भूल जाने को भी कहेगा.
4. कुछ दिन net connection और phone off कर दे और उससे मिलना भी बंद कर दे
आप कुछ दिन ऐसा करे उससे contact होने वाली सारी चीज़े activities बंद कर दे. True love होने के कारण वो तड़प जाएगा आपसे मिलने को. वो सोचेगा कि कहीं आपको कुछ हो तो नही गया?
5. जैसे भी करके उसके पास एक खबर पहुचाये कि आप दूसरी जगह जाने वाले हो
अपने bf के पास कुछ भी करके social site पे हो या sms, call के जरिए एक message पहुचाये कि आप अब इस जगह से दूसरी जगह जाने वाले हो. वो इस बात को जान के पागल सा हो जाएगा फिर जो हुआ उसे भूल जाओ, i am sorry, i love you please मत जाओ ऐसा मैसेज आएगा उसका.
6. Boyfriend ignore क्यो कर रहा उसका कारण जाने
आपको अगर ये बात जानना है कि आपका bf आपको ignore क्यो कर रहा है तो उसको सिर्फ़ एक दिन follow करे. मगर ध्यान रहे उसको इस बात का पता नन्ही चलना चाहिए कि आप उसको follow कर रहे हो. जैसे भी करके आप अपने कुछ खास friend का भी help ले सकते हो. अब आपको सारी बातें पता चलने लगेगी वो आपको ignore क्यो कर रहा है?
यदि उसे कोई दूसरी लड़की मिल गई है और वो इसलिए आपको ignore कर रहा हो तो उससे face to face बात करे. बिना मतलब के ही अगर वो आपसे रिश्ता तोड़ना चाहता है तो वो जैसा चाहे वैसा ही करे.
मुझे पता है आपको बहुत दर्द होगा लेकिन उसको सबक सिखाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है यार. उससे सारी relation तोड़ दे. क्योंकि जो लड़का का gf होते हुए भी दूसरी लड़की के पीछे भागे वो लड़का future मे भी आपका नही हो सकता और वो किसी का नही हो सकता. बॉयफ्रेंड इगनोरे करे तो क्या करना चाहिए?
7. उसके कारण खुद को दर्द मत पहुचाये
क्या आप ऐसे लड़के के कारण रो रहे हो जो आपको रुला के मज़े से दूसरी लड़की के साथ ऐश कर रहा है? Please उसके लिए रोना बंद करो. Life मे आगे बढ़ो यार.
उसको भूलने की कोशिश करो. हमें पता है यह अभी possible नहीं होगा. लेकिन देखना एक बार उसे भूल जाने के बाद आप धीरे धीरे ठीक हो जाओगे. मेरे life में भी एक बार ऐसा time आया था. मुझे भी बहुत दुःख हुआ था, लेकिन मैंने सब कुछ भुला दिया धीरे-धीरे. अब मेरे पास एक gf है. हमारी relation 5 years से है.
सवाल जवाब
सवाल: बॉयफ्रेंड ने इगनोरे कर दिया है क्या मुझे भी उसे इगनोरे करना चाहिए?
जवाब: अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको इगनोरे कर रहा है तो आपको उनसे इसके बारे में बात करनी चहिये, वजह जानने की कोशिश करें और फिर भी अगर वो आपको इगनोरे करता है तो आप भी उसे इगनोरे करें.
सवाल: मेरी कुछ गलती नहीं फिर भी वो मुझे इगनोरे कर रहा है, ऐसा क्यों?
जवाब: हो सकता है कि वो आपके लिए सही जीवन साथी न हो, क्योंकि अगर वो आपसे सच्चा प्यार करता तो वो कभी आपको इगनोरे नहीं करता. माना कि गलती आपको नहीं है पर आपके बॉयफ्रेंड ने आपको इगनोरे करके सबसे बड़ी गलती की है, इसका उसको कभी न कभी पछतावा जरुर होगा.
सवाल: क्या मुझे नया बॉयफ्रेंड बनाना चाहिए ताकि उसे जलन हो?
जवाब: देखिये आपका बॉयफ्रेंड आपको इगनोरे कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे जलाने के लिए आप दूसरा बॉयफ्रेंड बनायो, अगर आप ऐसा करोगे तो आपके nature ने उंगली उठेगी. ऐसा न करें और ज्यादा से ज्यादा समय अपने दोस्तों के साथ बिताएं, उसे दिखा दें कि आप उसके बिना भी खुश हो.
आज आपने क्या जाना?
आज का हमारा आर्टिकल BF ignore kare to kya karna chahiye? आपको कैसा लगा? अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने सहेलियों और खास कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता हो सके कि आप उन्हें याद कर रहे हो, हो सकता है कि ये आर्टिकल पढने के बाद आपका बॉयफ्रेंड आपके प्यार को समझे. धन्यवाद
- बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कैसे करे? 4 कारण और उपाय
- Boyfriend से Breakup करने के 8 सबसे गलत तरीके
- अपने प्यार को भुलाने के 10 उपाय? Gf/Bf को कैसे भुलाये?
- Boyfriend को मनाने के लिए Love Letter