हर कोई अपने शरीर को आकर्षक बनाना चाहता है और वह बॉडी बनाना चाहता है ताकि वे attractive लगे. इसके लिए वो कई तरह के body banane ki dawa का इस्तेमाल करता है. लेकिन वह सही दवा या तरीके नहीं choose कर पाता है. आज हम कुछ ऐसी दवाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप इस्तेमाल कर अपनी बॉडी बना सकते हैं. ये दवाएं इस्तेमाल करने के दौरान अगर आप कोई कसरत करते हैं या gym जाते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा. एक तरह से कहा जाए तो यहाँ बताए गए सभी Body banane ka powder तभी बेहतर काम करेंगे जब आप इनके सेवन के साथ कसरत भी करते हैं.
बॉडी बनाने वाले पाउडर
हम आपको 6 पाउडर के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बॉडी बना सकते हैं. ये सभी पाउडर उच्च क्वालिटी के हैं तथा हम आप तक इन्हें कड़ी रिसर्च के बाद लाए हैं.
1. Optimum Nutrition 100% Standard Whey Gold protein powder
यह आपके लिए सबसे बेहतर चुनाव होगा. इस पाउडर के हर बार सेवन करने में 24 ग्राम प्रोटीन मिलता है जो आपके पूरे शरीर को प्रोटीन प्रदान कर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है. इस body banane ki dawa ‘या’ Powder को जिम जाने के पहले ही इस्तेमाल करें. आप अगर जिम नहीं जाते हैं तो इसे खाने के बाद कसरत जरूर करें. यह शारीरक कमजोरी को भी दूर करता है और आपके बॉडी को बनाने का काम करता है.
2. BSN Syntha 6 Protein Powder with chocolate flavor
यह body banane ka powder को हमने अपने यूज के बाद इसे दुसरे नम्बर पर categorized किया है. यह बहुत ही ख़ास दवा है जो आसानी से आपके बॉडी को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकता है. इसमें हर सेवन में 22 ग्राम प्रोटीन होता है. इसके साथ यह पाउडर अपने साथ फाइबर के उच्च स्त्रोत लिए रहता है जो आसानी से आपके खाना को पचाने में भी मदद करेगा.
इस दवा को भी आपने जिम के पाहले या फिर कसरत करने के पहले ही इस्तेमाल करना है, जो अपना असर बड़े ही बेहतर ढंग से दिखाएंगा और आपके बॉडी को बनाने में मदद करेगा.
3. Isopure Low Carb whey powder 100% chocolate flavor
बताना चाहेंगे की बॉडी बनाने की यह दवा या पाउडर बहुत कारगर है जो एक महीने में आपकी बॉडी को काफी हद तक सुधार सकती है. body banane ka powder में यह पाउडर बहुत बढ़िया काम करेगा क्यूंकि, जब आप इसका एक बार सेवन करेंगे यह आपके शरीर को लगभग 25 ग्राम प्रोटीन देगा जो शरीर में प्रोटीन की कमी को आसानी से पूरा कर सकेगा. यह आपके शरीर में फैट नहीं बढाता है. बल्कि, यह मसल्स की ग्रोथ करता है जो आसानी से आपके बॉडी को हेल्दी दिखा सकता है.
4. Dymatize Nutrition Elite Whey Protein gain Powder
33.6 ग्राम यह पाउडर खाने से आपके शरीर को लगभग 25 से 26 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है. यह बॉडी बनाने वाला पाउडर बहुत आसानी से आपको कही ऑनलाइन स्टोर में मिल जाएगा. body banane ki dawa में आपके यह को पाउडर आपके शरीरे को पूरी तरह से बदल देगा और आपकी बॉडी काफी तगड़ी नजर आएगी. बस इस पाउडर को आपको कुछ दिनों तक इस्तेमाल करना है.
यह पाउडर भी muscle गेन के लिए है, जो आपके शरीर में खराब फैट स्टोर नहीं करेगी इसलिए बॉडी बनाने की यह दवा आप आसानी से बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. San pure platinum whey 100% pure protein powder
इस पाउडर को उन लोगों को देखकर बनाया गया है जिन्हें कोई स्वाद पसंद होता है तो कोई नहीं! Body banane ki dawa में यह पाउडर कई तरह के फ्लेवर में उतारा गया है, जो स्वाद के साथ काम करता है. यह आपके बॉडी को भरपूर मात्रा में एनर्जी देता है और प्रोटीन की कमी को पूरा करता है. इस पाउडर को आप जिम जाने या कसरत करने के 20 मिनट पहले इस्तेमाल कर सकते है जो वाकई में एक बेहतर प्रदर्शन करेगा और आपकी body को कई गुना ज्यादा मजबूत बना देगा.
San pure platinum whey 100% pure protein powder की एक और ख़ास बात है की यह पाउडर आपके मसल्स के ऊपर ज्यादा फोकस करता है. यानी यह fat नहीं बढ़ता है, बल्कि, यह muscles बढ़ाकर आपके बॉडी को मजबूर बनाता है और इसलिए इसका इस्तेमाल बॉडी बनाने का पाउडर की तरह किया जा सकता है.
6. ON Gold Standard 100% Casein Protein Powder
यह आपके body banane ka powder बॉडी के रोज के कैल्शियम की 60 प्रतिशत जरूरत पूरी कर देता है. इसके साथ इसका एक बार सेवन करने से आपको कम से कम 24 ग्राम protein भी मिल जाता है जो मसल्स ग्रोथ के लिए काफी बेहतर होता है. आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यह body banane ki dawa आपके लिए रामबाण है जो कैल्शियम की कमी भी पूरी करेगा.
Body banane ki tablet, goli, capsule
Body banane ka powder के बारे में तो हमने जान लिया. चलिए अब कुछ बॉडी बनाने की टेबलेट, (body banane ki tablet, goli) के बारे में जानते हैं. ये टेबलेट अगर आप इन दवाओं के साथ इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद साबित होगी. और आपकी बॉडी जल्दी से बढ़ेगी.
1. Methyltestosterone
इस बॉडी बनाने की दवा को शरीर का वजन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भले ही आप ऊपर बताए गए body banane ke powder यूज करते हैं, लेकिन, आपका वजन ही नही है तो बॉडी बन पाना मुश्किल है. इसलिए Methyltestosterone नामक body banane ki tablet को आप जरूर यूज करें.
2. Oxandrolone
यह दवा भी आपके वजन को जल्दी से बढ़ा सकता है. इसे लेने से आपको एक महीने के अंदर ही काफी फर्क नजर आएगा. यह एक स्टेरॉयड है जो बड़ी जल्दी से आपके वजन को आसानी से बढ़ा देगा. हालांकि, आपको इस टेबलेट को खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जो बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
नोट:- वजन बढ़ाने के लिए जो ऊपर बताई गई दो टेबलेट है उनका इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ी समस्या से गुजर सकते हैं. क्योंकि डॉक्टर आपके हेल्थ को देखकर ही डोज तय करेगा. अगर आप खुद से अपना डोज तय कर लेते हैं तो इससे कई गंभीर बीमारियों से गुजरना पड़ सकता है.
- GYM करने के बाद कौन सा POWDER खाना चाहिए?
- घर बैठे 30 दिन में बॉडी कैसे बनाये? पूरी जानकारी
- भूख कैसे बढ़ाये? भूख ना लगे तो क्या करे? 8 उपाय
- Daily Exercise करने के 10 फायदे – सेहत कैसे बनाये