बिना traffic खोये ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर कैसे transfer करे ?

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप अपनी सोच को दुनिया के सामने लाते हो। और ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए ब्लॉगर ब्लॉग से अच्छा कोई और विकल्प नही है। पर ब्लॉगर ब्लॉग कि एक सीमा होती है, आप अपने ब्लॉग को एक limit तक ही edit या modify कर सकते हो। वर्डप्रेस में आप unlimited setting और modification कर सकते हो। वर्डप्रेस हमें ऐसा प्लेटफार्म देती है जहा हम अपनी सोच को वास्तविकता में बदल सकते है।

ये तो साफ़ है कि आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस में transfer करना चाहते हो, लेकिन अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर move करने से पहले कुछ बातों का आपक ख्याल रखना होगा।

वर्डप्रेस का बुनियादी ज्ञान

वर्डप्रेस और ब्लॉगर में बहुत अंतर है अगर आप अचानक अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पे transfer करोगे तो आपको वर्डप्रेस को प्रबंधन करने में बहुत समस्या होगी। इसलिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस के बारे में बुनियादी ज्ञान लेनी होगी। आप YouTube में वर्डप्रेस से संबंधित बुनियादी जानकारी आसानी ले सकते हो।

ब्लॉगर ब्लॉग को कब वर्डप्रेस पर transfer करना चाहिए ?

ब्लॉगर ब्लॉग एक मुफ्त सर्विस है और इसमें आपको कुछ भी pay करने की ज़रूरत नही होती, लेकिन अगर आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस में transfer करना चाहते हो तो आपको एक होस्टिंग प्लान लेना होगा, अगर आपने अपना domain name नही खरीदा है तो इसे भी आपको खरीदना होगा।

ये भी जाने : अपने hosting plan में वर्डप्रेस setup कैसे करे ?

कुल मिलाकर अगर आपके ब्लॉग की earning बहुत ज़्यादा है around 1500 per month तो आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर move करने की सोच सकते हो।

अगर आपके ब्लॉग की earning इतनी नही है कि आप इसे वर्डप्रेस पर manage कर सको तो आपको थोड़ा इन्तेजार करना चाहिए।

अगर आपके रोज के 20000 page-views होते है तो आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर move कर देना चाहिए।

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर move करने के बाद क्या फायदा होगा ?

जैसा की आपको हमने पहले ही कहा कि आपको unlimited setting और modification option मिलते है वर्डप्रेस पे, और इसके अलावा भी आपको बहुत से option मिलते है जो आपको ब्लॉगर में नही मिल सकते। जैसे –

  • वर्डप्रेस SEO friendly है, आप सोचते होंगे की ब्लॉगर गूगल का है तो वो वर्डप्रेस से ज़्यादा SEO friendly होगा। पर ऐसा नही है, आप अपने ब्लॉगर पोस्ट को SEO करने के लिए कुछ भी नही कर सकते, लेकिन वर्डप्रेस में आप अपने पोस्ट को SEO friendly बना सकते हो।
  • जैसे ब्लॉगर ब्लॉग में widgets होते है वैसे ही वर्डप्रेस में plugins होते है। Plugins की सहायता से आप अपने ब्लॉग को extent कर सकते हो।
  • वर्डप्रेस हमारे सोच को वास्तिविकता में बदल सकती है, इसमे सब कुछ है। जो आप सोच भी नही सकते।

ब्लॉगर को वर्डप्रेस पर transfer करने से पहले किन चीज़ो की ज़रूरत होगी ?

वर्डप्रेस मुफ्त है पर इसे run करने के लिए होस्टिंग प्लान की ज़रूरत होती है। मैं Digitalocean को  prefer करता हूँ, क्यूंकि ये आपको बहुत ही कम दर पे cloud hosting देती है और आपका ब्लॉग कभी down नहीं होता। इनका सपोर्ट और सहायता बहुत ही अच्छी है।

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पे migrate कैसे करे ?

ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर move करने के मतलब है कि आपके ब्लॉग में जीतने भी content है (पोस्ट, पेज, कमेंट) उसको वर्डप्रेस पर move करना है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग से आपके सारे content को डाउनलोड करना होगा यानि कि आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग का backup लेना होगा। backup फाइल XML format में होगी जिसमे आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट, पेज, कमेंट और permalink structure होगी। अपने ब्लॉगर ब्लॉग के content का backup लेने के लिए नीचे दिए गये steps को फॉलो करे।

स्टेप : 1

Blogspot Blog ko WordPress par transfer kaise kare ? Hindi me

अपने blogger.com पर लॉग इन करे..
1. अपने blogger dashboard पर Setting पर click करे।
2. इसके बाद Option पर click करे।
3. Back up content पर click करे।
4. फिर Save to your computer पर click करे।

इसके बाद आपके ब्लॉगर ब्लॉग से सरे content डाउनलोड होने लगेंगे, जो कि XML फाइल में होंगे। XML फाइल को डाउनलोड होने में 2-3 मिनट का समय लगता है।

Note : अपने ब्लॉगर ब्लॉग से सभी content को डाउनलोड या फिर backup लेने का मतलब ये नहीं कि आपके ब्लॉग से सभी content delete हो जायेंगे।

स्टेप : 2

अपने WordPress dashboard पर जाये।

Blogspot Blog ko WordPress par transfer kaise kare ? Hindi me

1.Tools पर click करे।
2.Import option पर click करे।
3. Blogger के niche जो option है ” Install Now ” उस पर click करे। जैसे ही आप Install now पर click करोगे Blogger Importer install होना शुरू हो जायेगा।

Blogspot Blog ko WordPress par transfer kaise kare ? Hindi me

Blogger Importer Install होने के बाद Run Importer पर click करे।

Blogspot Blog ko WordPress par transfer kaise kare ? Hindi me

1. आपने अपने ब्लॉगर से जो backup डाउनलोड किआ था उसे Choose File के जरिये select करे।
2. अपने ब्लॉगर ब्लॉग के फाइल को select करने के बाद Upload file and import पर click करे.

इसके बाद आपका ब्लॉगर ब्लॉग का backup file वर्डप्रेस पर upload होना शुरू हो जाएगा, यानि कि आपके ब्लॉगर ब्लॉग के सभी पोस्ट, पेज और कमेंट वर्डप्रेस पर upload होने लगेंगे। इस प्रक्रिया में 5 से 10 मिनट लगता है। Upload complete होने के बाद आपसे author का नाम पूछा जाएगा, आप अपने existing author को select करे।

तो आपने ये सीखा कि कैसे आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर transfer कर सकते है, पर सिर्फ़ अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस कर transfer करना ही काफ़ी नही होता बल्कि ब्लॉग transfer करने के बाद आपको ये सुनिश्चित करना है कि आपके ब्लॉग के सभी traffic सही जगह पर land करे। यानि कि आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors को कोई error show न हो।

Main thing जो आपको करनी बेहद ज़रूरी है ।

ब्लॉगर ब्लॉग का permalink और वर्डप्रेस का permalink बहुत ही अलग होता है। अगर आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस मे transfer कर चुके है तो वर्डप्रेस के अलग permalink की वजह से 404 error नज़र आएँगे।

उदाहरण के लिए : अगर आपके किसी पोस्ट का ब्लॉगर ब्लॉग में URL www.abc.com/2019/07/post.html था तो वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग transfer करने के बाद वो URL www.abc.com/2017/08/post हो जाएगी, अगर कोई आपके पुराने पोस्ट URL के जरिये आपके ब्लॉग पर आता है तो उन्हें 404 error show होगा। यनी कि content not found।

ऐसा इसलिए होगा क्यूंकि वर्डप्रेस पर transfer होने के बाद आपके पोस्ट के सभी URL बदल गए है। और इसी कि वजह से आपके ब्लॉग कि traffic कम होती जाएगी। ऐसा न हो इसके लिए हमे अपने वर्डप्रेस पोस्ट URL structure को ब्लॉगर जैसा बनाना होगा।

ब्लॉगर ब्लॉग और वर्डप्रेस का permalink को same कैसे करे ?

Blogspot Blog ko WordPress par transfer kaise kare ? Hindi me

1. अपने वर्डप्रेस dashboard पर Setting option पर click करे।
2. Permalinks पर lick करे।
3. Custom Structure choose करे।
4. /%year%/%monthnum%/%postname%.html type करे।

/%year%/%monthnum%/%postname%.html

5. Save बटन पर click करे।

Congratulation अब आपने बिना अपने विजिटर खोये अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर transfer कर दिया है।

FAQ

क्या ब्लॉग को transfer करने के बाद ब्लॉगर ब्लॉग को delete करना जरुरी है ?

आपने अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस में transfer कर दिए और अपने ब्लॉग को डिलीट भी नहीं किया तो ऐसे में आपके पास 2 ब्लॉग हुए जिनमे 2 एक ही तरह के content है, यानि कि duplicate content जो कि SEO के लिए अच्छा नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को private कर दें, यानि कि आपके ब्लॉगर ब्लॉग को सिर्फ आप ही देख सकते हो और कोई नहीं।

ब्लॉग को transfer करने के बाद अपने ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट करना अच्छा विकल्प नहीं है, क्यूंकि अगर आपको अपने पोस्ट को cross-check करना है तो वो आप कर सकते हो। इसलिए अपने ब्लॉग को डिलीट करने कि बजाये उसे प्राइवेट ब्लॉग में बदले।

क्या ब्लॉग transfer करने कि जानकारी webmaster tool को देनी होगी ?

हाँ बिलकुल, क्यूंकि आपने अपने ब्लॉगर sitemap जो सभी सर्च इंजन पर सबमिट किया है उसका structure वर्डप्रेस sitemap से अलग होता है। इसलिए आपको अपने सभी webmaster tool (Google, Yahoo, Bing) से अपने ब्लॉगर sitemap को डिलीट करना होगा और वर्डप्रेस sitemap को सबमिट करना होगा।

आप Yoast SEO plugin के जरिये अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का sitemap generate करे और उसे अपने सभी webmaster tool कर सबमिट करे।

कैसे पता चलेगा कि सभी पोस्ट पे traffic सही आ रही है ?

वर्डप्रेस permalink structure को ब्लॉगर के जैसा set करने के बाद आपके सभी पोस्ट URL ब्लॉगर पोस्ट URL जैसे हो जाते है। लेकिन फिर भी आपको अपने ब्लॉग traffic को मॉनिटर करना होगा। अपने ब्लॉग का traffic मॉनिटर करने के लिए analytic tracking code को अपने वर्डप्रेस के <head> पे लगाये।

आप analytic पे Realtime >> Content पे जाये और अपने पोस्ट traffic को मॉनिटर करे। अगर आपको ऐसा लगे कि कोई पोस्ट पे error आ रही है तो तो उस उस पोस्ट URL को check करे और उसे redirection plugin कि मदद से live URL पर redirect करे।

इन सभी steps और guideline को फॉलो करने के बाद आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर transfer होने के साथ साथ traffic loss भी नहीं होगा। हम उम्मीद करते है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके सभी सवालों को सुलझाने में कामयाब हुए होंगे, लेकिन फिर भी अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट जरुर करे। HAPPY BLOGGING

10 thoughts on “बिना traffic खोये ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर कैसे transfer करे ?”

  1. Mai abhi hosting kharid li hai aur mai wordpress me apna blog transfer kr rha hu.. kya aap bta sakte hai ki blog wordpress me transfer krne ke li sabse important plugin kon kon se hai jaisa aapne bataya …. Yoast seo , URL redirection …
    Or transfer krne ke baad kya kya krna pdega ….

  2. But sir mera domain goddady se liya hua hai… Aur hosting hostinger se muze pblm ye hai ki mai domain ko kaise add kru hosting pr…

      1. Bhai me jab blogger se WordPress me migrate karunga tab WordPress ka link alag hoga…

        Aur us link Ko mera blogger wale link se redirect kardiya…

        Uske bad jab me Search console me mera WordPress wala sitemap add karunga to mera neya WordPress link Ko index karega aur rank karega na?
        Aur mera purana blogger wala link bhi ranking Mai hai…

        Use to google Ko lagega copy content hai…
        Aisa na…?

        1. Aap redirection doge to google samajh jayega ki aapka article new permalink pe redirect ho rahi hai, jo ki aapka primary domain name change nahi hota isliye seo se related koi dikkat nahi aati.

    1. अनिल कुमार

      रवि जी क्या पर्मालिंक पोस्ट नेम रखते हुए एरर से बचा जा सकता है?
      क्या रिडक्शन से काम नहीं चल सकता। मेरे ब्लॉग पर 200 पोस्ट हैं, जिनमें 25-30 पोस्ट की रैंकिंग काफी अच्छी है। उसे खोना नहीं चाहता। और पैसा खर्च करके ब्लॉगर वाला लिंक भी नहीं चाहता। 2 ब्लॉग चलाने का सामर्थ भी नहीं है कि नया बनालूँ।

      क्या मेरा कोई इलाज संभव है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top