Blogging को full time career कैसे बनाये?

अगर blogging आपका passion है तो आप अपने passion को profit में बदल सकते हो। आज बहुत से ऐसे blogger है जिन्होंने blogging को अपना full time career बना लिया है और बहुत पैसे भी कमा रहे है। आज हम आपको वो सारी जानकारी देंगे जिससे आप अपने blogging को full time blogging में बदल सकते हो।

Blogging को हमेशा से एक part time work में रखा जाता है लेकिन अगर इसी blogging की वजह से आपकी earning इतनी होने लगे कि आपके बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाए और आपका bank balance improve हो जाए तो blogging को full time career समझना कोई गलत बात नहीं। अगर आप एक student हो, job कर रहे हो या फिर कोई business कर रहे हो और blogging में भी समय दे रहे हो तो blogging आपका part time work में ही count होगा, क्योंकि अगर आप blogging को full time career बना रहे हो तो आपको किसी भी दूसरे काम को समय नहीं देना है।

ऐसे ही अगर आप अपने ब्लॉग में time pass के लिए पोस्ट पब्लिश करते हो, और कल को आपका ब्लॉग इतना popular हो जाता ही कि आपकी earning होने लगे तो आप अपने blogging को full time में बदल सकते हो। आज हम जो आपको बताने जा रहे है उसे जरूर follow करे ताकि blogging का आपका passion को आप full time career में बदल सको।

Blogging को full time career कैसे बनाये?

Career को हमेशा earning के साथ compare किया जाता है, और earning इतनी कि आप बहुत ही आराम से अपनी life spend कर सको। Blogging में आप earning कर सकते हो, और यही वजह है कि बहुत से blogger अपने job से resign करके blogging को अपना full time career बना लेते है। क्योंकि blogging के जरिए आप unlimited income कर सकते हो।

एक ब्लॉग जब success होते है तो उसके साथ-साथ उस ब्लॉग की popularity भी बढ़ जाती है, आप अपने ब्लॉग के जरिए affiliated marketing कर सकते हो, Adsense के जरिए पैसे कमा सकते हो। क्या आप भी एक full time blogger बनना चाहते है? क्या आप भी उन लोगों के लिस्ट में अपना नाम add करना चाहते है जिन्होने blogging को अपना career बना लिया है और खुद earning कर रहे हैं, तो आपको हमारे सुझाव को जरूर follow करना पड़ेगा।

आपका ब्लॉग कैसा है?

आज के date में हर कोई earning के चक्कर में खुद का ब्लॉग बना लेते है, और हर कोई अपने आपको love guru समझ कर अपना एक relationship blog बना रहा है। ये बहुत ही common topic है जिस पर Indian blogger blogging करते है। कोई भी अपना ब्लॉग relationship के उपर बना रहा है, पर क्या आपको पता है कि relationship ब्लॉग पे जो visitors आते है वो कौन है?

ऐसे ब्लॉग को पढ़ने वही लोग आते है जो दुखी होते है, जो अपने रिश्ते से परेसान है। जब ऐसे लोग आपके ब्लॉग में आते है तो आपको क्या लगता है कि आपके ब्लॉग में जो Adsense ad display हो रहे है उस पर वो क्लिक करेंगे? नहीं वो ऐसा नहीं करेंगे, अगर कर भी दिया तो वो कुछ purchase नहीं करेंगे। जिसकी वजह से relationship ब्लॉग की CPC बहुत कम होती है।

अगर किसी ब्लॉग की Adsense CPC बहुत कम होगी तो ब्लॉग owner इतना demotivate  हो जाएगा कि वो blogging से quit करना चाहेगा, और ऐसा होता भी है। Relationship ब्लॉग कभी भी अच्छी CPC हासिल नहीं कर सकती, और आप जब इंटरनेट पे देखोगे तो आपको पता चलेगा कि relationship ब्लॉग बहुत कम है।

अगर आपका ब्लॉग भी ऐसे topic से belong करता है तो आपकी earning भी ऐसे ही होगी, जिसकी वजह से आपको blogging करने में मन नहीं लगेगा, और जिसकी वजह से blogging आपके लिए हमेशा part time ही रह जाएगा।

अगर आप blogging को अपना career बनाना चाहते हो तो ऐसे topic पर ब्लॉग बनाओ जो आपके लिए और आपके ब्लॉग पे आने वाले visitors के लिए profitable हो, जैसे – Technical blog, Health blog, Education blog, career blog etc.  ये बहुत ही जरूरी है कि आपका ब्लॉग किस topic से belong करता है।

आपके ब्लॉग की Traffic कितनी है?

अब आपको पता चल गया होगा कि आपने अगर अपने blogging को full time career में convert करना है तो आपका ब्लॉग कैसा होना चहिये। अगर आपके ब्लॉग पर daily के 1 लाख visitors आते है तो आप daily लगभग 50-100 dollar कमा सकते हो और महीने के 1500-3000 dollar। अगर आइसे INR में बताया जाए तो आप लगभग 1-2 लाख रुपय हर महीने कमा सकते हो। है न ये बहुत बड़ी रकम, अगर आपकी earning इतनी हो जाए तो आप blogging को ही अपना full time career मनोगे।

India में ऐसे बहुत से blogger हैं जो अपने ब्लॉग से हर मिने 10-50 हजार रुपय कमा रहे हैं और उन्होने इसे अपना full time career बना लिया है। अगर आपको अपने ब्लॉग के जरिए अपना career बनाना है तो आपको अपने ब्लॉग के visitors को improve करना होगा, जिसकी वजह से आपकी earning भी improve होगी।

More Traffic = More Earning

लेकिन अपने ब्लॉग की traffic को improve करने के लिए आपको अपने ब्लॉग के content को भी ऐसा बनाना होगा जिससे वो quality content बन सके। हमने अपने पिछले आर्टिकल में quality content के बारे में बताया था। अगर आपने हमारे वो आर्टिकल पढ़ा नहीं किया है तो जरूर पढ़ें – Quality आर्टिकल कैसे लिखे? ताकि आपके ब्लॉग की ranking और quality improve हो और लोग आपके ब्लॉग को पसंद करे।

आपके ब्लॉग की Earning कितनी है?

Ultimately अगर आपको अपने ब्लॉग के जरिए अपना career बनान है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की earning देखनी होगी, अगर आपकी earning इतनी है कि आप बिना किसी समस्या के life spend कर सको तो आप blogging को अपना career बना सकते हो। बहुत से ऐसे blogger है जो सालों से मेहनत कर रहे हैं पर उनकी earning इतनी नहीं है कि वो अपने ब्लॉग को अपना career माने, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होने अपने ब्लॉग का topic ऐसा choose किया है जो उनके लिए profitable नहीं है।

Blogging को career बनाने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखें

जब भी कोई blogging की शुरुआत करता है तो वो उसे part time के हिसाब से ही लेता है, अगर आप student है तो आपको अपनी study को continue रखते हुए blogging करना चाहिए और अगर आप job कर रहे हो तो job के साथ-साथ blogging भी करो।

होता ये है कि जब आपके ब्लॉग से earning आने लगती है तो हम अपने job या study से divert हो जाते है और blogging को career मानने लगते है, जो कि बहुत ही गलत है। अगर आप ऐसा करोगे तो आप एक ही समय में दो जगह ध्यान नहीं दे सकते। आपका job या study में ध्यान नहीं लगेगा।

इसलिए जब भी आप blogging करो उसे part time के हिसाब से treat करो, जब आपके ब्लॉग की earning आपके job से ज़्यादा हो जाए तो आप इसे full time career के हिसाब से ले सकते हो।

उदाहरण के लिए – अगर आप किसी कंपनी में job कर रहे हो और आपके महीने की salary 20 हजार रूपए है, तो आपको साल के 2 लाख 40 हज़ार मिलेंगे। अगर आपने एक ब्लॉग बनाया है जिसकी महीने की कमाई 10 हजार रूपए है तो आपको अपने ब्लॉग को career के हिसाब से नहीं देखना है।

जब आपके ब्लॉग की earning आपके job से कई गुना होने लगे तब आप अपने ब्लॉग को full time दे सकते हो, ताकि भविष्य में आपको कभी guilt न हो कि blogging की वजह से job से resign करना पड़ा।

आपको बहुत से ऐसे लोगो के उदाहरण मिल जाएँगे जो blogging में success होने के साथ-साथ इसे अपना full time career बना लिया है, पर ऐसे लोगो में कभी blogging के साथ-साथ study या job किया था। बाद में उन्होने अपने ब्लॉग को full time दिया। HAPPY BLOGGING

2 thoughts on “Blogging को full time career कैसे बनाये?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top