Blogging करना इतना आसान भी नहीं है

आज से 15 साल पहले (2003) जब Google ने blogger service की शुरुआत की थी तब लोग अपने interest और passion को ब्लॉग के जरिए share करते थे, उस समय competition भी न के बराबर था। लेकिन आज अगर blogging की बात की जाए तो इसमें competition इतना ज्यादा है कि आपके ब्लॉग को famous होने में बहुत साल लग जाते है। पहले के blogger अपने ब्लॉग पर कड़ी मेहनत करते थे लेकिन आज के blogger कड़ी मेहनत के साथ-साथ smart work भी करने लगे है। Blogging करना इतना आसान भी नहीं है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि क्यों blogging करना इतना आसान नहीं है और क्या वजह है जो एक blogger सफल हो पाता है।

Blogging करना इतना आसान भी नहीं है

आज के समय में blogging करने करने की प्रेरणा हमें उस ब्लॉग से मिलती है जिन्होंने अपना earning proof दिया होता है, वो बताते है कि उनका ब्लॉग महीने में कितना earning कर रहा है। Human mentality है कि अगर वो ये सब कर सकते है तो हम क्यों नहीं। हमें successful blog से प्रेरणा मिल जाती है और हम अपना खुद का ब्लॉग बना भी लेते है।

पर क्या सिर्फ़ ब्लॉग बनाना ही काफ़ी है? ब्लॉग को बनाने के बाद उसमें content भी पब्लिश करने होते है। ऐसे content जो unique हो, पर ऐसे content आप कहा से लाओगे? अगर आपके पास writing का talent है तो आप किसी भी विषय पर लिख सकते हो, पर अगर आपका talent ही आपका साथ नहीं दे रहा है तो आप लिख नहीं सकते।

किसी चीज का थोड़ा सा ज्ञान को लेकर आप अपने ब्लॉग का पोस्ट पब्लिश नहीं कर सकते, लेकिन ऐसे बहुत से blogger है तो थोड़े से ज्ञान को लेकर ही अपना ब्लॉग चला रहे है। Blogging information sharing करने का एक best platform है, अगर आप जो जानकारी दे रहे हो वो दूसरे ब्लॉग को compete नहीं कर सकता तो आपका ब्लॉग किसी काम का नहीं।

मुख्य लक्ष्य यही होना चाहिए कि हम ऐसा ब्लॉग बनाएं जिस पर आने वाले visitors को पूरी जानकारी मिले और उन्हे किसी दूसरे ब्लॉग पर जाना न पड़े। ऐसा ब्लॉग इंटरनेट पर बहुत कम ही देखने को मिलते है।

अगर बात की जाए blogging की तो आज के समय में blogging को earning के साथ जोड़ा जाता है और Adsense हमें अपने ब्लॉग के जरिए earning करने की सुविधा देता है।

अगर आपने एक ब्लॉग बना लिया और आप Adsense के लिए apply कर रहे हो तो पहले आप खुद से ये सवाल पूछो कि-

  • आप blogging किस लिए करना चाहते हो?
  • क्या आपको अपने ब्लॉग के जरिए लोगों के दिल पर राज करना है?
  • या फिर अपने ब्लॉग के जरिए सिर्फ़ earning करना है?

अगर आपका जवाब है कि अपने ब्लॉग के जरिए सिर्फ़ earning करना है? तो आप गलत सोचते हो, अगर blogger में अच्छी earning करनी है तो आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors पर ज्यादा ध्यान देना होता है, अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors को उनके सवालों का जवाब ही न मिलता हो तो आपका ब्लॉग किसी काम का नहीं, न ही आप अपने ब्लॉग से अच्छी earning कर सकते हो।

जैसा कि मैंने पहले कहा blogging करने की प्रेरणा हमें किसी दूसरे ब्लॉग से मिलती है जो अच्छी earning कर रहे होते है, और हम जोश-जोश में आकर अपना ब्लॉग भी बना लेते है। पर ब्लॉग पर क्या पोस्ट करना है वो समझ में नहीं आता। ब्लॉग बनाने के बाद हाथ में खुजली होने लगती है कि कैसे अपने ब्लॉग का content को improve करे, और ये खुजली हमें दूसरे ब्लॉग के content को copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए प्रेरित भी करती है।

मेरी सोच ये है कि अगर आपकी सोच इतनी बड़ी नहीं है कि आप खुद से कुछ लिख सको तो आपको blogging नहीं करनी चाहिए।

अब बात आती है कि blogging करना इतना आसान क्यों नहीं है? इसका जवाब बस यही है कि आज जो ज्यादातर लोग ब्लॉग बनाते है वो सिर्फ़ earning पर ध्यान देते है न कि आपने ब्लॉग के content पर। अगर आप अपने ब्लॉग पर ध्यान ही नहीं दोगे तो आपका ब्लॉग सफल कैसे होगा, ब्लॉग पर ऐसे content पब्लिश करोगे जिसे पढ़ने पर लोगों का दिन खराब हो जाए तो आपका ब्लॉग कैसे सफल होगा।

Blogging करने का passion होना चाहिए, किसी दूसरे ब्लॉग से प्रेरणा लेना कोई गलत नहीं है लेकिन अपने खुद के ब्लॉग से प्रेरणा लेना ही एक सफल blogger की निशानी होती है। सभी ब्लॉग को follow करो और अपने ब्लॉग को कुछ ऐसा बनाओ कि दूसरे लोग आपके ब्लॉग को follow करें।

जब मैंने blogging की शुरुआत की थी तो लगभग 3 महीने में मैंने 200 से ज्यादा आर्टिकल पब्लिश किए थे, पर मेरे ब्लॉग का traffic improve ही नहीं हो रहा था, रोजाना के लगभग 300 visitors ही आते थे। मैंने बहुत बार blogging से quit करने का सोचा, पर मुझे जो दूसरे ब्लॉग से प्रेरणा मिली थी वो कभी खत्म नहीं हुई, मेरे अंदर भी वो attitude था कि वो अपने ब्लॉग के जरिए सफलता पा सकते है तो मैं क्यों नहीं।

ये ” मैं क्यों नहीं “, जो sentence है न यही इंसान को success और failure के बीच में रखता है, और यह sentence अगर positive thinking से जुड़ा हो तो आपके ब्लॉग को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

हर ब्लॉग को सफल होने से पहले कुछ संकेत मिलते है, जिसे हम अपने ब्लॉग पर होने वाले comment के जरिए जान सकते है। जब मेरे ब्लॉग पर 3 महीने तक कोई improvement नजर नहीं आई तो एक comment में मेरे energy को boost कर दिए वो comment था ” आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे है, keep it up “। ये comment जब मैने पढ़ा तो मैं समझ गया कि कुछ समय जरूर लगेगा लेकिन मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी।

जिसकी वजह से आज मैं आपके सामने हूं। कभी भी blogging को अपना business के हिसाब से मत लो, नहीं तो आपका ब्लॉग कभी भी उस स्तर पर नहीं जा सकता जिस स्तर तक आपने सपने देखा है।

Blogging करना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि हमारी सोच इसे इतना मुश्किल बना देती है कि हम blogging से quit कर लेते है। Make it simple and every one like your simple attitude. HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 4 Comments

  1. Yadwinder Singh

    रवि जी बहुत अच्छा लगा पढ़कर आपसे इसी प्रकार की प्रेरणा की ज़रूरत होती है। आप बहुत से ब्लॉगर को प्रेरणा देने का काम कर रहे है। Good Work By You । Thanks । सच में ब्लॉगिंग करना कोई आसान काम नहीं है। क्योकि ब्लॉगिंग एक नयी जिंदगी की तरह ही होती है।

    1. Ravi Saw

      Thanks Yadwinder Ji

  2. mahipal Negi

    great sir!! keep sharing your experience

  3. Amit Kumar

    सर आपकी ब्लाग पोस्ट मुझे अन्य ब्लाग से ज्यादा प्रेरणादायक लगती है आप इसी तरह लोगो को प्रेरित करते रहिए।