ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे? पूरी जानकारी हिन्दी में

किसी भी ब्लॉग में कमेंट ही एक ऐसा जरिया है जिससे विजिटर और ब्लॉग author के बिच में communication होती है. ब्लॉग कमेंट के जरिये हम अपने ब्लॉग के विजिटर को response और रिप्लाई करते है. लेकिन ब्लॉगर ब्लॉग में कमेंट का जवाब देने तरीका मुझे थोड़ा confusing लगता है, क्यूंकि कमेंट का जवाब देने के लिए हमे उस पोस्ट पर जाना होता है जिसमे किसी ने कमेंट किया है. और कमेंट का रिप्लाई करना थोड़ा मुस्किल सा लगता है.

अगर आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस में बनाया हुआ है तो आपको ये समस्या का सामना करना नहीं करना पड़ता, क्यूंकि वर्डप्रेस में कमेंट का रिप्लाई करने के लिए पोस्ट में नहीं जाना पड़ता और बहुत ही आसानी से आप कमेंट का रिप्लाई कर सकते हो जिससे समय बचता है. पर ब्लॉगर ब्लॉग में ऐसा नहीं है, कमेंट का रिप्लाई करने के लिए पोस्ट में जाना ही पड़ता है जिससे बहुत समय लगता है. अगर आपके ब्लॉग पर लोगों ने बहुत से कमेंट किये हो तो आपको उसका रिप्लाई करने में बहुत समय लगेगा.

ये तो थी बात कि कमेंट को रिप्लाई करने के लिए पोस्ट में जाना पड़ता है लेकिन अगर हमे अपने कमेंट में कोई लिंक या url add करना है तो उसके लिए भी थोड़ी मुस्किल आती है, क्यूंकि आप जो लिंक कमेंट के जरिये देते हो वो text में नजर आती है जिसे क्लिक नहीं किया जा सकता.

आज हम आपको कुछ कोड के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने ब्लॉग कमेंट में इस्तेमाल करके अपने कमेंट में लिंक add कर सकते हो.

  • वेब होस्टिंग कहा से खारिये ?

बहुत से कमेंट ऐसे भी आते है जिसके बारे में आप पहले से अपने आर्टिकल में लिख चुके होते हो, ऐसे में आपको कमेंट के जरिये बताना होता है कि आर्टिकल पढ़ने के लिए इस पेज पे जाओ और आपको लिंक देनी पड़ती है.

तो दोस्तों चलिए आपको बताते है कि कैसे आप अपने कमेंट में लिंक add कर सकते हो.

ब्लॉगर कमेंट में लिंक जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे ? पूरी जानकारी हिन्दी में

आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि मैंने अपने कमेंट में लिंक का इस्तेमाल किया है. अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो वो उस पेज में चला पायेगा. अगर हम इस कमेंट को कोडिंग के हिसाब से से देखे तो कुछ ऐसा नजर आएगा.

ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे ? पूरी जानकारी हिन्दी में

बस आपको कमेंट बॉक्स में <a href=”URL”>TEXT</a> टाइप करना है.

<a href="URL">TEXT</a>

URL की जगह आप अपना url लिंक डाले.
TEXT की जगह पर आपको अपने हिसाब से लिंक के बारे में कुछ लिखना है..

बस इतना ही करना है, दोस्तों आप भी अपने कमेंट के जरिये लिंक add कर सकते हो, अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को उचित मार्गदर्शन दे सकते हो. दोस्तों ब्लॉगर ब्लॉग में कमेंट का रिप्लाई करना थोड़ा मुस्किल है पर आप कोड को add करके कोई सा भी लिंक अपने कमेंट में add कर सकते हो.

अगर आज का हमारा आर्टिकल आपको उपयोगी लगा तो कमेंट के जरिये जरुर बताये.. HAPPY BLOGGING

20 thoughts on “ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे? पूरी जानकारी हिन्दी में”

    1. aisa isliya hai kyunki aap copy paste karte ho, copy paste karne se traffic improve nahi hoti. behtar yahi hai ki aap khud se likhne ki kosis kare.

  1. Sir ye तरीका blogger commemt box work नहीं करता है ye wordpress me ही work करता है
    Blogger के लिए कोई दूसरा तरीका बताये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *