Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

हमें अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताए था कि कैसे आप अपने blogger पोस्ट के नीचे author profile add करें और आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने author profile को edit कर सकते हो। ये बहुत जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के नीचे author profile लगाओ ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स को पता चल सकते कि आर्टिकल किसने लिखे है और ब्लॉग के साथ-साथ आपको भी लोग जाने।

अगर आप हमारे ब्लॉग के पोस्ट को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हमारे ब्लॉग के हर पोस्ट के लिए author profile है, author profile एक short description होती है जो बताती है कि आर्टिकल का लेखक कौन है और उसने ये ब्लॉग क्यों बनाया है।

Update : हम आने ब्लॉग पे author profile widget इस्तेमाल नहीं करते।

जब आप कोई external theme अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करते हो तो एक default author profile ब्लॉग पोस्ट के नीचे बन जाता है। आप नीचे दिए गये तस्वीर में देख सकते हो कि जब मैने अपने blogger ब्लॉग के लिए external theme इस्तेमाल किया तो मेरे ब्लॉग पोस्ट में एक default author profile create हुआ है जो की theme के बारे में बता रहा है।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा की आप तस्वीर में देख सकते हो कि मैने जो theme अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल किया है उसकी जानकारी author profile में दिख रही है, जिसे edit करना बहुत जरूरी है, ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स को गलतफहमी ना हो।

बहुत से blogger theme में author profile पहले से होते है जो आपके blogger profile का profile picture आपके author profile में दिखाते है और description में अपने theme के बारे में बताते है। आप अपनी author profile picture को बदलने करने के लिए blogger profile picture बदलें और description को edit करने के लिए नीचे के स्टेप्स फॉलो करें।

Blogger Author Profile कैसे Edit करें?

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

Author Profile को edit करने के लिए अपने ब्लॉग के HTML code को edit करना होगा। सबसे पहले Theme >> 3 Dot पर क्लिक करें।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

3 DOT पे क्लिक करते ही एक menu open होगा जहाँ पे आपको Edit HTML पर क्लिक करना है।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

Edit HTML पर क्लिक करते ही आपको अपने ब्लॉग का HTML code नजर आएगा। आपको HTML code में कही भी क्लिक करना है और Ctrl+F दबाना है। Ctrl+F दबाते ही एक सर्च बॉक्स खुलेगा वहां आपको अपने ब्लॉग author profile description सर्च करनी होगी।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा की आप उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते हो जो description दिख रहे है उसे हमें अपने HTML code में सर्च करना है। इसलिए description के पहले 3 शब्द को कॉपी करके उसे HTML code पे सर्च करे।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

सर्च करते ही आपको अपने author profile description नजर आएगा जिसे आप अपने हिसाब से edit कर सकते हो। आप नीचे दिए गये तस्वीर में देख सकते हो कि मैने अपने author profile कैसे लिखा है।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

Author description लिखने के Save theme पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपका Author Profile Edit हो जायेगा।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा की आप जानते हो कि author profile ब्लॉग author के बारे में short description होती है। लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर को आपके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो वो author profile के जरिए नही जान सकते, इसलिए author profile के आखिर में एक लिंक होना जरूरी है ताकि अगर किसी को आपके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो वो उस लिंक पर क्लिक करके आपके बारे में पूरी जानकारी ले सके।

लिंक add करने के लिए आपको सिर्फ़ अपने HTML code में author description के आखिर में एक code को add करना होगा।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

आपको नीचे दिए गए कोड को Author Description के आखिर में add करना है।

<a href="https://www.acchibaat.com">[Know More]</a>

यहाँ आको https://www.acchibaat.com की जगह about us page का लिंक डालना है। इतना करने के बाद Save theme पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग को चेक करें।

Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों आज आपने जाना कि कैसे आप अपने author profile को modify करके लिंक add कर सकते हो। अगर ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ तो हमें जरूर बताए और अगर इस गाइड को फॉलो करने के दौरान आपको कुछ समस्या हुई तो उसे भी कमेंट के जरिए जरूर बताए। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने –

5 thoughts on “Blogger Author Profile कैसे Edit करे? पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. sir aapki blog bahut bariya hai. mujhe aapki blog read korke kafi kuch sikhne ka mila. aapki likhne ka style dusra blog se different hai.mujhe aapse kuch help chahiye 1. sir mai bhi ek new blog banaya hoo aap check korke bata sekte hai writing skill thik hai ya nahi? 2. aap footer main autho box kaise set kiye ho ? please help me sir

    1. Thanks Sanjay ji
      1. Ish question ka answer humne aapko de diya hai.. Aap hamare ASK QUESTION page par visit karke apne comment ka reply check kare.

      2. Footer me author box lagane ke liye ek HTML code ki jarurat hoti hai , iske bare me hum jald hi ek post likhne wale hai.. So stay in touch

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top