ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?

ब्लॉग को बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल प्रकाशित करने होते है और इसके साथ ही आपको अपने ब्लॉग को monitor करना भी होता है। Monitor करने का मतलब है कि आपके ब्लॉग पर रोजाना कितने विज़िटर्स आता है, और इसे ही ब्लॉग ट्रैफिक कहा जाता है। ट्रैफिक का मतलब होता है विज़िटर और ब्लॉग ट्रैफिक का मतलब होता है कि ब्लॉग पर रोजाना, एक हफ्ते में या एक महीने में कितने विज़िटर्स आते है।

ब्लॉग की ट्रैफिक जान कर हम आपने ब्लॉग की लोकप्रियता की जांच कर सकते है। अगर आपने अपना नया ब्लॉग शुरू किया हुआ है तो आपके ब्लॉग पर काम या फिर एक भी ट्रैफिक नही होगी। जैसे-जैसे आ अपने ब्लॉग पर आर्टिकल प्रकाशित करते जाओगे वैसे-वैसे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ती है।

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?

ब्लॉग ट्रैफिक चेक करने के default option हमें अपने ब्लॉग में ही मिल जाता है। आप अपने ब्लॉग में Stats option पर क्लिक करके देख सकते हो कि आपके ब्लॉग पर कितने विज़िटर्स आए है और कहा से आए है। चलिए इसके बारे में आपको बताते है।

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?
Blogger Stats

अपने Blogger Dashboard में जाए और Stats पर क्लिक करे। Stats पर क्लिक करने पर आपको 4 विकल्प नजर आएँगे।

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?
Stats Option

Overview – अगर आप overview पर क्लिक करते हो तो आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक की समग्र जानकारी मिलेगी।

Posts – यहां आपको पता चलेगा कि आपके ब्लॉग का कौन सा पोस्ट सबसे ज्यादा देखी गई है।

Traffic Source – यहां आपको पता चलेगा कि विज़िटर्स आपके ब्लॉग पर किस के जरिए आते है जैसे – गूगल, सोशियल नेटवर्क, रेफरल, डाइरेक्ट।

Audience – यहां आपको पता चलेगा कि आपके ब्लॉग पर किस देश से विज़िटर्स आते है।

इन चारों विकल्पों के सहायता से आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को monitor कर सकते हो। आइए इन चारों विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Overview

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?
Blogger Overview Option

आप उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते ही कि जब आप Overview पर क्लिक करते हो तो कुछ ऐसा विकल्प नजर आता है। ये आपके ब्लॉग की overall traffic बताती है।

1. यहां आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग की ट्रैफिक चेक कर सकते हो। अगर आपको एक दिन का data चाहिए तो Now पर क्लिक करे, वैसे ही आपको जैसा ट्रैफिक देखना है वैसे अपने हिसाब से यहां सेलेक्ट करे।

2. यहां आपको अपने ब्लॉग की page-views के बारे में पता चलेगा। Page-views मतलब कि आपके ब्लॉग के कितने पेज को देखा गया है।

3. यहां आपको अपने ब्लॉग के traffic source के बारे में पता चलेगा। यहाँ आपको ये clear हो जायेगा कि आपके ब्लॉग पर ज्यादातर visitors कहाँ से आते हैं।

4. यहां आपको अपने ब्लॉग के top pages के बारे में बताया जाता है, ऐसे पेज जिसपर सबसे ज्यादा लोग visit करना पसंद करते हैं।

5. यहाँ आपके ब्लॉग का ट्रैफिक को एक ग्राफ के जरिए दिखाया जाता है।

6. किस देश से visitors आते हैं उसे इस तस्वीर के जरिए बताया जाता है।

तो दोस्तों overview के जरिए आपको अपने ब्लॉग की एक ट्रैफिक से संबंधित overall जानकारी मिलती है। पर आप अपने ब्लॉग पर आने वेल ट्रैफिक data को Posts, Traffic source और Audience के जरिए बहुत ही आसानी से monitor कर सकते हो। चलिए इनके बारे में जानते है।

Posts

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?
Blogger Posts Option

यहां आपको आपके Top Ten पोस्ट के बारे में पता चाहता है जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आती है और सबसे ज्यादा लोग इसी पोस्ट को पढ़ते है। इससे आप आसानी से अपने ब्लॉग के Top Ten पोस्ट को देख सकते हो और उसमे बदलाव करके और भी अच्छा बना सकते हो। अगर आपने अपने ब्लॉग पर कोई पेज बनाया हुआ है तो यहां आपको उसकी भी जानकारी मिलती है कि आपके पेज पर कितने लोगो ने विज़िट किया है।

Traffic Source

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?
Blogger Traffic Source Option

यहां आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स किसके जरिए आपके ब्लॉग पर आते है उसके बारे में पता चलता है। मतलब कि आपको Top Ten referring links और Referring sites के बारे में पता चलता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि आपके ब्लॉग पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक कहा से आ रही है।

Audience

ब्लॉग ट्रैफिक क्या होता है? ब्लॉग ट्रैफिक कैसे चेक करें?
Blogger Audience Option

यहां आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले audience के बारे में पता चलता है कि audience किस देश से है, कोई से ब्राउज़र से आपके ब्लॉग पर आए है और उनका operating system क्या है।

दोस्तों आप अपने ब्लॉग के Stats को क्लिक करके अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को monitor कर सकते हो। पर अपने ब्लॉग की ट्रैफिक पता करने के लिए यहां आपको एक सीमित विकल्प मिलता है, आप ब्लॉग Stats के जरिए ये पता नही लगा सकते कि आपके ब्लॉग पर Live कितने विज़िटर है, कौन किस पेज को देख रहा है, किस देश और राज्य से विज़िटर्स आपके ब्लॉग पर आते है और भी बहुत सी चीजें है जो आप अपने ब्लॉग Stats की सहायता से monitor नही कर सकते।

पर अपने ब्लॉग को monitor करने का और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक जानने का सबसे अच्छा तरीका है Google Analytic. आप Google Analytic के जरिए अपने ब्लॉग की प्रदर्शन और ट्रैफिक monitor कर सकते हो। आपको जो data चाहिए वो Google Analytic आपको बताता है।

मान लीजिए कि आपको एक साल पहले अपने ब्लॉग की ट्रैफिक पता करनी है तो आप क्या करोगे, ब्लॉग Stats के जरिए ये संभव नही है। लेकिन अगर आप Google analytic में अपने ब्लॉग की ट्रैफिक देखना चाहो तो आप ऐसा कर सकते हो। अपने ब्लॉग को monitor करने के लिए Google analytic में आपको बहुत से function मिलते है।

ये तो साफ है कि अगर आपको अपने ब्लॉग को ठीक से monitor और ट्रैफिक देखना है तो आपको Google analytic में अपना अकाउंट बनाना होगा और Google analytic से अपने ब्लॉग को लिंक करना होगा।

अपने ब्लॉग को Google Analytic से लिंक करने के बाद आप आसानी अपने ब्लॉग को monitor कर सकते हो। हम अपने अगले आर्टिकल में आपको बताएँगे कि कैसे अपने ब्लॉग को Google analytic पर monitor करे, दोस्तों अगर आपको हमारी ये आर्टिकल पसंद आई तो हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने-

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 14 Comments

  1. Shahid

    Bhai Auto bloging sahi hota h ya nahi

    1. Ravi Saw

      Blogging karne ka matlab hota hai khud se article likh ke publish karna, agar aap auto blogging karna chahte ho to isay blogging nahi kaha jayega.. Bas aap auto blogging me dusaro ke content ka use karte ho jo ki sahi nahi hai.. Mehnat se kiya gaya kaam kabhi fail nahi hota.. Mera suggestion yaha hai ki aap khud se blogging karo..

  2. maynk

    Sir badiya post likhi aapne and sir aapka theme konsa hai blogger par hair kya ,or pad hai kya or he bhi to kine mai buy hoga pls batayepls msg jarur kre sir mai aapka wait karuga pls sir

    1. Ravi Saw

      Hamara blog WordPress self hosted hai, or hum apne blog me WordPress SuperFast paid theme use karte hai. Aap apne blog me accha theme use karna chahte ho to hamare ye article read kare – Blogger blog ke liye best theme kaha se download kare ?

  3. Southmelearn

    Bro.. bahut badhiya jankari diye hain. Mai WordPress blog ki traffic dekhna chah raha hun . Google analysis se traffic nahi dekh par rah hun . Kya aap koi or tarika bata sakte hain.

    2 — bro.. aapki blog ka fonts bahut badhiya hai kya aap es font ka naam bata sakte hain.

    1. Ravi Saw

      1. thanks bhai. Aap apne mobile analytic app insatall kijiye, aap ish app ke jariye pane blog ki traffic bahut hi aasan ise monitor kar sakte ho.
      2. hum apne blog par Georgia,Times,”Times New Roman”,serif font style use karte hai.

  4. DawooD Ali

    Sir muje ye Jana hai k hum doston KE post par kise visit kar sakten Hain

  5. yogesh

    Hinglish blooging m kitna click pr kitna paisa milta h please btao

  6. Mridual Chowdhary

    Bai bohot hi badhiya post hai apki

  7. mohd shoaib

    nice ??

  8. Niranjan kumar

    Sar agar bade blogger Ban jaenge to qualification ki jarurat Ki dikkat aaegi kya?