Blog post text color कैसे change करते है?

ब्लॉग पोस्ट को stylish बनाने के लिए हम अपने ब्लॉग पोस्ट text color change करते है ताकि ब्लॉग पोस्ट attractive लगे। Blogger.com पर अगर आपने अपना ब्लॉग बनाया है तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का text color change करने का option मिलता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि कैसे अपने ब्लॉग पोस्ट text का color change किया जाता है।

अब आप सोचते होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, ये तो हर blogger को पता है। हाँ आप सही कह रहे हो ये छोटी छोटी बातें सभी bloggers को पता होती है लेकिन जिन्होंने अपना नया ब्लॉग बनाया है उन्हे इसके बारे में पता ही नहीं होता, खासकर जब कोई अपना ब्लॉग WordPress पे बनता है तो उन्हे text color change करने का option नजर ही नहीं आता क्योंकि WordPress में ये option hidden रहता है।

हमने अपने पिछले पोस्ट में आपको बताया था कि ब्लॉग बनाने के बाद New Post कैसे करते है? उस पोस्ट को आप जरूर पढ़े ताकि आपको New Post लिखने के दौरान वो सभी function use कर सको जो ब्लॉग पोस्ट को आकर्षक बनाने का काम करती है।

आज आप जानेंगे कि कैसे Blogger और WordPress ब्लॉग पोस्ट text का color change किया जाता है। तो चलिए सबसे पहले आपको blogger पोस्ट के बारे में बताते है।

Blogger blog post text color कैसे change करते हैं?

Blog post text color कैसे change करते है?

1. आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के जिस text का color change करना है उसे select करे। जैसे आप अगर किसी text को copy करने के दौरान उसे select करते है ठीक वैसे ही आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के text को select करना है।

2. A icon पर क्लिक करें।

3. अब आपको अपने select किए हुए text को जिस color में रखना है उसे select करना है।

बस इतना करते ही आपके ब्लॉग पोस्ट का text color change हो जाएगा। है ना आसान? आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट के text color को अपने हिसाब से change कर सकते हो।

WordPress blog post text color कैसे change करते हैं?

WordPress में पोस्ट लिखने के लिए हम दो तरीकों क इस्तेमाल करते हैं-

  • Classic Editor
  • Block Editor

अगर आप अपने WordPress पोस्ट को लिखने के लिए इन दोनों में से कोई सा भी एक function इस्तेमाल करते हो तो इन दोनों में ही Text Color change करने का option अलग अलग है। तो चलिए सबसे पहले ये जानते हैं कि classic editor के जरिये post text का रंग कैसे बदले।

WordPress Classic Editor के जरिए Text Color कैसे बदले?

Blog post text color कैसे change करते है?

1. Toolbar Toggle icon पर क्लिक करे।
2. आपको जिस text का color change करना है उसे select करे।
3. A icon पर क्लिक करे।
4. आपको जो सा text color चाहिए उसे select करे।

बस इतना करते ही आपने जो text select किया है उसका color change हो जाएगा।

WordPress Block Editor के जरिए Text Color कैसे बदले?

Blog post text color कैसे change करते है?

1. जिस paragraph का text color आपको बदलना है उसको select कीजिए।
2. Color settings पर क्लिक कीजिए।
3. अप text का जो color रखना चाहते हो उसे select कीजिए।
4. आप अपने text का background color भी बदल सकते हो।

इतना करते ही आपके text का color बदल जाएगा, पर इससे पुरे paragraph के text का color बदल जाता है। अगर आप अपने paragraph के पूरे text का color नहीं बदलना चाहते तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिए।

Blog post text color कैसे change करते है?

1. जिस text का color आपको बदलना है उसे select कीजिए।
2. Drop Down Icon पर क्लिक कीजिए।
3. Text Color पर क्लिक कीजिए।
4. जो सा रंग आप अपने text को देना चाहते हो उसे select कीजिए।

बस इतना करते ही आपने जो text select है उसका रंग बदल जायेगा।

Important notes

आप अपने ब्लॉग पोस्ट का text color तो change कर ही सकते हो क्योंकि आपको ऐसा करने का option मिलता है, लेकिन इसी चक्कर में अपने ब्लॉग पोस्ट को इन्द्रधनुष ना बनाए। बहुत से blogger भाई अपने ब्लॉग पोस्ट को इतना रंग-बिरंगा बना देते ही की मानो उन्होंने मेला लगा रखा है। Text color जहा आपके ब्लॉग पोस्ट को impressive और attractive बनाने का काम करता है वहीं आपके ब्लॉग पोस्ट को बेकार भी बना सकता है, इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट text change करने से पहले ये जरूर ध्यान दे कि आप उन्हीं text का color change करो जो आपको लगता है कि सबसे ज्यादा जरूरी है।

आज आपने सीखा कि कैसे ब्लॉग पोस्ट text color change किया जाता है, और हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट text color को change भी करोगे। आप अपने विचार कमेंट के जरिए बताएं और अगर आपको ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई भी जाणारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग्गिंग कैटेगरी को पढ़ना ना भूले। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 6 Comments

  1. Afreen

    nice post sir thank you so much

    1. AcchiBaat

      Thanks Afreen ji

  2. Sabir

    Sir blog post ke text me do lines ke beech me gap kaise kare?
    Please reply sir

  3. Pooja

    Sir me New Blogger Hu, Mujhe Yh Janna ha ki jb me post me text ka color change krke post ko publish krti hu to google search consol ke amp me yh problem aa jati ha ki The tag ‘font’ is disallowed, to please mughe btaye ki me kya Kru?

    1. रवि साव

      Amp use mat kijiye… Ya fir blog theme ke custom setting se agar font color change hoti hai to kijiye.