एक blog को impressive बनाने के लिए हम उसमे image upload करते हैं पर क्या आपको पता है कि आप अपने blog post में video भी upload कर सकते हो या फिर YouTube का कोई भी video डाल सकते हो. आज हम अपने इस article में आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपने blog post में video upload करे? लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिये कि आपने blog post में video upload यानि add करने से क्या क्या फायदा होता है.
Blog post में video add करने के फायदे क्या हैं?
अपने blog post को interactive बनाने के लिए हम उसमे video add कर सकते हैं, ताकि आपके blog post को read करने वाले visitors आपके दिए गए video को देखकर अच्छे से समझ सके कि आप कहना क्या चाहते हो.
मान लीजिये की आपने एक 1000 शब्दों का article लिखा है जिसे read करने में 5 minute का समय लगता है, तो आप अपने article को video के जरिये भी बता सकते हो. और जो आप कहना चाहते हो उसे express करने के लिए video के जरिये काफी आसान हो जाता है, यानि कि जिस article को read करने में 5 minute का समय लगता है उसी आर्टिकल को अगर आप video के जरिये बताते हो तो 2 minute में ही आपका video article बन जाता है. Overall आप अपने video के जरिये अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors का समय बचा रहे हो और यही बात visitors को अच्छी लगती है.
- Bounce rate क्या है और इसे कम कैसे करे?
Visitors आपके blog post को read करने के बाद जब आपके दिए गए video को देखते हैं तो उनके सभी डाउट clear हो जाते हैं. और visitor आपके blog से impress भी हो जाते हैं.
Friends अब आप ये तो समझ गए हो कि अपने blog post में video add करने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी video add करने के कुछ नुकसान भी होते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि blog post में video add करने के क्या-क्या नुकसान हो सकते है.
Blog post में video add करने के नुकसान क्या है?
Blog post में एक text balance होना बहुत जरूरी है, अगर आप लंबी post लिखते हो तो आप अपने blog post में video add कर सकते हैं या फिर अगर आपको लगता है कि आपके जो post लिखा है जिसे बेहतर तरीके से समझाने के लिए video की जरुरत है तो आप अपने blog post में video add कर सकते हो।
वैसा भी अगर आप अपने हर post में video add करने लगोगे तो आपका blog YouTube जैसा लगेगा लगेगा, जो की आपके blog quality पर बुरा असर डालेगा।
Video जहां आपके blog पर आने वाले visitors को user friendly experience देती है वहीं आपके blog का average viewable time कम करने का काम करती है, जैसा की मैंने बताया एक video आपके blog post पर spend होने वाले समय को कम करते है और अगर आप अपने blog के हर post में video add करोगे तो ये आपके blog के लिए ठीक नहीं क्योंकि visitors आपके blog पर ज्यादा देर तक नहीं रुकेंगे.
इसलिए अगर आपको ऐसा लगता है कि बिना video के आपका blog post अधुरा है तो आप अपने blog post में video add जरुर करें, पर ये ध्यान रखें कि आप जो भी video add करो उसमे quality होनी चहिये.
तो अब आपको पता चल गया होगा कि blog post में video add करने के क्या फायदे और क्या नुकसान होता है, अब चलिए आपको बताते हैं कि अपने blog post में video कैसे add किया जाता है.
Blog post में video कैसे upload करे?
अपने blog post में video add करने के लिए Video Icon पर क्लिक करें. अब आपको यहाँ 2 option नजर आयेंगे जिसकी help से आप अपने blog post पे video add कर सकते हो.
- Upload from computer
- YouTube
आइये इन सब के बारे में clearly जाने.
1. Upload from computer
यहां पर आपको video upload करना होता है, video upload करने के लिए Chooses a video to upload पर क्लिक करें. Video upload होने के बाद Select पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका video post में add हो जायेगा.
नोट: आप 100mb से ज्यादा size का video upload नहीं कर सकते. इसलिए जो भी video आप upload करें उसका size 100mb या फिर 100mb से कम होना चाहिए.
लेकिन अगर आपका video 100 mb से ज्यादा size का है तो आप सबसे पहले उस video को अपने YouTube channel में upload करें.
2. YouTube
यहां YouTube के किसी भी video को अपने blog post में add करने का option मिलता है.
1. Uploads: आप जो भी video अपने YouTube channel पर upload किये होंगे वो यहां आपको नजर आएगा.
2. Search: Search पर क्लिक करें.
3. Search पर क्लिक करते ही आपके सामने एक search box नजर आएगा, यहां आपको उस video के बारे में लिखना है जिसे आप अपने blog post में add करना चाहते हो. मैं अपने blog post में funny video add करना चाहते हूं इसलिए मैंने search box में funny video टाइप किया है.
4. टाइप करने के बस search icon पर क्लिक करें.
5. Search icon पर क्लिक करने के बस आपको वो सभी video दिखाए जायेगें जैसा अपने search किया है, बस आपको वो video select करना है जिसे आप अपने blog post में add करना चाहते हो.
6. Select बटन पर क्लिक करें. बस इतना करते ही YouTube video आपके blog post में add हो जाएगी.
निष्कर्ष – Conclusion
अगर आप अपने blog post पे कोई video डालना चाहते हो तो आप directly उसे upload कर सकते हो लेकिन आपके video का size 100 mb या फिर 100 mb से कम का होना चाहिए. अगर आप ऐसे video को अपने blog post पर ad करना चाहते हो जिसकी size 100 mb से ज्यादा है तो सबसे पहले उस video को अपने YouTube channel पर upload करें फिर उसे अपने blog post में add करें.
कभी-कभी हम कुछ ऐसा article लिखते हैं जिसमे एक video की जरुरत होती है, अगर आप भी ऐसे article लिख रहे हो तो अपने article को ओर भी ज्यादा impressive बनाने के लिए आपको एक video की जरुरत होगी. तो आप भी अपने blog post में video अड़ करके उसे ओर भी impressive और beautiful बनाये. HAPPY BLOGGING
ये भी जाने-
appki post bohot aschi hay matlab bohot helpful apki kost she mare ko bohot kuch shikne ko mila hay. Thanks For Sharing.
Thanks 🙂