Blog में title को image के साथ कैसे replace करें?

किसी भी blog या website की पहचान उसके logo से होती है. Logo blog को एक unique look और identity देता है. अगर आप अपने blog को profession blog के list में add करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने blog का एक logo लगाना होता है. ये logo आपके blog के top में display होती है.

आज की blogging guide में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग में Logo लगा सकते हो? (blog me logo kaise lagaye) अगर आपने मन बना लिया है कि मुझे अब blogging करनी है तो आपने अपना ब्लॉग जरुर बना लिया होगा. पर अपने ब्लॉग को professional look देने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक अच्छा सा, सुन्दर सा logo लगाना चहिये.

Blog में title को image के साथ कैसे replace करें?

हर blog का एक title होता है जैसे हमारे blog का title है Blogging smartly

Blog me title ko image ke sath kaise replace kare ?

ये आपके blog कि पहचान होती है, पर अगर आप अपने blog के title को image के साथ replace कर देंगे तो ये आपके blog को एक professional look देगा. और blogging में आपकी एक unique identity बनेगी. आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपने blog के title को image के साथ replace कर सकते हैं (Blog title me image kaise lagaye)..

Blog में title को image के साथ कैसे replace करें?

आपन निचे दिए गए steps को follow करके अपने blog के title को image के साथ easily replace कर सकते हो.

Step : 1

Blog me title ko image ke sath kaise replace kare ?

1. अपने blogger dashboard पर Layout को click करे
2. Logo (header) section में Edit button पर click करे.

Step : 2

Blog me title ko image ke sath kaise replace kare ?

जैसे ही आप Edit button पर click करेंगे एक popup window open होगा.
1. Choose File के जरिये अपने Image select करें.
2. Instead of title and description option को select करें.
3. Save button पर click करें.

Thats its, आपके blog में title replace होकर image आ जाएगी.

Blog me title ko image ke sath kaise replace kare ?

आप भी अपने blog के title को replace करके एक अच्छी सी image upload करें ताकि आपके blog कि एक अलग ही पहचान बन सके. Happy Blogging

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top