Blog की traffic improve करने के लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने social network पर share जरुर करते होंगे, आपने बहुत से social group, page और community को भी join किया होगा। जब भी हम कोई नया पोस्ट publish करते है तो हम उस पोस्ट को अपने social network पर share करते ही है ताकि हमारे नए पोस्ट के बारे में सभी को पता चल सके और social traffic आए।
आपने अपना खुद का ब्लॉग बनाया है तो आपने अपने ब्लॉग से संबंधित social page भी जरुर बनाए होंगे। लेकिन जब तक आपके social page को कोई follow नहीं करता तब तक आपके social page के जरिए आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आती।
मान लीजिए कि आपके social page पे बहुत सारे followers है तो क्या आप अपने ब्लॉग पोस्ट को promote करने के लिए किसी दूसरे के social page या group पे अपना पोस्ट को share करोगे? जब आपके social page पर बहुत सारे followers हो जाते है तो आपको अपने बलों पोस्ट को promote करने के लिए किसी दूसरे के page पर जाना नहीं पड़ता। अब सवाल ये आता है कि अपने social page का followers कैसे improve करे?
इसका जवाब है social follow us widget, आप अपने ब्लॉग में social follow widget लगा कर अपने ब्लॉग के जरिए ही अपने social page के followers improve करने का काम करते हो।
Social Follow Us Widget आपके ब्लॉग के sidebar या फिर footer में show होती है और जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आता है तो वो आपके social page को भी follow कर सकता है।
अगर आपको अपने social page followers improve करना है तो Social Follow Us widget लगाना बहुत अच्छा option है, और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे अपने ब्लॉग में Social Follow Us Widget लगाया जाता है।
आज हम जिस Social Follow Us Widget की बात कर रहे वो नीचे दिए गए widget की तरह नजर आता है। ये design खास कर हमने आपके लिए ही बनाया है। ये widget पूरी तरह responsive है, यानि की हर screen size पर अच्छे से display होती है।
इन widget को आप अपने blogger या फिर WordPress ब्लॉग में लगा सकते हो। इस widget में आपको total 14 social sites add करने का option मिलता है।
- YouTube
- Android App
- Dribbble
- Tumblr
- Stumbleupon
- Flickr
- RSS
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि आज हम जिस widget की बात कर रहे है वो दीखता कैसा है और उसमे कौन-कौन से social site के option है। अब चलिए जानते है की इस widget को कैसे बनाए।
ब्लॉग में Social Follow Us Button कैसे Add करे ?
Friends हम जिस social follow widget की बात कर रहे हैं उसमे 14 social sites add करने के options है। तो ऐसा जरूरी नहीं है की आप सभी 14 sites को अपने widget में add करो। आपको अपने social follow widget में जिस social sites को add करना है बस उसी को add कर सकते हो।
नीचे दिए गए tool के जरिए आप आसानी से अपना खुद का social follow widget create कर सकते हो। बस आपको अपने widget में जिस जिस social site को add करना है उसका link लिखना है और generate code पर क्लिक करके code generate करना है।
Social follow widget code generator tool
Powered By AcchiBaat
Copyright © 2018 All Rights Reserved by Ravi Saw @ AcchiBaat
Code generate करने के बाद आप generate हुए code को copy करे और अपने ब्लॉग पर इस code को widget की तरह इस्तेमाल करे।
Friends हमें जरुर बताएं कि आज हमने जिस social follow widget के बारे में जानकारी दी है वो आपको कैसी लगी और क्या आप हमारे tool के जरिए अपना खुद का social follow us widget बनाने में कामयाब हुए या नहीं। HAPPY BLOGGING