एक नए ब्लॉगर के लिए ये हमेशा confusion रहता है कि वो अपने आर्टिकल कहां पब्लिश करे और कहां अपना page create करे? आज से एक महीने पहले मैंने अपने एक दोस्त को blogging से related basic information दी थी क्योंकि वो अपना ब्लॉग बनाना चाहता था, उसने अपना ब्लॉग create किया और आर्टिकल लिखना शुरू कर दी।
कुछ दिन पहले जब मैं उनसे मिल तो उन्होंने बताया कि उसने अपने ब्लॉग में 50 आर्टिकल पब्लिश किए है पर वो show नहीं हो रहे। जब मैंने उनके ब्लॉग को देखो तो चौंक गया, उसके ब्लॉग में एक भी आर्टिकल नहीं show हो रहे थे, फिर मैंने उनके blogger dashboard को चेक किया तब पाया कि उन्होंने अपने सारे आर्टिकल page में पब्लिश किए हुए थे, जिसकी वजह से उनका कोई भी आर्टिकल ब्लॉग में show नहीं हो रहा था।
आपके साथ भी ऐसा ना हो इसलिए आज मैं आपको clearly बताने जा रहा हूं कि आपको अपना आर्टिकल कहा पोस्ट करना है और कैसे अपने ब्लॉग में page create करना है?
अपने ब्लॉग में कोई भी आर्टिकल publish करने का मतलब होता है कि Post create करना। इसके लिए आपको अपने blogger dashboard में Posts पर क्लिक करना है फिर NEW POST में जाना है। पोस्ट publish करने के बाद आपका पोस्ट अपने आप आपके ब्लॉग पर show होने लगेगा। अब आते है हम अपने main topic पर कि कैसे अपने ब्लॉग में page create करें?
Blog में page कैसे बनाये?
स्टेप – 1
Page create करने के लिए अपने blogger dashboard में Pages पर क्लिक करें, फिर NEW PAGE पर क्लिक करें।
स्टेप – 2
1. Title – यहां आपको अपने पेज में जो भी title लिखना है लिखिए।
2. अपने पेज का content लिखिए।
3. Publish पर क्लिक कीजिये।
इतना करते ही आपका ब्लॉग page create हो जाएगा। Page को create करने के बाद आपने जो page create किया है वो अपने आप आपके ब्लॉग पर show नहीं होता, पर आप अपने page का लिंक अपने menu में या sidebar में लगा सकते हो। आइए जानते है कैसे?
अपने page link को menu bar में कैसे लगाये?
सबसे पहले आपको अपने page का URL (link address) copy करना होगा।
URL copy करने के लिए अपने page के view option में right click करके URL copy करे।
1. Layout पर क्लिक करें।
2. Menu section पर Edit पर क्लिक करें।
3. अपने page का title डाले, मान लीजिये आपने about us का page create किया है तो यहां आपको about us टाइप करना है।
4. यहां आपको अपने page का URL paste करना है।
5. Add link पर क्लिक करें।
6. Save पर क्लिक करें।
अब आप पाने ब्लॉग में live check करके देख सकते हो, आपका blog page का URL menu bar में display हो गया है।
Blog में page create करने से क्या होता है?
जैसा कि आप अपने पोस्ट को New Post के जरिए create करके publish करते हो वैसे ही अगर आपको कोई individual page create करना है तो आपको New page पर क्लिक करना होता है। Page create करने का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को अपने बारे में बताना चाहते हो, या फिर आप उनसे contact करना चाहते हो।
आप page की help से about us, contact us, privacy policy page create कर सकते हो।
कभी भी page और post के बीच में confuse न हो, जो ज़्यादातर नए ब्लॉगर हो जाते है। हमेशा आर्टिकल पोस्ट केरने के लिए Posts>> New post में ही जाए। अगर आपको अपने ब्लॉग क लिए कोई specific page create करना है तो Pages>> New page पर जाए।
अगर आपको post और page से संबंधित डाउट clear हो गया है और अगर आपको हमारी इस आर्टिकल से सहायता मिले है तो कमेंट के जरिए जरूर बताए क्योंकि आपका feedback से ही हमें motivation मिलती है और हम आपके लिए हर दिन कुछ नया विषय लाते है। HAPPY BLOGGING