जब हम किसी ब्लॉग के मालिक (Admin) के साथ संपर्क करना चाहते है तो सबसे पहले उस ब्लॉग के contact us page को visit करते है और उसी के जरिए ब्लॉग admin के साथ संपर्क कर पाते है। वैसे ही अगर हम किसी ब्लॉग के privacy policy के बारे में जानना होता है तो हम उस ब्लॉग की privacy policy page पर visit करते है। Contact us page और privacy policy page किसी भी ब्लॉग की पहचान होती है जिसकी सहायता से कोई भी visitor ब्लॉग के जरिए दी गई services और contact information का इस्तेमाल कर सकता है।
ठीक इसी तरह ब्लॉग में about us page ब्लॉग के बारे में बताती है। एक ब्लॉगर होने के नाते हम अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को welcome करने के लिए हम about us page बनाते है और इसी page के जरिए हम अपनी story और blogging experience visitors के साथ share करते है।
अगर आप भी अपने ब्लॉग के लिए about us page बनाना चाहते हो तो आज का हमारे पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार रहेगी। आज आप जानोगे कि about us page कैसे बनाया जाता है और about us page को कैसे लिखा जाता है।
मैने बहुत से ब्लॉग में देखा है और आपने भी देखा होगा कि उनका about us page में सिर्फ थोड़ी सी जानकारी होती है और वो भी सिर्फ owner के बारे में। अगर आपने भी अपने about us page में सिर्फ अपने बारे में लिखे हो तो ये incomplete about us page है।
मेरा मानना ये है कि about us page किसी भी ब्लॉग की एक परछाईं यानी shadow होती है जो overall ये बताती है कि ब्लॉग बनाने का मकसद क्या है और ब्लॉग किसने और क्यूँ बनाया है।
तो दोस्तों अगर अभी तक आपने अपने ब्लॉग के लिए about us page नही बनाया है तो आज का हमारा post आप पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको वो सभी ideas मिल जाए जिससे आप अपने about us page पर लिख सको जिससे visitors आपके about us page को पढ़ कर प्रेरित हो जाए और आपके ब्लॉग के दीवाने हो जाए। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि about us page कैसे लिखा जाता है।
ब्लॉग के लिए About Us Page कैसे बनाए और About Us Page में क्या लिखे?
About Us Page कैसे लिखा जाता है? About Us Page कैसे बनाये?
About Us page बनाने से पहले आपको about us page का मतलब समझना होगा। About us का मतलब होता है हमारे बारे में, मतलब कि ब्लॉग और owner के बारे में। इसलिए सबसे पहले आपको अपने आपको introduce करना होगा। चलिए आपको step-by-step बताते है कि about us page कैसे लिखा जाता है।
1. अपने बारे में लिखे
जब भी कोई user आपके ब्लॉग के about us पर को पढ़ने के लिए आता है तो सबसे पहले वो ये जानना चाहेगा कि ब्लॉग का जो owner है वो कौन है और क्या करता है। और आपको अपने about us page में सबसे पहले अपने बारे में simple introduction लिखना होगा, ताकि visitor को एक clear idea मिल जाए कि ब्लॉग का owner कौन है और उसकी basic detail क्या है।
यहां आपको अपना नाम, country, education और passion के बारे में लिखना होगा। जब आप अपने visitor के साथ about us page के जरिए interact करते हो तो सबसे पहले आपको अपने बारे में बताना चाहिए ताकि visitor आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सके।
आप किसी भी popular ब्लॉग का about us page पढ़ के देख सकते हो, जब आप उनके about us page को पढ़ोगे तो आप खुद प्रेरित हो जाओगे। वैसे भी about us page blogging करने के लिए ही दूसरे लोगों को प्रेरित करता है। इसलिए आपके ब्लॉग का about us page में सबसे पहले आपको अपने बारे में लिखना है।
2. ब्लॉग क्यूँ बनाया है
Self introduction के बाद आपको अपने visitor को बताना होगा कि आपने अपना ब्लॉग आखिर बनाया क्यूँ है? वैसे भी बहुत से bloggers दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बनाते है, अगर आप भी किसी दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बनाए हो तो आप about us page पर इसे जरुर mention करे।
3. अपने ब्लॉग में किस भाषा का इस्तेमाल करते हो?
आपको अपने visitors को बताना होगा कि आप अपने ब्लॉग में किस भाषा (language) का इस्तेमाल करते हो और क्यों करते हो? जैसा की आप हमारे ब्लॉग को देख सकते हो कि हम अपने ब्लॉग में हिन्दी भाषा का इस्तेमाल करते है, क्योंकि हम हिन्दी भाषा लिखने में comfortable feel करते है और हम हिन्दी में कुछ ऐसा नही लिखते जिसे समझने में कोई समस्या होती है। ऐसे ही आपको अपने about us page में language selection के बारे में describe करना है।
4. आप अपने ब्लॉग में किस विषय पर लेख लिखते हो?
हर ब्लॉग का एक particular main topic होता है और उसी topic से संबंधित articles publish की जाती है। बस आपको अपने visitos को बताना है कि आपने जो ब्लॉग बनाया है उसमे आप किस विषय पर article publish करते हो।
उदाहरण के लिए – आप हमारे ब्लॉग को देख सकते हो, हम अपने ब्लॉग पर सिर्फ blogging से संबंधित ही article publish करते है और हम अपने ब्लॉग की सहायता से उन सभी की मदद करते है जो blogging में success पाना चाहते है।
5. अपना अनुभव share करे
आप कितने सालों से blogging कर रहे हो या फिर आप कैसे blogging में आए इसके बारे में अपने visitors को बताए। Visitors दूसरे लोगों के अनुभव पढ़ना बहुत पसंद करते है और अगर आप अपने about us page में अपने अनुभव share करते हो तो ये आपके about us page पर चार चाँद लगाने का काम करती है।
6. अपने बारे में कुछ व्यक्तिगत जानकारी दीजिए
आप अपने visitors को अपने job, study और lifestyle के बारे में जानकारी दीजिए। वैसे तो blogging करना बहुत ही आसान होता है लेकिन बहुत लोग सोचते है की part time blogging करने के लिए समय कहा से निकाले, ऐसे में अगर आप अपनी personal information अपने visitors के साथ share करोगे तो वो भी आपके about us page से प्रेरित और impress हो जाएँगे।
7. अपना एक अच्छा सा फोटो लगाए
आप अपने About Us page में खुद की तस्वीर जरूर लगाए, क्योंकि अगर कोई आपके बारे में जानना चाहता है तो वो ये जरुर देखना चाहेगा कि ब्लॉग का owner दिखने में कैसे है। इसलिए आपको अपनी एक अच्छी सी photo about us page में जरुर लगानी चाहिए।
8. Visitors को ब्लॉग को subscribe करने के लिए जरुर कहे
जब भी कोई visitor आपके ब्लॉग के about us page को पढ़ता है तो उसके मन में आपके ब्लॉग के बारे में ज्यादा से ज्यादा information gain करने की एक जिज्ञासा होती है, ऐसे में अगर आप अपने visitors को अपने ब्लॉग को subscribe करने के लिए कहते हो तो ब्लॉग subscribe करने के changes काफी बढ़ जाते है। इसलिए अपने visitors को अपने ब्लॉग को subscribe करने के लिए जरुर कहे।
9. अपना social link share करे
हर bloggers अपने social network जैसे – Facebook, twitter, instagram पर जरुर active रहता है, ऐसे में आपको अपने social links अपने about us पर जरुर share करने चाहिए ताकि visitors आपको socially follow कर सके और आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सके।
10. About Us page को simple language में लिखे
Simple language को कोई भी आसानी से समझ जाता है और अगर आप अपने about us page को simple language में लिखते हो तो कोई भी visitors आपके about us page को पढ़ने के दौरान boring feel नही करता। ऐसा जरूरी नही है कि about us page को पढ़ने वाले सभी visitors आपकी technical language को समझ पाएँगे और इसीलिए आपको अपने about us page को simple language में ही लिखना होगा।
निष्कर्ष – Conclusion
हमने आपको जो 10 points बताए है जरूरी नही है कि आप इन सभी 10 points को follow करो, लेकिन आपको एक बात ध्यान में जरुर रखनी है कि आप अपने about us page को ऐसे लिखे कि जैसे आप directly अपने visitors के साथ बात कर रहे हो और visitors आपकी बात सुन रहे है, आपके about us page में एक flow होना चाहिए ताकि जब भी कोई आपके about us page को पढ़े तो वो आखिर तक पढ़े और आपके ब्लॉग से प्रेरित हो जाए।
आपने ये तो सिख लिया कि about us page को कैसे लिखा जाता है, अब चलिए आपको बताते है कि अपने ब्लॉग में about us page कैसे बनाया जाता है।
ब्लॉगर ब्लॉग में About Us Page कैसे बनाये?
1. सबसे पहले अपने ब्लॉगर dashboard में जाए और Pages पर click करे।
2. New page पर click करे।
1. Title में About Us लिखे
2. अपने बारे में और अपने ब्लॉग के बारे में वो सभी बातें लिखे जो आप about us page के जरिए अपने ब्लॉग readers को बताना चाहते हो।
3. Publish Icon पर click करे।
Publish पर click करते ही आपका About us page create हो जाएगा। लेकिन कुछ bloggers अपना About Page बनाने के बाद confuse हो जाते है कि अपने page को ब्लॉग में कैसे show करे, तो चलिए आपको इसके बारे में भी बता देते है।
About Us page को menu bar में कैसे लगाये?
अपने About Us page को menu bar में लगाने से पहले आपको अपने about us page का URL जानना जरूरी है, सबसे पहले आप अपने about us page का URL copy कर लीजिए। अगर आपको नही पता कि कैसे अपने ब्लॉग page के URL को copy की जाती है तो आप नीचे दिए गये guide को follow करे।
1. Pages पर click करने पर आपको अपने ब्लॉग के सभी pages नजर आते है जिसे आपने publish किया है।
2. हमे अपने about us page का URL copy करना है इसलिए आप अपने mouse pointer को about us के ऊपर रखे, जैसे ही आप अपने mouse pointer को about us के ऊपर रखते हो वैसे ही आपको View icon नजर आएगा। बस आपको View icon के ऊपर right click करना है और URL को copy कर लेना है।
1. URL link copy करने के बाद Layout पर click करे।
2. Menu के Edit icon option पर click करे।
1. New Site Name – यहाँ आपको About Us लिखना है।
2. New Site URL – यहाँ पर आपको अपने about us page का URL paste करना है।
3. Add Link पर click करे।
1. Add Link पर click करते ही about us का link create हो जाएगा, आप उपर दिए गये image को देखा सकते हो कि हमे about us का link add किया है।
2. Up और Down arrow कि help से हम About Us का menu location change कर सकते है। जैसा की आप image में देख सकते हो कि about us सबसे पहले दिखाई दे रही है, इसका मतलब ये है में menu bar में about us सबसे पहले नजर आएगी। इसकी location change करने के लिए down arrow पर click करना होगा ताकि ये नीचे आ सके।
3. सब setting हो जाने के बाद Save पर click करे।
अब आप अपने ब्लॉग को visit करके देखे, आपके menu bar में about us page का link add हो गया है।
तो friends आज अपने सिखा —
- About us page कैसे लिखा जाता है?
- About Us Page कैसे बनाया जाता है?
- About us page का URL link कहा से copy करे?
- About us page को menu bar में कैसे लगाये?
और हमे पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा post आपके सभी doubt clear कर चुके होंगे। अगर फिर भी आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप हमें comment जरुर करे ताकि हम आपकी सभी problem solve कर सके। HAPPY Blogging
ये भी जाने-
Sir mere blog ka page mobile me asani se khul jata hai or laptop me whoops that’s an error likh ke aata h plz sir help me.
Theme change kijiye.
Sir मे पहली बार ब्लॉग शुरू कर रहा हूँ मै ज्यादा पढ़ाई भी नही की है किया में ब्लॉगिंग कर सकता हूँ ।मुझे पूरी जानकारी चाहिए। please हैल्प me
Aap hamare blog ke blogging category ko read kare or unhe follow kare.
Hlo sir …!!
Khud ke bare m blog kaise likhe ..!!
Lagta hai aapne bina article read kiye comment kiya hai.