Website se earning kaise kare? Website se paise kaise kamaye? अगर आप अपने ब्लॉग के जरिए पैसे कामना चाहते हो तो आपको पता तो होगा ही की ब्लॉग के जरिए पैसे भी कमाया जा सकता है पर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है। तो दोस्तों आज हम आपके वो सभी doubt clear कर देंगे और आपको बताएँगे कि कैसे आप ब्लॉग के जरिए पैसे कमा सकते हो। आपने Google Adsense के बारे में तो सुना ही होगा और आप Google Adsense के जरिए भी पैसे कमा सकते हो। आज हम आपको Adsense और बाकी सभी तरीकों के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने ब्लॉग के जरिए पैसे कमा सको।
इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहां लोग जानकारी share करते है और इसी दुनिया में आपने अगर एक ब्लॉग बनाया है तो आप को भी पता होगा कि एक ब्लॉग में दुनिया के अलग अलग हिस्सों से लोग आते है और आपके आर्टिकल को पढ़ते है।
अगर एक शब्द में समझा जाए तो आप अपने ब्लॉग के जरिए promotion करके पैसे कमा सकते हो। अब बात आती है कि किसका promotion करें और कौन हमें पैसे देगा? तो चलिए एक छोटी जानकारी आपको देते है कि कैसे आप अपने ब्लॉग के जरिए पैसे कमा सकते हो।
मान लीजिए कि आपने एक ब्लॉग बनाया हुआ है जिसमे रोजाना 10 हजार से भी ज्यादा visitors आते है और आपके ब्लॉग को पढ़ते है। तो आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी विज्ञापन लगा सकते हो जिसे कोई भी interested visitor उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा। अगर मान लेते है कि अगर उस विज्ञापन पर क्लिक करने के आपको पैसे मिलेंगे तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Online earning और ब्लॉग के जरिए earning का एक ही main point है advertisement (विज्ञापन)। आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा के पैसे कमा सकते हो। ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन (ad) लगा के पैसे कमा सकते हो। तो चलिए जानते है उन सभी तरीकों के बारे में।
ब्लॉग के जरिए पैसे कैसे कमाए? ब्लॉग से earning कैसे करें?
1. GOOGLE ADSENSE
अगर आप एक blogger हो तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा, लेकिन अगर आपने नया-नया ब्लॉग बनाया है तो आप ये जान लो कि आज जीतने भी ब्लॉग इंटरनेट पर बन रहे है सिर्फ़ इसी की वजह से बन रहे है। मेरे कहने का मतलब ये है कि Google Adsense के जरिए आप अपने ब्लॉग से earning कर सकते हो। बस आपको अपने ब्लॉग को Google Adsense के लिए approve करवाना होगा।
एक बार आपका ब्लॉग Google Adsense के लिए approve हो गया तो आप Adsense के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगा के पैसे कमा सकते हो। मान लेते हैं कि आपने Google Adsense के लिए अप्लाइ किया और आपका Adsense अकाउंट भी approve भी हो गया। अब आपको Google Adsense का विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाना है और जब कोई उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
है ना बढ़िया? और इसी वजह से ज्यादातर लोग ब्लॉग बनाते है। Google Adsense के जरिए ऐसे भी लोग है जो हर महीने लाखों रुपए कमा रहे है। ब्लॉग के जरिए earning करने का सबसे बेहतर तरीके है Google Adsense।
Adsense में अच्छी earning करने के लिए आपके ब्लॉग पर quality content होने बहुत जरूरी है और Adsense का earning पूरी तरह आपके ब्लॉग के topic (niche) से belong करता है। अगर आपके ब्लॉग का topic technology, health, insurance, review से belong करता है तो आप Adsense से अच्छी earning कर सकते हो। अगर आप Adsense के बारे में clearly जानना चाहते हो तो नीचे दिए गये आर्टिकल को जरूर पढ़े।
- Google Adsense के लिए कब apply करना चाहिए?
- Google Adsense एक महीने में approve कैसे करवाए?
- Insufficient content की वजह से Adsense approve नहीं हो रहा क्या करूँ?
- Google Adsense approval process in Hindi.
- Blog बनाने के बाद Adsense के लिए कब apply करें?
2. AFFILIATED MARKETING
Affiliated marketing का मतलब होता है किसी के product को बेचना। आज हर एक online shopping site अपने खुद का affiliated program चला रहा है क्योंकि उन्हे अपने product की बिक्री को बढ़ाने के लिए promoter की जरूरत होती है। आप अपने ब्लॉग के जरिए उनके products को promote करके भी पैसे कमा सकते हो।
लेकिन सिर्फ़ promote करने पर आपको पैसे नहीं मिलते, आपको उनके product को sell करवाना होता है। हर सेल पर आपको उसका commission मिलता है।
आप online shopping site जैसे amazon, flipkart, snapdeal, ebay में अपना affiliated अकाउंट बनाए। Affiliated अकाउंट बनाने के बाद आपको उनके product को अपने ब्लॉग पर promote करना होगा और जब भी कोई आपके जरिए उनके product को खरीदेगा तो आपको इसका commission मिलेगा।
Affiliated marketing के जरिए आप खूब पैसे कमा सकते हो बस आपको अपने ब्लॉग को समझना होगा कि आपके ब्लॉग के content कैसे है। अगर आपने technology ब्लॉग बनाया है तो आप affiliated marketing के जरिए खूब पैसे कम सकते हो।
Affiliated marketing भी आपके ब्लॉग के niche (topic) के उपर निर्भर करता है अगर आप अपने ब्लॉग के topic को अच्छे से समझते हो और हमेशा quality content पब्लिश करते हो तो आपके ब्लॉग को follow करने वालों की संख्या बहुत होगी और ऐसे में आप अपने ब्लॉग के topic से related affiliated marketing कर के बहुत से पैसे भी कमा सकते हो।
Affiliated marketing करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर ऐसे content पब्लिश करने होते है जिसमे quality होती है। आप reference के लिए नीचे दिए आर्टिकल को भी जरूर पढ़े ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट high quality हो और पोस्ट impressive बन सके।
- High quality article कैसे लिखें?
- Blog post को impressive कैसे बनाए?
- Writing skill कैसे improve करें?
3. DIRECT ADVERTISING
जहां Google Adsense और affiliated marketing के लिए एक medium की जरुरत होती है वही direct advertisement में किसी भी medium की जरूरत नहीं होती। Advertiser directly आपसे संपर्क करेंगे और आपको अपने ब्लॉग पर उनका विज्ञापन लगाना होगा। Direct advertising का फायदा ये होता है कि आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो। आप एक हफ्ते के या फिर एक महीने तक अपने ब्लॉग पर ad display करने के charges ले सकते हो। पर सवाल ये आते है कि direct advertiser कहा से लाए?
Direct advertiser पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर मेहनत करनी होगी। आपको अपने ब्लॉग को लोकप्रिय करना होगा और traffic को improve करना होगा। जब आपका ब्लॉग बहुत लोकप्रिय हो जाए तो आप अपने ब्लॉग पे खुद का विज्ञापन लगा के लोगो को बता सकते हो कि ” for advertisement contact us ” और जो भी interested होगा वो आपसे संपर्क जरूर करेगा।
Direct advertiser को impress करने के लिए आपको अपने ब्लॉग को लोगो में लोकप्रिय करना होगा ताकि advertiser आपसे संपर्क कर सके।
4. खुद का PRODUCT बेच कर
अगर आपका खुद का कोई business है तो आप उसे अपने ब्लॉग के जरिए promote करके भी earning कर सकते हो। ब्लॉग के जरिए आप अपना product बेच सकते हो। ऐसे बहुत से लोग है जो अपने ब्लॉग पर खुद का product बेच कर पैसे कमाते है।
मान लीजिए कि आपको पापड़ बहुत अच्छे से बनाना आता है तो आप अपने ब्लॉग में खुद के बने पापड़ को बेच के पैसे कमा सकते हो। आप अपने खुद के art और craft को भी अपने ब्लॉग के जरिए promote और sell कर सकते हो।
5. EBOOK बेच कर
आप अपने ब्लॉग पर खुद का Ebook create करके भी बेच सकते हो। अगर आपके ब्लॉग की रोजाना traffic ज्यादा है (20 हजार से ज्यादा) तो आपके ब्लॉग को follow बहुत लोग करेंगे और ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग related कोई Ebook sell करोगे तो उसे buy करके read करने वालो की कमी नहीं होगी।
Ebook आप online और offline भी create कर सकते हो और Ebook बनाने के बाद आपको बस अपने ब्लॉग पर इसका विज्ञापन लगाना होगा। आप newsletter के जरिए भी अपने Ebook को promote कर सकते हो।
6. SERVICE PROVIDER
अगर आपका ब्लॉग किसी एक particular niche से belong करता है तो आप अपने उस niche में perfect होंगे, और ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को service provide करने के पैसे ले सकते हो। उदाहरण के लिए – अगर आपके ब्लॉग का niche blogging है तो आप blogging service provide करके पैसे कमा सकते हो।
7. INFOLINK
Infolink का इस्तेमाल करके भी आप अपने ब्लॉग के जरिए पैसा कमा सकते हो। आपको बस Infolink वेबसाइट में जा कर signup करना होगा, अगर आपका Infolink अकाउंट approve हो जाएगा तो आप Infolink के कोड को अपने ब्लॉग पर add कर link ad visible करवा सकते हो। Infolink आपके ब्लॉग के main-main keywords को text ad में convert कर देता है, अगर कोई उस लिंक को क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते है।
पर हम आपको Infolink के जरिए पैसा कमाने का सुझाव नहीं देंगे, क्योंकि Infolink की वजह से आपके ब्लॉग पर traffic loss होता है, आपके visitors सिर्फ़ आपके आर्टिकल के keyword को क्लिक करके आपके ब्लॉग को छोड़ देते है, जिससे आपके visitors loss होता है।
इन टॉप 7 टिप्स के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग के जरिए पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा भी बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जैसे Google Adsense अकाउंट अगर approve नहीं हो रहा तो Adsense का alternative है। पर Adsense is best। अगर एक बार आपका Adsense अकाउंट approve हो जाए तो आपको किसी और तरीके की जरूरत नहीं होती।
एक हिन्दी ब्लॉग के लिए Google Adsense के जरिए पैसा कामना ही मुख्य जरिया होता है, और Google Adsense के जरिए पैसे कामना और उसे हासिल करना भी बहुत आसान है, Adsense हमेशा समय पर पेमेंट करती है।
तो दोस्तों आज का हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर बताएं। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करना ना भूले, ताकि हम आपकी हर समस्या का समाधान कर सके। HAPPY BLOGGING