ब्लॉग या वेबसाइट कहां पर बनाए? Blogger.com क्यों बेहतर है?

जो अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने चाहते है उनके लिए एक आम सवाल है जिसका जवाब वो गूगल पर खोजते है। जब कोई अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहता है तो वो थोड़ा confuse होता है कि कैसे और कहाँ पे ब्लॉग या वेबसाइट बनाया जाए। आज के समय में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो आपको मुफ्त में ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का विकल्प देती है, जैसे कि Blogger.com, wordpress.com, tumblr.com।

अगर आप पहली बार ब्लॉग या वेबसाइट बनाने जा रहे हो तो BLOGGER.COM से बेहतर platform ओर कोई नहीं।

नए ब्लगो के लिए Blogger.com क्यूँ सबसे बेस्ट है?

1. ये मुफ्त है

Blogger.com पर अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बिना पैसा खर्च किए Blogger.com में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। Blogger.com में register करने के लिए सिर्फ आपको gmail account की जरूरत पड़ती है, मतलब कि आप अपने gmail ID और password के जरिए Blogger.com में login कर सकते हो और अपना ब्लॉग या वेबसाइट भी create कर सकते हो।

2. जितने भी सफल ब्लॉगर है वो Blogger.com में ही अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाए थे

आप इंटरनेट पे सर्च करोगे तो आपको पता चलेगा कि भारत के जीतने भी सफल ब्लॉगर है जिन्होंने ब्लॉग्गिंग को अपना व्यवसाय बनाया है उन्होने अपना ब्लॉग या वेबसाइट Blogger.com पर ही बनाया था।

3. Technical knowledge की जरूरत नही पड़ती

Blogger.com में वेबसाइट बनाने के बाद आपको किसी भी technical knowledge की जरूरत नही पड़ेगी, आप बहुत आसानी से अपने आर्टिकल को लिख के पब्लिश कर सकते हो। ये आपको एक सरल सा interface देता है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है।

4. Main Point

अगर आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट से प्रेरित होकर अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सोच रहे हो तो Blogger.com पर ही अपना पहला ब्लॉग या वेबसाइट बनाए, क्योंकि किसी से प्रेरित होकर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने वालो की संख्या लाखों में है और उनमें से 80% लोग ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बाद उस पर कार्य नहीं करते, क्योंकि वो प्रेरणा के चक्कर में तो ब्लॉग या वेबसाइट बना लेते है पर उनको पता ही नही होता कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या लिखे।

ब्लॉग या वेबसाइट बनाना और उसे continue रखना सबके बस की बात नही होती, जो की Blogger.com मुफ्त है आप इस पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर देख सकते हो कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को continue रख पाते हो या नही। अगर भविष्य में आप ब्लॉग्गिंग से quit कर भी लेते हो तो आपका कुछ loss नही होगा लेकिन आप एक अनुभव जरूर मिल जाएगा कि आपसे ब्लॉग्गिंग नही होने वाली।

लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग को continue रखते हो तो आप अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस पर transfer कर सकते हो जिसके लिए आपको एक होस्टिंग प्लान खरीदना पड़ेगा। वर्डप्रेस एक पेशेवर ब्लॉगर के लिए बेस्ट platform है।

नोट : अगर आप इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको पता चलेगा कि वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेस्ट platform है, जो की सच भी है, इसके लिए आपको एक होस्टिंग प्लान खरीदना पड़ेगा। लेकिन अगर आप अपना पहला नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाने जा रहे तो Blogger.com पर ही अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाए।

अब आपको ये तो साफ हो गया होगा कि ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेहतर और मुफ्त platform कौन सा है। अगर आप Blogger.com में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े। ब्लॉगर में अपना फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाए?

लेकिन ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पहले आप अपने आपसे एक सवाल ज़रूर करे कि आप ब्लॉग या वेबसाइट क्यों बनाना चाहते है? इस सवाल का जवाब आपको जानना बेहद ज़रूरी है क्योंकि ज़्यादातर लोग earning करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ज़्यादा कुछ लिख भी नही पाते। आप reference के लिए नीचे दिए गये आर्टिकल को ज़रूर पढ़े ताकि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को लोकप्रिय बना सको।

  1. Blogging करना इतना आसान भी नहीं है
  2. Blogging शुरू करने से पहले रखे कुछ बातों का ख्याल
  3. क्या मोबाइल के जरिये blogging कर सकते है?
  4. Successful blogger कैसे बने?

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा आज का आर्टिकल ब्लॉग या वेबसाइट कहा पर बनाए? आपके लिए helpful होगा। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप कमेंट के जरिए बताए हम आपकी सहायता करेंगे। HAPPY BLOGGING

4 thoughts on “ब्लॉग या वेबसाइट कहां पर बनाए? Blogger.com क्यों बेहतर है?”

  1. Sir mai konsi hosting lu kuch samaj me nahi aaraha hai. sir aap konsi hosting use kate ho mujhe bhi khareedna hai.

    Blogger par custom karne me problem hoti hai isliye wordpress me start karunga. Waiting for your answer.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top