Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?

जब आप अपना पहला ब्लॉग बनाते हो तो कुछ न कुछ गलती जरूर होती ही है, और इन्हीं गलतियों में से एक गलती है कि हम अपने ब्लॉग को उस email ID के जरिए बनाते है जो हमारे पास extra होता है। मैने भी जब अपना पहला ब्लॉग बनाए था तब में भी confuse था कि अपने real वाले email ID से ब्लॉग बनाऊ या फिर कोई दूसरा email ID create करू। उस समय इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी न होने की वजह से और privacy के चलते मैंने अपना दूसरा email ID बनाया और उसके जरिए ब्लॉग create किया।

अपने दूसरे email ID के जरिए ब्लॉग बनाने में कोई दिक्कत तो नहीं होती क्योंकि ब्लॉग तो कोई भी बना सकता है, लेकिन जब हम अपने दोनों email ID को एक के बाद एक access करने लगते है तो थोड़ी परेशानी जरूर होती है।

कई लोग अपना ब्लॉग को किसी लड़की के email के जरिए बनाते है। पहले वो अपना email ID किसी लड़की के नाम से बनाते है फिर उसके जरिए ही अपना ब्लॉग बनाते है। ये सच है कि अगर आप लड़के हो और अगर आप अपने social network पर कोई link share करते हो तो कोई आपके link को like, share और visit नहीं करता। वहीं अगर आपने किसी लड़की के नाम से अपना ब्लॉग बनाया हुआ है और उसे किसी लड़की के नाम से link share करते हो तो ज्यादातर लोग आपके link को like, share, comment और visit करने लगते है। जिसकी वजह से ब्लॉग traffic भी improve होने लगती है।

मुझे याद है जब मैंने blogging की शुरुआत की थी तब कुछ ही महीनों में मैंने 100 से भी ज्यादा पोस्ट पब्लिश किया था, में अपने social site में अपने ब्लॉग पोस्ट को share करता पर social traffic ही नहीं मिलती। एक दिन मैंने किसी लड़की के Facebook profile पर check किया कि उसने अपना एक नया ब्लॉग बनाया है और उसने अपना ब्लॉग link share किया है। जब मैं उनके ब्लॉग को visit करके देखता हूं तो उनके ब्लॉग पर सिर्फ एक ही पोस्ट थी, लेकिन उसी एक पोस्ट में 50 से ज्यादा comment हो चुके थे। तब मैं समझ गया कि अगर कोई लड़की अपने ब्लॉग को social नेटवर्क पर promote करती है तो उसके ब्लॉग पर traffic जैसे भी आ ही जाती है।

अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हो कि किसी लड़की के email ID और profile बना कर अपने ब्लॉग को run किया जाए, तो ऐसा करना सही नहीं है, और अगर आपने किसी fake email ID के जरिए अपना ब्लॉग बनाया है तो आपको अपने ब्लॉग email ID change कर लेना चाहिए।

ब्लॉग बनाने का मतलब ही होता है कि आप खुद अपनी पहचान बनाओ, और fake email ID के जरिए आपकी पहचान नहीं बनती। आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है और आज आप जानेंगे कि blogger ब्लॉग का email ID कैसे change किया जाता है। लेकिन सबसे पहले आप ये जरूर जान लीजिए कि ब्लॉग का email ID change करना क्या जरूरी है?

Blogger Blog का Login Email ID क्यूँ Change करें?

अगर आपने अपने किसी fake ID या फिर अपने किसी extra email ID के जरिए अपना ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपको अपने email ID change कर लेना चाहिए।

उदाहरण के लिए- माना लीजिए कि मेरे पास 3 email ID है

  1. ravi.saw01@gmail.com
  2. ravi.saw02@gmail.com
  3. soniya.sha00@gmail.com

अगर मैं ऊपर दिए गये पहले 2 email के जरिए ब्लॉग बनाता हूं तो इससे कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि दोनों email ID में मेरा नाम show हो रहा है, लेकिन अगर में तीसरे वाले email ID के जरिए अपना ब्लॉग बनाता हूं तो इससे आगे चलकर समस्या हो सकती है, और सबसे बड़ी समस्या है Adsense, जी हाँ अगर आपने अपना ऐसे email ID के जरिए अपना ब्लॉग बनाया हुआ है जिसमे आपका नाम ही नहीं है तो Adsense approval process में problem आ सकती है।

Adsense सिर्फ real email ID को accept करता है। मान लीजिए कि आपका नाम संजय है और आपने सोनिया के नाम से अपना email ID बनाया है और सोनिया email ID के जरिए ब्लॉग भी बनाया है तो, जब आप Adsense के लिए apply करोगे और आपका Adsense अकाउंट approve हो जाएगा तो Adsense आपके address को verify करने के लिए एक letter भेजेगी, जो की आपने अपने fake name के जरिए अपना ब्लॉग बनाया है इसलिए आपके address verification में problem आ जाएगी, और इसी वजह से आपका Adsense account बंद भी हो सकता है।

अपने आपको ज्यादा confuse मत कीजिए और अपने ब्लॉग email ID को अपने real email ID के साथ replace कर दीजिए। ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।

Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे change करें? Blogger Email ID Kaise Badle?

जैसा कि आप सब जानते हो blogger.com Google का ही एक service है जहां हम अपना खुद का ब्लॉग create कर सकते है, जिसके लिए हमें Gmail ID और पासवर्ड की जरूरत होती है। अगर आपने अपना अकाउंट Google में create किया हुआ है तो आप easily अपने ID और पासवर्ड के जरिए blogger.com में sign-in कर सकते हो। लेकिन जब बात आती है blogger.com में email ID change करने की तो बहुत से blogger को ये पता नहीं होता कि कैसे अपने ब्लॉग का email ID change करे।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग का email ID को दूसरे email ID के साथ replace कर सकते हो। तो आइए जानते है।

Blogger Blog का Email ID कैसे Change करें?

स्टेप – 1

Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?

1. Setting पर क्लिक करे।
2. Invite more authors पर क्लिक करे।

स्टेप – 2

Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?

अब आपको वो email ID टाइप करना है जिसे आप अपने original email ID के साथ replace करना चाहते हो। Email ID टाइप करने के बाद SEND पर क्लिक कीजिए। जिस email ID को आपने टाइप किया उस पर एक mail जाएगा। अब आपको अपना mail को check करना है और Invitation को accept करना है।

स्टेप – 3

Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?

Accept Invitation पर क्लिक करने के बाद कुछ process को follow करना पड़ेगा। पूरा process complete होने के बाद जब आप अपने दूसरे ID से blogger.com पर login करोगे तो आप अपने ब्लॉग को access कर सकते हो लेकिन इसकी एक limitation है, जो कि आपने अपने उस email ID को author बनाया है इसलिए आप अपने ब्लॉग को दूसरे email ID से पूरी तरह access नहीं कर सकते।

स्टेप – 4

अब आपको अपने original email ID से अपने blogger.com पर login करे।

Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?

1. Settings पर क्लिक करे।
2. Blog admins and authors पर क्लिक करें।

Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?

1. अपने blog author को Admin बनाये।
2. SAVE पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके ब्लॉग का 2 admin हो जाएगा। अब आप अपने नये वाले email ID से blogger.com पर login करे और Setting >> Blog admins and authors में जाकर पुराने वाले email ID को remove कर दीजिये।

आपका email ID blogger.com से replace हो जाएगा। इस tutorial की सहायता से आप अपने email ID को replace कर सकते हो। अगर आपको अपने ब्लॉग से संबंधित कुछ भी समस्या हो रही है तो हमें जरूर comment के जरिए बताएं ताकि हम आपके सभी problem को solve कर पाए। HAPPY BLOGGING

1 thought on “Blogger ब्लॉग का Email ID (login ID) कैसे Change करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top