Blog बनाने के बाद क्या करे? Hindi smart tips

ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे? ये बहुत ही important question है कि ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे? ब्लॉग बनाने के बाद सभी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि अब क्या करे? आज हम आपको वो सभी बातें बताएंगे जो कि आपको ब्लॉग बनाने के बाद step by step करना चाहिए ताकि आप ब्लॉग्गिंग में सही रास्ते पर चल सके और सफल blogger बने।

मैंने इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो मुझे बहुत से ideas मिले जिसे follow करके आप जरूर confuse हो जाओगे। मैं ये नहीं कहता कि वो ideas गलत है पर मैं ये जरूर कहूंगे कि आपको इंटरनेट पे जो भी ideas मिलेंगे उसे अगर आप step by step follow करोगे तो आप ब्लॉग्गिंग करना ही छोड़ दोगे।

हम आपको confuse नहीं कर रहे, बल्कि आपको ये बता रहे है कि ब्लॉग बनाने के बाद आपको सही मायने में करना क्या चाहिए।

जो लोग blogging में अनुभवी होते है या फिर ब्लॉग के बारे में बुनियादी जानकारी भी रखते है वो सिर्फ़ 2 से 3 मिनट के अंदर ब्लॉग बना लेते है, लेकिन जो लोग पहली बार ब्लॉग बना रहे हैं उन्हे ब्लॉग बनाने में ही इतना समय लग जाता है कि वो confuse हो जाता है कि ब्लॉग तो बन गया अब शुरुआत कहां से करें।

अगर आपकी blogging की शुरुआत अच्छी रही तो आप अपने ब्लॉग को सही से maintain कर सकते हो नहीं तो आप अपने ब्लॉग के look, setting में ही उलझ जाओगे और ब्लॉग बनाने के बाद भी आप कुछ भी सही से नहीं कर पाओगे।

बस आपको ब्लॉग बनाने के बाद कुछ बुनियादी steps follow करना है। आज हम आपको उसी basic steps के बारे में बताएँगे जिसे आप ब्लॉग बनाने के बाद step by step follow करे।

Blog बनाने के बाद क्या करें?

ब्लॉग बनाने के बाद आपको कुछ steps को follow करने होंगे, क्योंकि एक साथ आप अगर सभी steps को follow करोगे तो आप अपने ही ब्लॉग में उलझ जाओगे और सब गड़बड़ हो जाएगा। इसलिए नीचे दिए गये steps को एक के बाद एक follow करें और अच्छे से समझे।

First Step – पोस्ट लिखना यानी अपना ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना

किसी भी ब्लॉग का मुख्य हिस्सा होता है उसका आर्टिकल। ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले आपका काम होगा कि आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखे और पब्लिश करें। किसी भी नए blogger के लिए आर्टिकल लिखना ही सबसे main task होता है। शुरुआत में पोस्ट लिखना और उसे पब्लिश करना थोड़ा मुश्किल सा लगता है इसलिए अपने ब्लॉग पर New Post कैसे करे इसके बारे में हमने पहले ही आपको बताया है आप हमारे उस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

एक उदाहरण के जरिए आप आसानी से समझ सकते हो कि ब्लॉग बनाने के बाद New Post पब्लिश क्यों करना चाहिए। मान लीजिए कि आपने एक घर बनाया है, तो सबसे पहले आप अपने घर में सामान रखोगे और उसके बाद ही आप design करोगे की कौन सा सामान कहां होना चाहिए और आपके घर का look कैसा होगा। ठीक इसी तरह आपको अपने ब्लॉग पर सबसे पहले पोस्ट लिखना होगा, लगभग 10 पोस्ट लिखने के बाद आपको अपने ब्लॉग के design और लुक को बदल सकते हो।

जब तक आपके ब्लॉग में कोई पोस्ट नहीं होगा आप अपने ब्लॉग का look को बदल नहीं सकते, और अपने ब्लॉग का Theme को बदलने से भी आपको clearly कुछ पता नहीं चलेगा।

तो ब्लॉग बनाने के बाद आपका सबसे पहला काम होगा कि अपने ब्लॉग में कम से कम 10 New Post पब्लिश करना। लेकिन पोस्ट करने ही काफ़ी नहीं होता आपको अपने पोस्ट को SEO friendly भी बनाना होता है। SEO friendly बनाने का मतलब होता है कि search engine आपके ब्लॉग पोस्ट में अपने search result में show करे। अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें – ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly कैसे बनाए? आप reference के लिए नीचे दिए गये आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें।

Second Step – Search engine में अपने ब्लॉग को submit करना

अपने ब्लॉग पर 10 New Post पब्लिश करने के बाद आपको अपने ब्लॉग को search engine पर submit करना होता है। ताकि search engine को ये पता चल सके कि आपके ब्लॉग पर किस-किस तरह के आर्टिकल है और उसे वो अपने search result पर show कर सके।

  • अपने blog को search engine पर कैसे submit करें?

बहुत से new blogger अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखने में और अपने ब्लॉग के look design करने में इतना उलझ जाते है कि उन्हें ये पता नहीं होता कि उन्हे अपने ब्लॉग को search engine पर भी submit करना होता है।

आप जो भी पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हो वो आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors के लिए ही होता है, ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग को search engine में submit नहीं करोगे तो आपका ब्लॉग search result में show ही नहीं होगा।

ब्लॉग बनाने के बाद आपको main focus अपने ब्लॉग के New Post पर करना है और जब आप 10 New Post पब्लिश कर लो तो अपने ब्लॉग को search engine पर submit करो। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर जितने भी new blogger होते है वो सिर्फ़ time pass करने के लिए अपना ब्लॉग बना लेते है लेकिन अपने ब्लॉग पर कुछ भी पोस्ट पब्लिश नहीं करते और कुछ तो ऐसे भी होते है जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट तो पब्लिश करते है पर उनको अपने ब्लॉग पर कोई interest नहीं होता। ऐसे में अगर आप शुरुआत में ही अपने ब्लॉग के setting, look और design पर ध्यान दोगे तो आप कुछ भी नहीं कर सकते। इसलिए कम से कम अपने ब्लॉग पर 10 New Post पब्लिश करने के बाद ही अपने ब्लॉग को search engine पर submit करें।

Third Step – Blog theme और layout को बदलना

जैसा की मैंने पहले step में कहां कि बिना ब्लॉग पोस्ट के आप अपने ब्लॉग के look और design को बदल नहीं सकते। जब आपके ब्लॉग पर 10 New Post पब्लिश हो जाए तो आप अपने ब्लॉग के design, जैसे – Theme, layout, logo का design कर सकते हो।

आप इंटरनेट पर सर्च करके देख सकते है कि हमसे ये कहा जाता है कि जब भी आप नया ब्लॉग बनाओ तब उसके बाद आपको अपने Theme और layout को बदलना होता है, लेकिन अगर आप ऐसा करते हो तो आप अपने ब्लॉग का design और layout को change तो कर लोगे लेकिन आप confuse जरूर हो जाओगे।

जब तक आपके ब्लॉग पर कम से कम 10 पोस्ट न हो तब तक आप अपने ब्लॉग को सही से change नहीं कर सकते। इसलिए 10 पोस्ट लिखने के बाद अपने ब्लॉग के look और design को change करे।

NOTE – ये 3 steps बहुत ही simple से नजर आते है लेकिन अगर आप इन स्टेप को ठीक से follow करोगे तो कभी भी आपका ब्लॉग आपको confuse नहीं करेगा। मेरे कहने का मतलब है कि आपको अपने ब्लॉग के layout और look को ध्यान नहीं देना है, सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर New Post करना है।

मैं बहुत से ऐसे लोगो को जानता हूं जिन्होंने अपना नया ब्लॉग बनाया है और वो अपने ब्लॉग के design और look को देख कर ही demotivate हो जाता है, और उनकी expectation जितनी होती है उनका ब्लॉग उस तरह से नहीं दिखाई देता। ऐसे में वो अपने ब्लॉग पोस्ट पर focus करने के बजाय वो अपने ब्लॉग के look पर ज्यादा focus करते है और यही सबसे बड़ी वजह है कि लोग अपने ब्लॉग को ठीक से run नहीं कर पाते।

आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि आपके ब्लॉग की पहचान आपके ब्लॉग के look से नहीं होती बल्कि आपके ब्लॉग के पोस्ट से होती है। आपका ब्लॉग पोस्ट जैसे-जैसे अच्छा होता जाएगा वैसे-वैसे आपके ब्लॉग को लोग पसंद करेंगे।

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि मेरे पास 2 ब्लॉग है जिसमे पहले ब्लॉग का design और look बहुत अच्छा और आकर्षक है, लेकिन पहले ब्लॉग में कोई भी पोस्ट अच्छा नहीं है, और दूसरे ब्लॉग का design उतना खास नहीं पर फिर भी उसके पोस्ट बहुत अच्छे हैं, तो आप कौन से ब्लॉग को पढ़ना चाहोगे। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे दूसरे वाले ब्लॉग को पढ़ोगे।

ये बहुत ही सरल सी बात है, कि किसी भी ब्लॉग को लोग पढ़ने आते है न की उसके look और design को देखने आते है। हाँ design और look का थोड़ा सा असर जरूर पड़ता है लेकिन उतना भी नहीं कि आपके ब्लॉग को सिर्फ़ देख कर लोग वाह-वाह कहें। आप नीचे दिए गये blogging के basic ideas को भी पढ़ें ताकि आपको blogging से related कोई भी problem face करना न पड़े।

हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप समझ गये होंगे कि ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए। तो blogging की दुनिया में आपका स्वागत है। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें comment के जरिए बताए। HAPPY BLOGGING

Scroll to Top