बिना Pregnancy Kit के Pregnancy Test कैसे करें?

हमने अपने पिछले आर्टिकल में जाना था कि कैसे Pregnancy Kit कि सहायता से pregnancy कि जाँच कि जाती है? अगर आप Pregnancy Kit कि सहायता से pregnancy कि जाँच करना चाहती हो तो वो आर्टिकल जरुर पढ़ें। आज हम कुछ घरेलु उपायों कि मदद से pregnancy कि जाँच करना सीखेंगे और जानेगे कि आप pregnant हो या नहीं।

Pregnancy के शुरुवात के जो लक्षण होते हैं, जैसे – उलटी होना, पीठ में दर्द होना, period का miss होना जैसे कुछ शारीरिक बदलाव दिखने पर महिलाओं में ये जानने की इच्छा बढ़ जाती है कि वो गर्भवती है या नहीं? इसी लिए आज इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिसमे आप घर की ही चीजों का इस्तेमाल करके पता कर सकती हैं कि आप सही में pregnant हैं या कुछ और ही कारण है

अगर आप pregnant नहीं होना चाहती तो आपको पता होना जरूरी है कि pregnancy से कैसे बचे और अगर गलती से pregnant हो जाए तो उसके बाद क्या करे पूरी जानकारी के लिए आप हमारी ये post जरूर पढ़ें।

Pregnancy test करने से पहले रखे कुछ बातों का ख्याल

बिना Pregnancy Kit के Pregnancy Test कैसे करें?

Pregnancy test करने से पहले कुछ बातें जो आपको याद रखनी है, आप कोई भी pregnancy test करें घर पर, इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

  • ध्यान रहे घर पर pregnancy test करने के 3 घंटे पहले से आपको toilet नही जाना है। क्योंकि pregnancy test करने के लिए urine (पेशाब) का ही sample लिया जाता है। Urine में available HCG hormone से ही पता लगता है कि  pregnant हैं या नहीं।
  • घरेलू pregnancy test के लिए आप जो भी सामान use करें उसका सफाई का अच्छे से ध्यान रखे।
  • घर पर pregnancy test लोग बहुत पहले से इस्तेमाल करते आ रहे हैं फिर भी 100% conform करने के लिए आप doctor से जरूर consult करे।
  • Pregnancy test अगर negative आए तो उसके 72 घंटो बाद ही दोबारा test करे।
  • अगर period नहीं आये हो और test negative आये तो doctor से जरूर मिले।

बिना pregnancy kit के pregnancy test कैसे करें?

1. Toothpaste की मदद से pregnancy test करें

इस घरेलू pregnancy test के लिए आपको सफेद color का toothpaste की जरूरत पड़ेगी। Test करने के लिए सुबह का सबसे पहला urine आप disposal (glass) में रख ले। सुबह के सबसे पहेली urine में HCG hormone की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिससे pregnancy test का सही result आने के chances बहुत ज्यादा होते है। अब urine के बराबर toothpaste मिलाए और उसको अच्छे से mix करे। अगर थोड़ी देर बाद उसमे झाग आने लगे और उसका रंग नीला हो, तो इसका मतलब है कि test positive है और अगर mix करने पर कुछ नहीं होता तो आप pregnant नहीं है।

अगर आपको गिलास में रखे पेशाब में कोई बदलाव न दिखे तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं है। वैसे तो टूथपेस्ट के जरिए pregnancy test बहुत उपयोगी साबित होता है लेकिन प्रत्येक घरेलू उपाय के फायदे और नुकसान होते है। आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि क्या सचमुच टूथपेस्ट के जरिए pregnancy test का परिणाम सही है या नहीं?

महिलाएं pregnancy test करने के लिए घरेलू उपाय एवं pregnancy kit का इस्तेमाल करती है लेकिन pregnancy kit और घरेलू उपाय दोनों में कुछ कमी जरूर होती है। दोनों उपाय में परिणाम 100% सही हो ऐसा जरूरी नहीं है। टूथपेस्ट से pregnancy test करने में कुछ नुकसान भी है जिससे आप विचलित हो सकते हैं। टूथपेस्ट से pregnancy test में एक मुख्य नुकसान यह है कि पेशाब और टूथपेस्ट की मात्रा के बारे में कोई सही मात्रा तय नहीं की जा सकी है।

टूथपेस्ट से pregnancy test करने का दूसरा नुकसान यह है कि पेशाब एवं टूथपेस्ट के मिश्रण को लंबे समय तक छोड़ देने से भी पेशाब का रंग बदल जाता है। यही कारण है जिसकी वजह से महिलाएं इस विधि से की गई pregnancy test के लिए हमेशा उलझन में रहती हैं, लेकिन यह प्रयोग दो से तिन बार करने पर आप आसानी से सत्यता की जांच कर सकती हैं।

इसलिए अगर आपको बिलकुल सही और सटीक परिणाम चाहिए तो इस विधि को जरूर दोहराना चाहिए। अगर आपको गर्भावस्था का परिणाम पता चल भी जाए तो भी डॉक्टर से जांच अवश्य करवायें।

जरुर पढ़ें- Normal delivery के लिए क्या करना चाहिए? Normal delivery के उपाय

2. Bleach की मदद से pregnancy test करें

Glass में थोड़ा bleach powder ले और उसमे urine का sample mix करें। अगर mix करने के बाद बुल बुले दिखाई दिए तो test positive है और वो pregnancy के संकेत है।

3. Vinegar की मदद से pregnancy test करें

थोड़ी मात्रा में vinegar लें और उसमे urine का sample mix करें। अगर mix करने से vinegar का color change होता है तो हो सकता है आप pregnant है।

4. कांच के glass की मदद से pregnancy test करें

कांच के glass में urine डाले, कुछ देर बाद अगर urine पर सफेद परत बन जाए तो इसका मतलब test positive है।

5. चीनी की मदद से pregnancy test करें

चीनी में थोड़ा urine का sample mix करें। अगर चीनी घुलने के बजाय एक गुच्छा बन जाए तो ये इशारा pregnant होने के तरफ है।

6. साबुन की मदद से pregnancy test करें

साबुन और urine को mix करे। थोड़ी देर बाद अगर साबुन बुल बुले बनाने लगे इसका मतलब है pregnancy test positive है।

7. Dettol की मदद से pregnancy test करें

एक बोतल में 15ml urine और उतना dettol लें फिर उनको अच्छी तरह से mix कर ले। थोड़ी देर बाद dettol और urine जो mix हो गए थे वो अलग-अलग हो जाते है और urine dettol के ऊपर तेल की तरह तैरता है, तो मतलब आप समझ लीजिए आप pregnant है। लेकिन अगर इसकी बजाय dettol और urine आपस भी अच्छे से घुल जाए और दूध की तरह सफेद हो जाए तो समझ लीजिए pregnancy test negative है।

8. Baking soda की मदद से pregnancy test करें

2 चम्मच baking soda और 1 चम्मच urine को मिलाए और थोड़ी देर बाद अगर इसमें बुल बुले आने लगे तो समझ लीजिए pregnancy test positive है।

इसे भी पढ़ें-

आज आपने क्या जाना?

आज आपने जाना कि कैसे कुछ घरेलु तरीकों कि सहायता से आप पता लगा साकेत हो कि आप pregnant हो या नहीं। पर हर बार ये तरीका सटीक नहीं रहता इसलिए सटीक परिणाम के लिए Pregnancy Kit से Pregnancy Test करना चाहिए। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो हमें comment करे। धन्यवाद

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply