चेहरे की सुंदरता के लिए ज्यादातर लड़कियाँ और महिला मेकअप का सहारा लेती है. लड़के भी चेहरा सुन्दर बनाने के लिए कई तरह के क्रीम इस्तेमाल करते है, पर जो खूबसूरती प्राकृतिक सुंदरता में है वो किसी भी क्रीम और मेकअप से नहीं आ सकती. खूबसूरत चेहरा और भी आकर्षित तब लगने लगता है जब आपके बाल, होठ, दाँत और आपकी पूरा व्यक्तित्व भी अच्छी दिखे. वैसे हम मेकअप के अलावा हम चेहरे के लिए घरेलू नुस्खे अपना कर भी चेहरे को साफ और सुन्दर बना सकते है.
कुछ लड़के, लड़कियाँ और महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप तो इस्तेमाल कर लेती है पर किसी वजह से उन्हें side-effect हो जाता है, जैसे – चेहरे का चमक चला जाता है और कई बार चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाते है या पिम्पल्स आने लगते है. अगर आप भी सुन्दर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते है तो आप से यही सलाह है कि केमिकल वाले मेकअप से दूर रहे.
आप घरेलू तरीके से भी चेहरे को सुन्दर बनाने के उपाय कर सकते है. बिना मेकअप के खूबसूरत दिखना ज्यादा मुश्किल नहीं बस आपको इसे सीखने की जरुरत है कि प्राकृतिक तरीके अपना कर खूबसूरत कैसे दिखे.
बिना मेकअप के सुन्दर कैसे दिखे?
1. दिन में दो बार अपना चेहरा धोएं
बिना मेकअप के सुन्दर दिखना है तो अपनी त्वचा का ख्याल रखे. दिन में काम से काम 2 बार अपना चेहरा धोएं, इससे चेहरे पर जमा धूल मिट्टी के कण निकल जायेंगे. आप चेहरा धोने के लिए face wash भी इस्तेमाल कर सकते है, पर हो सके तो natural चीजों से बना हुआ face wash ही इस्तेमाल करे. आज कल बाबा रामदेव पतंजलि के beauty product भी आ रहे है.
2. Moisturizer का इस्तेमाल करे
Moisturizer का इस्तेमाल करे, इसे आप चेहरा धोने के बाद लगा सकते है. अपनी त्वचा के हिसाब से ही moisturizer चुने. अगर त्वचा oily है तो oil फ्री और त्वचा रुखी है तो एलो-वेरा वाला natural moisturizer इस्तेमाल करे.
3. अपने चेहरे से dead cells हटाये
ख़ूबसूरत कैसे बने हफ्ते में एक बार चेहरे से dead cells हटाने के उपाय करे. इससे चेहरा फ्रेश दीखता है और चेहरे पर चमक भी आता है. इस उपाय को करने के लिए एक साफ कपड़ा ले और इसे हलके गरम पानी में भिगों कर अपने चेहरे पर रगड़े.
4. Skin toner का इस्तेमाल करें
त्वचा की देखभाल करने और skin tone करने के लिए toner इस्तेमाल करे. ये त्वचा के ph balance को बनाए रखता है. Alcohol वाला toner इस्तेमाल ना करे.
5. मुहासों का इलाज करें
अगर चेहरे पर मुंहासे निकल आए है तो इसे हटाने के उपाय करे. आप घरेलू तरीके से भी पिम्पल्स हटाने के उपाय कर सकते है.
6. Sunscreen का इस्तेमाल करें
घर से बहार जाने से पहले sunscreen का इस्तेमाल करे. इससे आपकी त्वचा सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बची रहेगी.
7. सोने से पहले मेकअप हटा लें
अगर किसी पार्टी में जाने के लिए आप मेकअप करती भी है तो रात को सोने से पहले मेकअप हटा कर चेहरा साफ ज़रूर करे. इसके लिए आप मेकअप रिमोवर, cleanser या क्रीम इस्तेमाल कर सकती है.
8. अपने बालों का ख्याल रखें
सुन्दर चेहरे के अलावा बाल भी खूबसूरती का एक हिस्सा है. अपने बालों का ख्याल रखे बालों में रुसी ना होने दे और अपने बालों और चेहरे के हिसाब से अपना hair style चुने.
9. Eyebrow हमेशा set रखें
खूबसूरती के उपाय कर रहे है तो eyebrow भी चेहरे को सुन्दर बनाने में अहम है. इसलिए अपनी eyebrow को हमेशा set रखे.
10. गुलाबी पाउडर अपने गालों पर लगायें
चेहरे को सुन्दर दिखाने का सबसे आसान तरीका है थोड़ा सा गुलाबी पाउडर अपने गालो पर लगाए.
खूबसूरत दिखने के तरीके
- मुस्कान चेहरे की चमक और निखार और भी बढ़ा देती है और इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहे और खुश रहे.
- बार बार चेहरे को हाथ लगाने से त्वचा पर तेल और bacteria बढ़ने लगते है. इसलिए बार बार चेहरे को ना छुए. अगर चेहरे पर मुंहासे, फोड़ा फुंसी या दाने निकल आये है तो इन्हे हाथ से न फोड़े.
- सुन्दर चेहरा बनाने के लिए जरूरी है कि आपके दात भी साफ़ और सुन्दर दिखे इसलिए रोज़ाना ब्रश करे और दांतो की देखभाल करे.
- अपने होठों की भी देखभाल करे. मुलायम और बिना फटे हुए होंठ चेहरे को सुन्दर बनाने में अहम है.
- Moisturizer की मदद से आप अपने होठों की देखभाल कर सकते है.
- बिना मेकअप के खूबसूरत दिखना है तो अपना पहनावा भी ऐसी रखे जो आपको सूट करे.चेहरे पर निखार लेन और सुन्दर दिखने के लिए smoking, drinking और fast food जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए.
very nice ..very useful
🙂
अमैज़िंग ब्यूटी टिप्स