कैसे करे बीवी की तारीफ? 10 जबरदस्त तरीके

कैसे करे बीवी की तारीफ? 10 जबरदस्त तरीके

Kaise Kare Bibi Ki Tarif?

जब आप शादी के बंधन में बंध जाते हो तो आपका पहले फर्ज़ बनता है की अपनी wife को हर तरह से खुश रखना। बहुत से ऐसे लोग होते है जो अपनी बीवी का पूरा ख्याल रखते है पर कभी जताते नही। ऐसे लोगो को हम एक idea देना चाहेंगे की असल में बीवी तारीफ की भूकी होती है, अगर आप समय-समय पर अपनी बीवी की तारीफ करते रहोगे तो वो आपसे बहुत खुश रहेगी।

अब क्या होता है की कई लोगो को तारीफ करने का स्टाइल पता होता है पर कई तारीफ के चक्कर में कुछ गड़बड़ कर बैठते है। अगर आप भी इन लोगो में से है जो अपनी वाइफ की तारीफ करना चाहते है (patni ki tarif kaise kare) लेकिन ढंग से कर नहीं पाते तो ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है।

शादी के बाद पत्नी की तारीफ कैसे करे?

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो नॉर्मल सी बात है की आप अपनी वाइफ की तारीफ ढंग से नहीं कर पाते होंगे। नीचे हमने कई तरीके बताए है, इन्हे पढ़े और फॉलो करे।

1. तुम इस Dress में एक पारी जेसी लग रही हो

अक्सर कई वाइफ अपने पति को न्यू न्यू ड्रेस पहन कर दिखाती है की, “इसमे केसी लग रही हूं”। तब आपके पास एक बेहतरीन मोका होता है कि अपनी वाइफ की तारीफ कर के उसका दिल जीतने का। ज़रूरी नहीं है कि आपकी बीवी पर कोई dress match नहीं कर रहा और आप उस ड्रेस को भी अच्छा बोलो।

जो ड्रेस उसकी सुंदरता को चार चाँद लगा रहा हो उस ड्रेस की खुल कर तारीफ करो। उसी ड्रेस में उसे बाहर जाने के लिए ऑफर करो। ऐसे में आपकी वाइफ बहुत excitement फील करेगी और आप दोनो में प्यार यू ही बना रहेगा।

2. तुमसे बात कर के अच्छा लगता है

Marriage life में communication का होना बहुत ज़रूरी है और ये आपकी marriage life को आगे तक ले जाता है। कम बात चीत रिस्तो में दूरिया पैदा कर देता है। तो ऐसे में ये ज़रूरी है की ज़्यादा से ज़्यादा बात करे और specially husband अपनी wife को ये जताये की तुमसे बात कर के मुझे बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में आपकी वाइफ आपसे कोई बात नहीं छुपायेगी और आपके हर टॉपिक शेयर करेगी।

3. Thank You

Thank you word का इस्तेमाल आप हर जगह कर सकते हो जहा आपकी वाइफ कोई hard work कर रही हो जेसी की, किचन मे, बेबी की केयर, कपड़े धोना, घर की सॉफ सफाई etc etc। ऐसे में आपकी वाइफ बहुत इंप्रेस हो जाएगी। कभी आपकी wife आपके काम में हाथ बटा दे तो उसे कहो की, “I am so lucky की तुम मेरी life में आई”

4. तुम बहुत सुंदर हो

कभी कबार आपकी wife ज़्यादा pretty नहीं लगती है, ऐसे moments में उसे ज़रूरत होती है की कोई उसे कहे की तुम बहुत सुंदर लग रही हो। उसे पता भी होगा की वो सुंदर नहीं लग रही है पर वो थोड़ा खुश हो जाएगी। जब आपकी वाइफ सज धज के कही बाहर को जाए तो उसे कहो की, “माँ कसम आज तो तुम जहर लग रही हो मन तो कर रहा है की जाने ना दू”। तो ऐसी रोमॅंटिक रोमॅंटिक तारीफ भी कर देना कभी कबार सही रहता है।

5. तुम बहुत Hard Work बीवी हो

Marriage के बाद ज़्यादातर वाइफ की जिंदगी घर पर एक हाउस वाइफ के तौर पर बिताती है। सुबह से लेकर शाम तक काम ही काम एक टाइम का भी आराम नसीब नहीं होता। ऐसे में आपका फर्ज़ बनता है की अपनी वाइफ की तारीफ कर दे। ऐसे में होता क्या है की आपकी wife को पता चल जाता है की उसका husband उसकी कदर करता है।

6. अपनी Wife से सलाह लेते रहे

ज़्यादातर देखा और माना भी गया है की जो marriage couple एक दूसरे से सलाह ले कर डिसिशन लेते है वो बहुत strong relationship होती है। अगर आप एक दूसरे की सलाह नहीं लोगे तो आपके रिलेशनशिप में प्राब्लम आ सकती है। आपनी वाइफ को प्यार जताने के लिए आप उससे सलाह ले सकते है अपनी किसी भी यार घर के बारे मे। ऐसे में होगा क्या की आपकी wife को पता चल जाएगा की उसका husband उसकी कितनी respect करता है।

7. I Love You कहते रहे

Marriage के पहले साल में तो i love you का सिलसिला चलता रहता है पर उसके बाद तो i love you का नामो निसान ही नहीं रहता। तो ध्यान रखे की अगर आपको अपनी वाइफ को खुश या उसका दिल जितना है तो time to time i love you बोलते रहे, इससे क्या होगा कि एक तो आप दोनो में romance कायम रहेगा और दूसरा आप दोनो को एक दूसरे की कदर का पता चलेगा।

8. तुम्हारे Mom और Dad बहुत अच्छे है

अब आप सोच रहे होंगे की भैया यहा पर माँ – बाप कहा से आगाये बात तो husband wife की चल रही है। तो ज़रा ठहरिए बताते है। होता यू है की शादी के बाद वाइफ को हमेशा अपने माता – पिता के बारे में बोलना या किसी से सुनना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में कोई उसके माँ – बाप के बारे में अच्छी अच्छी बाते करे तो वो फूली नहीं समाती है। तो आप ये फ़ॉर्मूला आजमा सकते है।

अक्सर अपनी वाइफ के माँ –बाप के बारे में बात करते रहो की वो ऐसे है etc etc। हो सके तो महीने में एक बार अपनी wife को उसके माँ – बाप के वाहा पे ले जाओ।

9. तुम खाना बहुत लाजवाब बनती हो

जब भी आप खाने के टेबल पर बैठो तो सबसे पहले अपनी वाइफ की तारीफ करो की खाना शानदार है, मुझे पसंद आया। ऐसे में आपकी वाइफ अलग अलग दिन अलग अलग पकवान बनाने की कोशिश करेगी। वेसे भी वाइफ ज़्यादातार तारीफ की भूकी होती है।

10. अन्य बातें

ऊपर बताए गये सभी तरीके एक से एक बढ़ कर है। तो friends आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे comment box पर comment कर के बताए और हा प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना शेयर करे। Take care and have a nice day.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply