बहुत कोशिश की पर मैं उसे भूल नहीं पा रहा हूं

Hello दोस्तों, हुमारे इस Love & Relationship hindi website के एक reader ने अपनी love life के बारे में हमसे एक सवाल पूछा जो हमे लगा कि आप सबके साथ share करना चाहिए, इसलिए हम उनका सवाल और उसका अपनी तरफ से बेस्ट जवाब आप सब के साथ share कर रहे है.

सवाल था कि..

Hello sir जी.. बात आज से ठीक 3 साल पहले की है. मैं एक लड़की से बहुत जयदा प्यार करता था. वो लड़की भी मुझे बहुत प्यार करती थी. हम दोनो एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे और एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते भी थे. लेकिन उसके घर में मेरे कारण एक प्राब्लम हो गई और एक दिन उसने मुझे कहा कि उसने मेरे साथ ब्रेकअप करना है.

मैंने सोचा कि मेरी वजह से इसे बहुत problem है इसलिए मैने बोल दिया कि `ठीक है`. ब्रेकउप के बाद उसने मुझे बहुत message और फोन भी किए लेकिन मैं हमेशा ही उससे ignore करता रहा, जान बूझ कर ताकि फिर से उसे मेरे कारण कोई problem ना हो.

बहुत कोशिश की पर मैं उसे भूल नहीं पा रहा हूं
बहुत कोशिश की पर मैं उसे भूल नहीं पा रहा हूं

हमारे ब्रेकउप को आज 2 साल हो गये लेकिन आज भी मैं उसे क्यों याद करता हूं, मैने प्यार के लिए अपने दिल के सारे दरवाजे बंद कर लिए फिर भी उसकी यादें क्यों मेरा पीछा नहीं छोड़ती. उसके साथ मेरी लास्ट टाइम बात को भी एक साल से ज़्यादा हो गया. मैने हमेशा उसे ये दिखाने की कोशिश की के मैं बहुत खुश हूं और उसे याद नहीं करता.

लेकिन उसके अलावा आज तक मैने किसी और लड़की को उस नज़र से नहीं देखा और ना मेरे दिल में किसी के लिए वो ख़याल आता है.

हालाकिं मैने बहुत कोशिश किया कि किसी और लड़की के साथ रिलेशन्षिप शुरू करू लेकिन उस जैसी फीलिंग ही नहीं आती जो उसे देख कर आती थी. आज सायद उसने अपना नया रिश्ता बना लिया होगा किसी और के साथ लेकिन मुझे कोई प्राब्लम नहिक्योंकी मैं उसे हमेशा खुश देखना चाहता हूं. लेकिन मैं क्या करूं कि उसकी यादो से छुटकारा पा साकु?

पिछले 2 साल से कोशिश कर रहा हूं कभी लगता है मैं भूल गया उसे फिर कभी लगता है कि मैं उसे कभी भूल नहीं सकता. प्लीज़ मुझे बताए मुझे क्या करना चाहिए. प्लीज़.

जवाब

देखो दोस्त जो चीज़ आपके साथ हो रही है वो बहुत ही नॉर्मल बात है सब lovers के लिए जो किसी कारण अपना प्यार गावा चुके है. जब हम किसी को जान से भी ज़्यादा चाहते है और वो अचानक हमारी ज़िंदगी से चला जाता है तो बहुत दुख होता है, लेकिन यकीन मानो ऐसा सिर्फ़ आपके साथ ही नहीं होता. बहुत से ऐसे लोग है जो लाइफ में इस दौर से गुज़रते है लेकिन जो समझदार होते है वो समझ जाते है कि इससे कुछ होने वाला नहीं सिर्फ़ और सिर्फ़ समय बर्बाद होगा और कुछ नहीं. जिस चीज़ के लिए हम कुछ कर नहीं सकते उसके लिए इतना सोचने से कोई फायदा नहीं है.

मुझे मालूम है आप कहोगे कि “लेकिन मैं उसे याद नहीं करता, वो खुद याद आ जाती है” हाँ जी ये बात सही है, ऐसा होता है और इस प्राब्लम का एक ही बेस्ट सल्यूशन है – खुद को बहुत बिज़ी रखो.

एक दोस्त ने अपनी same आपकी वाली कहानी share की थी हुमारे साथ, हमने उन्हे भी यही कहा कि खुद को बिज़ी करो, उनकी प्राब्लम भी बिल्कुल आपकी वाली थी. लेकिन फ़र्क सिर्फ़ इतना है उन्होने बात को समझा और अपने काम में पूरी तरह से बिज़ी हो गये, कुछ दीनो पहले उन्होने मुझे mail भेज के thanks कहा. उन्होने बताया अब उनकी जिंदगी में सब ठीक है, वो खुश है और अपने काम में व्यस्त है, कभी-कभी प्यार की याद आ भी जाती है लेकिन उसे हसीन याद की तरह जीते है, उसके कारण परेसान नहीं होते.

आप भी हमारी बात मानो और खुद को बिज़ी रखान शुरू करो, याद तब ही आती है जब हमारा दिमाग़ फ्री होता है अगर दिमाग़ हर वक़्त काम में बिज़ी होगा तो वो खुद-ब-खुद कम याद आएगी. आप जो भी काम करते है उसमे बिज़ी रहो, शाम को घर आकर घर के बच्चों को पढ़ाने में बिज़ी हो जाए, दोस्तों के साथ बातें करे, घूमे फिरे. लाइफ enjoy करे.

मुझे उमीद है `अपने प्यार को भूलने की कोशिश` में आपको मेरी सलाह ज़रूर अच्छी लगेगी और आप इसे अपनाओगे. अगर पढ़ने वाले readers को कोई सलाह देनी हो तो वो भी नीचे दिए गये comment box से दे सकते है. अगर किसी की कोई प्राब्लम हो तो वो भी पूछ सकते है, हम आपकी उससे ज़्यादा हेल्प करेंगे जितनी हम कर सकते है? धनयवाद

निचे दिए गए आर्टिकल भी जरुर पढ़ें

Scroll to Top