भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा, सीरप,और टेबलेट

प्रेजेंट टाइम में देखा जाए तो अनाज की खेती के दौरान कई तरह के ऐसे कीटाणुनाशक और अनाज वृद्धि केमिकल का उपयोग होता है जिसकी वजह से इसे खाने के बाद शरीर के भूख पर इस केमिकल का बहुत गहरा असर होता है और फिर खाने के इच्छा में कमी की समस्या शुरू हो जाती है. भूख न लगने के चलते शारीरिक निर्माण पर बहुत गहरा असर होता है. इसी विषय में आपके  लिए आप तक कुछ आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर उपस्थित हुए हैं.

1. Dizomap (डीजोमैप)

भूख तेज करने की यह आयुर्वेदिक दवा वाकई में कारगर है जो अक्सर डॉक्टर्स के द्वारा सलाह में उपयोग करने के लिए कही जाती है. इसकी एक पैकेट आपको मात्र 160 रुपये में ही मिल जाएगी. इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. डीजोमैप की मदद से आप अपने भूख को बढ़ाने में एक सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले आप इसका इस्तेमाल करें हम आपको इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे और इसके बारे में पूर्ण रूप से बताना चाहेंगे.

ये bhukh badhane ki tablet आपके मर चुके भूख को तीव्र करने के लिए जानी जाती है. यह हर तरह के पाचन सम्बन्धी विकारों को ठीक करने के लिए भी उपयोग के जा सकती है.

  • डिज़ोमैप 6 प्रकार की औषधि का कॉम्बिनेशन (Combination)  है जो किसी भी तरह के कब्ज को आसानी से ठीक कर सकता है जिससे फसा हुआ खाना आसानी से पच जाता है और आपके भूख में इजाफा होता है.
  • यह शरीर और पाचनतंत्र को बिना नुकसान पहुंचाए अपना कार्य करता है, अर्थात इसका शरीर पर कोई साइडइ फ़ेक्ट नहीं पड़ता है.
  • डाईजेसटिव जूस (Digestive Juice) और बैल जूस (Bile juice) के स्राव को तेज  करता है जिससे मेटाबोलिज्म (Metabolism) तेज हो जाती है और भूख में वृद्धि होती है.
  • शरीर में खाना में मौजूद प्रोटीन्स आदि पोषक तत्वों को शरीर में सही तरह से अवशोषित करने में मदद करता  है.
  • आज की जीवनशैली में हम फैटी (Fatty), मसालेदार, संरक्षित, रेफ्रिजेरेटेड (Refrigerated) खाद्य पदार्थ और मजबूत मसालों को इस्तेमाल करते हैं. डिज़ोमैप उन लोगों में पाचन विकारों को प्रभावी ढंग से सुधारता है जो नियमित रूप से इसका उपभोग करते हैं ताकि कोई भी आज के जीवन के स्वाद का आनंद आसानी से ले सके.

इसका सेवन किस तरह से करें?

इसे खाना खाने के बाद या खाना खाने के पहले एक टेबलेट सुबह, शाम और दोपहर को खा सकते हैं.

Dizomap कैसा दीखता है और इसकी कीमत कितनी है?

Dizomap एक डब्बे में आती है जिसमे 60 टेबलेट होती है. Dizomap कि कीमत मात्र 180 रूपए है पर अगर आप इसे amazon से खरीदते हो तो आपको ये 169 रूपए कि पड़ेगी.

2. लिवोमैप – Livomap

bhukh badhane ki dawa में इस syrup को इस्तेमाल में लाना बहुत किफायती होगा. यह delhi AIIMS में रिसर्च की गई है. तो चलिए इसके बारे में खास बात जानते हैं और लिवोमैप को इस्तेमाल कररने के तरीके को भी जानेंगे. यह खाने की इच्छा वर्धक सिरप का कार्य करती है और आपके भूख को बढ़ाने का कार्य करती है. इसका नियमित सेवन आपके भूख को काफी ज्यादा कर सकेगा.

  • लिवोमैप में कई ऐसे घटक शामिल किये गए हैं जो आपके लीवर को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखते हैं मतलब इनमें कुछ ऐसे तत्व शामिल हैं जो आपके शरीर में मौजूद लीवर को कई तरह के toxins से बचाए रखते हैं और आपके लीवर की सुरक्षा करते हैं. ये तत्व भूख भी बढ़ाते हैं.
  • यह लीवर में gallstone होने से रोकता है और लीवर को साफ कर खाने की इच्छा को तीव्र करता है.
  • किडनी को स्वस्थ रखता है और पीलिया दूर करता है.

Livomap कैसा दीखता है और इसकी कीमत कितनी है?

Livomap भी एक कागज में डब्बे में आती है जिसमे 100 टेबलेट होती है. इसकी कीमत 500 रूपए है पर अगर आप Livomap को amazon से खरीदते हो तो ये आपको मात्र 449 रूपए कि पड़ेगी.

3. पंचासव सिरप

पाचन तंत्र दुरुस्त रखने के लिए वैद्यनाथ का पंचासव सिरप वर्षों से उपयोग होता आ रहा है. इसे विशेष तौर पर इस लिए निर्मित किया गया है ताकि यह पेट में होने वाले गैस और अपच का इलाज कर आपके पेट को अच्छी तरह से खोल कर पेट में मौजूद Waste और toxins को आसानी से बाहर किया जा सके और आपके भूख (Appetite) में वृद्धि किया जा सके.

भूख तीव्र करने कि यह आयुर्वेदिक दावा वाकई में बहुत कारगर है जो कई तरह से लाभ से परिचित कराती है. तो चलिए इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानते हैं.

bhukh badhane ki dawa (पंचासव सिरप) के 4 ढक्कन मात्रा को एक कप पानी में मिलाकर दिन में 3 से 4 बार पीएं. या आप अपने डॉक्टर के बताए गए तरीके के अनुसार इसका सेवन कर सकते हैं. भूख बढ़ाने में कारगर यह सिरप शरीर पर किसी तरह के दुष्प्रभाव को नही साझा करती है.

पंचासव सिरप कैसा दीखता है और इसकी कीमत कितनी है?

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि पंचासव एक सिरप है जिसकी 2 बोतल कि कीमत 280 रूपए है. 450 ml कि ये बोतल आप amazon से ख़रीदा सकते हो.

4. झंडू पंचारिष्ट

यह  90 के दशक से ही भूख बढ़ाने और तनाव दूर करने के लिए उपयोग होती चली आ रही है. यह भूख वृद्धि के साथ-साथ रक्त शुद्धि का काम भी करती है. इसका सेवन करना अत्यंत सरल है इसका सेवन करने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें.

झंडू पंचारिष्ट को कैसे उपयोग करें?

इसे उपयोग में लाने के लिए आप इसकी एक ढक्कन सिरप को खाना खाने के पहले और बाद में तीन टाइम ले. इसके अलावा आप इसकी खुराक मेडिकल स्टोर में दवाई लेते समय पूछ सकते हैं.

झंडू पंचारिष्ट कैसा दीखता है और इसकी कीमत कितनी है?

झंडू पंचारिष्ट भी एक सिरप है जो भूख बढ़ाने में काम आती है. झंडू पंचारिष्ट कि ये 650ml कि बोतल आपको 205 रूपए में मिलेगी और अगर आप इसे amazon से खरीदते हो तो ये आपको डिस्काउंट के साथ 174 रूपए कि पड़ेगी.

सवाल जवाब

भूख बढ़ाने कि दवाई कैसे खानी चहिये?

डॉक्टर कि सलाह से इन दवाइयों का सेवन करना चाहिए.

क्या भूख न लगने पर दवाई खाना सही है?

अगर आपको भूख नहीं लग रही है तो इसका मतलब ये भी हो सकता ही कि आपका पेट भरा हो. लेकिन अगर ये वजह नहीं है तो आप भूख बढ़ाने कि दवाई खा सकते हो.

क्या इन दवाइयों के side-effect होते हैं?

अगर दवाई खाने से आपकी भूख बढती है तो इसका कोई side-effect नहीं होगा. भूख बढ़ाने के लिए आप आयुवेदिक दवाइयों का ही सेवन करे.

आज आपने क्या जाना?

आज आपने उन दवाइयों के बारे में जाना जिसे खाना से आपकी भूख बढ़ जाती है. हमने जिन दवाइयों के बारे में बताया है उसका कोई side-effect नहीं है. अगर आपको भूख नहीं लती है तो आप इन दवाइयों का सेवन कर सकते हो ताकि आपकी भूख बढेऔर आप स्वस्थ रहो. अगर हमारा आर्टिकल आपके लिए helpful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share जरुर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता हो, अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो comment जरुर करे. धन्यवाद

Scroll to Top