Boyfriend ko kaise manaye? bf ko manane ke liye love letter
Bf ko manane ke liye love letter: मेरे सोना मेरी जान मुझसे क्यूँ रूठे हुए हो। क्या मैं तुम्हें इतनी बुरी लगती हूँ कि तुम मुझसे बात भी नहीं करना चाहते। तुम्हें पता है ना कि मैं तुम्हे नाराज नहीं देख सकती, तुम्हारे चेहरे पर नाराजगी अच्छी नहीं लगती। जब तुम खुश होते हो तो मुझे बहुत अच्छा लता है, क्यूँ की तुम्हारी ख़ुशी मे ही तो मेरी ख़ुशी है।
जो हुआ उसके लिए I Am Sorry, पर तुम्हें पता है ना कि मेरे घर मे सब शक कर कहे है। बाबू इतना गुस्सा भी ठीक नहीं, तुमने कल से मेरा call भी receive नहीं किया।
चलो कोई बात नहीं मुझे पक्का भरोसा है कि तुम मुझसे ज़्यादा दीनो तक नाराज नहीं रह सकते, पर मेरा दिल भी तुम्हारे पास ही तो है। एक-एक पल भी तुमसे दूर होने को मन नहीं करता।
इसे भी पढ़ें- नाराज Boyfriend को कैसे मनाये? BF गुस्सा हो तो क्या करे?
तुम मेरी जिंदगी हो जिसे मैने अपने सपनों का राजा चुना है। तुम्ही ही तो हो जिसे मैं सबसे ज़्यादा चाहती हूं, तुम ही तो हो जिसे मे अपना मानती हूं।
ये भी जाने-
good tips thank you
Osm love letter so good ty