BF/GF Romantic Chat कैसे करे | Romantic Chat Kaise Kare

प्यार-मोहब्बत में रोमांस का होने जरुरी है ताकि आपका रिश्ता समय के साथ मजबूत हो सके. क्या आप भी अपने साथी के साथ रोमांटिक बातें करना चाहते हो, Romantic Chat करना चाहते हो पर आप समझ नहीं पा रहे हो कि Romantic Chat Kaise Kare? How to do romantic chat? तो अब आपको चिंता करने कि जरुरत नहीं क्यूंकि आज हम इसी विषय में बात करेंगे और जानेंगे कि रोमांटिक चैट कैसे कि जाती है..

हम जानते है कि आपको भी बड़ा मन होता होगा कि रोमांटिक चैट अपनी जान के साथ करे. पर अपनी जान के साथ रोमांटिक चैट कैसे. शुरू में Girlfriend / Boyfriend chat कैसे होती है नए कपल को समझ नहीं आता है.

Bf gf se romantic chat kaise kare

BF/GF से Romantic Chat कैसे करे?
bf gf se romantic chat kaise kare

सबसे पहले आप जब भी रोमांटिक चैट अपनी Boyfriend / Girlfriend के साथ करे तो रात को ही करे. क्योकि रात को रोमांटिक चैट ( Girlfriend /Boyfriend chat ) करने के कई फायदे है. आपको कोई डिस्टर्ब नही करेगा और ना ही आपका पार्टनर रोमांटिक चैट करने से मना कर पायेगा.

रोमांस हो या रोमांटिक चैट हमेशा Step by Step ही करना चाहिए. इसी को अच्छा तरीका माना जाता है. रोमांटिक चैट एक दम से शुरू नही करना है. रोमांटिक चैट ( Romantic chat ) पहले ही करना गलत होता है. पहले 2 मिनट इंट्रेस्टिंग टॉपिक्स पर चैट करे फिर कोई सा भी टॉपिक्स से रोमांटिक चैट शुरू कर सकते है. आप रोमांटिक चैट कैसे शुरुआत करे. चलिए हम आपको रोमांटिक चैट इन हिंदी मे बताते है.

Girlfriend / Boyfriend Romantic Chat

Boyfriend – हाय..सो गयी थी क्या

Girlfriend – नही यार काम कर रही थी

Boyfriend – अच्छा तब हम ही पागल है जो सब काम छोड़कर तुम्हारा वेट कर रहे थे ?

Girlfriend – तो क्यो वेट कर रहे थे काम कर लेते

Boyfriend – तुमसे प्यार करता हूँ इसीलिए वेट कर रहा था

Girlfriend – वो तो मै जानती हूँ

Boyfriend – इसीलिए इतना तड़पाती हो

Girlfriend – मै कहाँ तुम्हे तड़पाती हूँ ?

Boyfriend – तुम मुझसे दूर हो और कभी मैसेज का रिप्लाई नही देती हो. तुम्हे क्या पता मेरी हालत कैसी हो जाती है ?

Girlfriend – अरे पागल तुम्हे क्या लगता है मैं तुम्हे प्यार नही करती… अपनी जान से भी ज्यादा करती हूँ ?

Boyfriend – तो फिर मुझे टाइम क्यो नही देती हो

Girlfriend – क्योकि मुझे ही सब घर का काम करना होता है और जब तुम मैसेज करते हो तब मेरा फोन silent mode पर होता है.कि किसी को पता न चले.

Boyfriend – Sorry इतना काम करती हो…जब तुम मेरी हो जाओगी जब तुमसे शादी होगी तो मै तुमको कोई काम नही करने दुगा.

Girlfriend – अच्छा तो खाना कैसे खाओगे तुम्हे बनाकर कौन खिलायेगा

Boyfriend – अरे पागल मैं बनाकर तुम्हे खिलाउगा और खुद खाऊगा और तुम्हे अपनी पलको पर बैठाकर रखुंगा.

Girlfriend – इतना प्यार करते हो मुझसे ? (रोमांटिक चैट इन हिंदी )

Boyfriend – कोई शक है

Girlfriend – नही कोई शक नही है, एक बात बोलू

Boyfriend – हाँ बोलो

Girlfriend – तुम मुझे कभी भुल तो नही जाओगे

Boyfriend – तुम्हें जिस दिन भुल जाउंगा उस दिन मेरी जिंदगी की आखरी सांसे होगी.

Girlfriend – आज ये बात केह दी दोबारा मत कहना

Boyfriend – अच्छा नही कहुंगा

Boyfriend – एक बात मै बोलू

Girlfriend – एक क्यो जितना चाहे उतना बोलो

Boyfriend – तुम्हारा चेहरा जब भी देखता हूँ तो मैं मदहोस जाता हूँ मन करता है कि कितना प्यार करू तुम्हे क्या तुम्हे मन नही करता है

Girlfriend – मुझे सरम आती है

Boyfriend – अच्छा जी सरम आती है

Girlfriend – हाँ

Boyfriend – तो एक काम करो आखें बंद कर लो और मैं प्यार करना शुरू करता हूँ.

Girlfriend – ???

Boyfriend – अब बोलना नही ऐसे ही इमोजी भेजकर काम चलाओ

Girlfriend – तुम्हारे सीने पर सिर रख लूँ (रोमांटिक चैट इन हिंदी)

Boyfriend – ये पूछने की बात है पागल मेरे पुरे शरीर पर तुम्हारा हक है

Girlfriend – हाँ फिर रख ली… तुम्हे गुदगुदी कर रही हूँ ?

Boyfriend – अच्छा जी अभी बताता हूँ मैं तुम्हे कस के बाहों मे दबा लिया अब बोलो कहाँ जाओगी.

Girlfriend – कोई फर्क नही पड़ता दबाये रखो मुझे और अच्छा लग रहा है ?

Boyfriend – जाओ छोड़ दिया

Girlfriend – मैं पकड़ ली

Boyfriend – आज का मौसम देख रही हो कितना रोमांटिक हुआ है

Girlfriend – हाँ अच्छा लग रहा है ठंडी हवा चल रहा है

Boyfriend – हाँ तो इसका इलाज प्यार करना होता है. ?

Conclusion –

तो ये रोमांटिक चैट इन हिंदी मे आपको कैसा लगा उमीद है काफी पसंद आया होगा इस तरह से romantic chat अपने Girlfriend / Boyfriend से रोमांटिक चैट कर सकते है. आप कोशिश करे कि जितना ज्यादा चैट में इमोजी का युज हो सके अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर करना न भूले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top