आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरणा कहां से लाये?

आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरणा कहां से लाये?

अगर बात की जाए ब्लॉग बनाने की तो आज के समय में ब्लॉग बनाने के लिए प्रेरणा हमें किसी दूसरे सफल ब्लॉग से मिलती है और उनसे जिन्होंने blogging को अपना व्यवसाय बना लिया है। Blogging करने के लिए ब्लॉग की जरूरत होती है, और हम प्रेरित होकर अपना खुद का ब्लॉग बना लेते है। पर सिर्फ ब्लॉग ही बनाना काफी नही होता, अपने ब्लॉग पर आर्टिकल भी लिखने होते है। अगर आप अपने ब्लॉग पर quality आर्टिकल लिखना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े – ब्लॉग पर quality आर्टिकल कैसे लिखे?

जैसा की मैने कहा कि आज कल सभी लोग किसी दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर ब्लॉग बना लेते है लेकिन जब ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने की बात आती है तो हम लिख नही पाते है और यही सोचते रहते है कि किस विषय पे पोस्ट लिखा जाए। ये सोच ही हमें blogging करने से रोकती है और हम भ्रमित हो जाते है कि अब क्या करे।

हमें अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताए थे कि एक ब्लॉग को बनाने के बाद क्या करना चाहिए, आप उस आर्टिकल को जरूर पढ़े ताकि आपको वो सभी basic idea मिल जाए जिसे फॉलो करके आप perfactly blogging कर सको।

हर एक quality आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरणा और सब्र की जरूरत होती है ताकि हम अपने आर्टिकल कुछ ऐसे लिख सके कि उसे पढ़ने वाले को अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाए या फिर उन्हे मजा आ जाए। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि कैसे एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए inspiration लाए। तो आइए जानते है।

आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरणा (inspiration) कहा से लाए?

ये बहुत बड़ी बात है कि आपने किसी से प्रेरित होकर अपना ब्लॉग बनाया है और हम आपका समर्थन भी करते है। होता ये है कि ब्लॉग बनाने के बाद कुछ ऐसे points होते जिसे फॉलो करने के बाद आप खुद को आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित कर सकते हो। और यही प्रेरणा हमें blogging करते हुए मिलती है। ऐसे ही कुछ उपाय आज आप जानोगे जिसे फॉलो करने के बाद आप खुद को आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित कर सकते हो।

1. गूगल सर्च करे

अगर आप किसी विषय में आर्टिकल लिखना चाहते है और आपको पता नही है कि आप क्या लिखे तो सबसे पहले आपको गूगल सर्च पे अपने आर्टिकल से संबंधित जानकारी हासिल करनी होगी।

जैसे-जैसे आपको उसके बारे में जानकारी मिलती जाएगी वैसे वैसे आप आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित होते जाओगे। आपको बस अपने आर्टिकल से संबंधित जितनी भी जानकारी है उसे हासिल करनी है और उसे अपने हिसाब से अपने आर्टिकल में लिखना है।

उदाहरण के लिए – अगर आप blogging कैसे करे? के बारे में लिखना चाहते है तो सबसे पहले आपको उससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करनी होगी और जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च से बेहतर और कोई नही।

नोट – आर्टिकल लिखने से पहले आपके दिमाग में कुछ तो points होंगे जिसे आप describe करना चाहते होंगे। उस point को clear करने के लिए आप इंटरनेट पर उसके बारे में सर्च करे, ताकि आपके सारे points clear हो जाए और आपको पता चल सके कि आप जो आर्टिकल लिखने वाले हो वो दूसरे ब्लॉग पर उसके बारे में किस तरह के जानकारी मौजूद है, ताकि आप अपने आर्टिकल में वो सारी चीजों के बारे में discuss कर सके जो इंटरनेट पर मौजूद ही ना हो।

दूसरे के ब्लॉग पर लिखे हुए आर्टिकल ही आपको प्रेरित करते है कि आप उनसे भी बेहतर लिख सकते हो, इसलिए जितना हो सकते अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करे।

2. ज्यादा सोचों नही

आज मुझे ये लिखना है और हम ऐसे चाहते तो है, पर कुछ लिख नही पाते। जितना सोचोगे उतना ही आपका समय सोचने में चला जाएगा, अगर जिस विषय से संबंधित आपको आर्टिकल लिखनी है उसे सीधे आप लिखना शुरू करोगे तो थोड़ी बहुत गलतियाँ होगी ही पर आपका आर्टिकल पूरा हो जाएगा और अपनी गलतियों को सुधारने के लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हो।

मेरा अनुभव – हमारे ब्लॉग पे आने वाले बहुत से विज़िटर्स को ये नही पता होगा की मैंने अपने ब्लॉग में blogging category 2017 में शुरू कि यानि कि blog बनने के 2 साल बाद। मेरा एक सपना था कि मैं जो blogging करता हूं और जो मैं सीखता हूं उसे आप सभी लोगों के साथ share करने के लिए एक category बनाऊ जिसमें सिर्फ blogging से संबंधित जानकारी मिलेगी। पर मैं सिर्फ सोचता था, कभी ऐसा करने की कोशिश नही की, हमेसा सोचता था कि कल से ऐसा करुँगा, कल ये करुँगा लेकिन वो कल आने में एक साल लग गये और September 2017 में Blogging category बनाई।

दोस्तों ज्यादा सोचने से सभी काम delay ही होते है, ज्यादा सोचोगे तो सोचने में ही समय निकल जाएगा और आप कुछ कर भी नही पाओगे। इसलिए अगर आपको कोई आर्टिकल लिखना है तो बस उसे लिख डालो, जैसा भी हो लिख लो। बाद में edit तो कर ही सकते हो।

3. आपके ब्लॉग का विषय क्या है

ये सबसे बड़ी confusion create करती है कि आपके ब्लॉग का विषय क्या है, अगर आपने ऐसा ब्लॉग बनाया है जिसमें बहुत से विषय से संबंधित जानकारी आप share करते हो तो आपके ब्लॉग में बहुत से अलग-अलग विषय के आर्टिकल्स मौजूद होंगे, जैसे – स्वास्थ्य, रिश्ते, मोटिवेशन, स्टोरी, पेरेंटिंग, blogging आदि। इतने सारे विषय को एक साथ maintain करना बहुत मुश्किल होता है, और किस विषय पर आर्टिकल लिखे ये सोच कर ही दिमाग हमेशा चिंता में रहता है।

ऐसे ब्लॉग कभी भी अपने सारे विषय को अपडेट नही कर पाते, और जिसकी वजह से आपको किसी भी आर्टिकल को लिखने के लिए प्रेरणा नही मिलती।

कोशिश करे कि अपने ब्लॉग में हमेशा एक ही विषय से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करे। जब आप ऐसा करोगे तो आपका दिमाग अपने आप एक ही दिशा में सोचेगा, आपको कभी भी दूसरे विषय को लेकर कोई चिंता नही होगी।

उदाहरण के लिए – अगर आपके ब्लॉग का मुख्य विषय health है तो सिर्फ health से संबंधित ही आर्टिकल पब्लिश करे, ताकि आपका दिमाग सिर्फ health से संबंधित विचार और जानकारी हासिल करने में व्यस्त रहे और आप अपने ब्लॉग पर हमेशा quality और unique आर्टिकल पब्लिश कर सको। जो ब्लॉग particular विषय से belong करता है उसका गूगल पेज rank भी बेहतर रहता है।

4. अपने ब्लॉग के कमेंट से प्रेरणा ले

अगर आपका ब्लॉग लोगों को पसंद आ रहे है तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर लोग कमेंट जरूर करते होंगे। बस आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के कमेंट से प्रेरित होना है ताकि आप अपने आर्टिकल को और बेहतर और अच्छा बना सको।

कमेंट के जरिए ही हमें अपने नये आर्टिकल लिखने की प्रेरणा मिलती है, अगर किसी ने आपको कमेंट के जरिए कुछ पूछा है तो आप उसका जवाब अपने नये आर्टिकल पब्लिश करके दे सकते हो। इससे आपके और आपके ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स के बीच में एक strong bonding बनेगी और आप हमेशा मोटीवेट और प्रेरित रहोगे।

ब्लॉग पर होने वाले कमेंट हमें ये बताती है कि हमारा ब्लॉग लोग पसंद करते है या नापसंद। वैसे तो कमेंट positive भी हो सकते है और negative भी, पर हमें दोनो कमेंट को एक साथ monitor करना होगा ताकि हमें पता चल सकते कि हमने जो आर्टिकल पब्लिश किया हुआ है वो लोगों को पसंद क्यों नहीं आ रही, और जिसे modify किया जा सके।

Positive कमेंट हमारी blogging करने और आर्टिकल पब्लिश करने की उर्जा को boost करने का काम करती है। इसलिए हमेशा अपने कमेंट से प्रेरणा लो ताकि आपको अपने नये आर्टिकल लिखने की प्रेरणा मिल सके।

5. अपने दोस्तों के साथ discuss करो

मुझे याद है जब मैने अपना पहला ब्लॉग बनाया था तो हमेशा कोई पोस्ट लिखने से पहले अपने friends circle में उसके बारे में discuss जरूर करता था। दोस्तों के साथ discuss करने के दौरान हमें ऐसे ऐसे points मिलते है जो वास्तविक जीवन से संबंधित होते थे, और जिसमें एक new idea भी मिलती है।

अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले आप अपने पोस्ट के बारे में अपने दोस्तों के साथ discuss कर सकते हो, ताकि आपको उनका दृष्टिकोण भी मिल सकते ताकि आप आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित हो जाओ।

जब दोस्तों का group बनता है तो बातों ही बातों में ऐसे points मिल ही जाते है जिसे किसी ने सोचा ही नही था, बस आपको ऐसे ही points तलाश करने है और अपने दोस्तों को खुद को प्रेरित करने के लिए शामिल करना है।

दोस्तों इन सभी points को फॉलो करके आप आर्टिकल लिखने के लिए खुद को प्रेरित कर सकते हो। बहुत से ब्लॉगर ऐसे भी होते है जो सिर्फ अपने दिल की सुनते है और उनका दिल जो कहता है वही लिखते जाते है, वैसे ही आप भी कर सकते हो क्योंकि blogging अपने भावना, अनुभव, इंटेरेस्ट और अपने ज्ञान को share करने को ही कहा जाता है।

अगर आप हमारे इस आर्टिकल से सहमत है तो जरूर कमेंट करे ताकि हम हमेशा प्रेरित और motivated रहे और आपके लिए हमेशा ऐसे ही बेहतरीन blogging से संबंधित जानकारी ला सके। अगर आप अपना कोई वास्तविक अनुभव share करना चाहते है तो you most welcome। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने-

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply