कैसे जाने कि आप सुंदर हो? Self Improvement Idea

कैसे जाने कि आप सुंदर हो? Self Improvement Idea

सुंदर दिखना कौन नहीं चाहता पर कितने लोग वाकई सुंदर होते हैं? शायद बहुत कम। आज तन के सौंदर्य को जितना महत्व दिया जाता है, मन के सौंदर्य को शायद उतना ही कम। सुंदरता के मायने बदल रहे हैं। आज मेकअप, ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य उत्पाद, सुंदर दिखने में हमारी मदद कर रहे हैं। पर क्या सौंदर्य इन चीजों का मोहताज है?

सौंदर्य तो प्रकृति और फूलों की तरह सुंदर है। जो अपनी महक बिखेर कर लोगों को आकर्षण में बांध लेता है। उसे किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं। आज सौंदर्य के प्रति युवतियों को बढ़ता हुआ पागलपन उनकी वास्तविक सुंदरता को नष्ट कर रहा है।

तन के साथ-साथ मन का सुंदर होना बहुत ही आवश्यक है। ईश्वर ने सबको कुछ न कुछ अच्छा अवश्य दिया है। आवश्यक है उस सुंदरता को महसूस करने की। क्या हुआ अगर आप तन से सुंदर नहीं। मन तो आपके वश में है। उसे तो आप सुंदर बना सकते हो। अगर आपका मन स्वच्छ व निर्मल है, आप मिलनसार हैं, आप सबके बारे में अच्छा सोचते हैं, तो भी आप सुंदर हैं।

कैसे जाने कि आप सुंदर हो? Self Improvement Idea

कैसे जाने कि आप सुंदर हो? Self Improvement Idea
Kya aap sundar ho?

लोग आपको सुंदर कहें, इससे पहले आप खुद को सुंदर लगें, यह बहुत जरूरी है। खुद को सुंदर महसूस करना ही असली सुंदरता है। क्या हुआ अगर आपका रंग बहुत गोरा नहीं है। शायद भगवान ने आपको बहुत सुंदर आँखें दी हों, ऐसा हो सकता है आपके बाल बहुत घने, लम्बे व सुंदर हों या आपकी आकृति बहुत अच्छी हो। अगर आप में कोई कमी है तो अच्छाई भी अवश्य होगी।

इसे भी पढ़ें- अपनी ग़लतियों को कैसे स्वीकारें? अपनी सोच को बदले

भूल जाइये इन सब कमियों को और सोचिए सिर्फ उस अच्छाई को। हो सकता है आपकी वह एक अच्छाई सब कमियों को पीछे धकेल कर और खुद आगे उभर कर आपको बहुत ही सुंदर बना दे। ईश्वर ने जो सौंदर्य आपको दिया है, उसे महसूस कीजिए और उससे अपने व्यक्तित्व को निखारिये। इसके प्रति लापरवाह मत बनिये। मेकअप कीजिए, पर ऐसा मेकअप जो आपके सौंदर्य को बढ़ाये, उसे भद्दा न बनाए।

मेकअप कीजिए सुंदर विचारों का, मधुरता का। मेकअप कीजिए अपने व्यवहार से सबको खुश रखने का। इन कलाओं में आप जितनी निपूर्ण होंगे, आप उतने ही सुंदर दिखेंगे, खुद को भी, औरों को भी। स्वाभाविक तौर पर ही हमें सुंदर वस्तु या सुंदर प्राणी बहुत भाता है और हमें उसे पाने की चाह होने लगती है, लेकिन अगर आप औरत हैं और प्रकृति ने आपको सुंदर बनाया है तो निश्चित तौर पर सुंदर होने पर आपको वह विशेष फायदे होंगे जो आम लोगों को नहीं होते – जैसे लोग आपसे दोस्ती करना चाहेंगे।

आपके पत्र-मित्र भी बनना चाहेंगे, आपकी बात भी सुनेंगे, आपको महत्वपूर्ण विषयों में प्राथमिकता भी देंगे। इन सब के अतिरिक्त थोड़ी सी जान पहचान वाले भी आपको सामाजिक उत्सवों, पार्टियों इत्यादि में बुलाने में प्राथमिकता देंगे, ताकि आपके जरिये समाज में अपनी स्थिति बनाई जा सके, लोगों को दिखाया-बताया जा सके कि फला-फला जो सुंदर एवं स्मार्ट है, वह उसका मित्र इत्यादि है।

जरुर पढ़ें- अपने सपने कैसे साकार करे?

कहावत है कि जहाँ फूल होते है वहां काँटे भी होते हैं। किसी भी महिला के सुंदर होने पर उसे जहाँ फयिदे पहुँचते हैं, वही उसे कोई परेशानियों आदि से भी गुजरना पड़ता है।

आज हमारे समाज का दिन-प्रतिदिन नैतिक पतन होता जा रहा है। बाजार में अश्लील पत्रिकाओं की भरमार, फिल्मों में अश्लील एवं अर्धनग्न दृश्यों का बोलबाला, नीली रोशनी में बनने वाली फ़िल्में के प्रति रुझान इत्यादि से हमारा मानसिक स्तर विशेष कर पुरुष वर्ग का दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है।

एक सुंदर औरत जहाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है, वहीँ उसे छेड़छाड़ फिकरों का सामना भी करना पड़ता है। यदि कोई भी सुंदर औरत कार्यालय में काम करती है तो पुरुष कर्मचारी संबंधित काम के प्रति अनजान बनकर बार-बार पूछने के बहाने उस महिला के पास जाते हैं और उसके कीमती समय को नष्ट करते हैं। वह अपने सहकर्मियों एवं boss की आँखों में भी खटकती रहती है। 

अगर वह थोड़ी सी असावधानी कर जाए तो उसका सब कुछ नष्ट हो जाता है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर भी सुंदर महिला ही हर-एक की आँखों का निशाना होती है, जिससे उसे अपनी दिनचर्या निपटाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें? सच्चे दोस्त कैसे होते है? 10 पहचान

सुंदर होना कोई गुनाह नहीं है बुजुर्ग लोग भी कहते हैं जो औरतें सुंदर होती हैं उन्हें या तो खुदा ने बहुत फ़ुरसत से बनाया होता है या उस सुंदर महिला ने अपने पिछले जन्म में बहुत अच्छे कर्म किये होते हैं। यदि आप सुंदर हैं तो आपकी आधी समस्याएं तो स्वयंमेव ही हल हो जाती हैं, क्योंकि आज पुरुष समाज की ओरत सबसे बड़ी कमज़ोरी है।

यदि आप सुंदर है तो थोड़ा सा विवेक और धैर्य से चलें तो रह रह चलते फिरते, छेड़छाड़ की घटनाओं, दफ्तर में होने वाले तनाव से हमेशा के लिए बचा जा सकता हैं। यदि आप सुंदर हैं तो तनाव कैसा? सुंदरता तो कुदरत की दें है। अपने सुंदर होने पर घबराइए नहीं बल्कि सुंदरता पर गर्व कीजिए।

सुंदर चीजें तो हमेशा ही स्वर्ग से आती है। आप तो अपनी सुंदरता का फायदा उठाते हुए वह काम करवा सकती है, जो बड़ी से बड़ी पहुँच एवं धन भी नहीं कर सकता। ऐसे कार्यालयों जहाँ पर पब्लिक को लटकाया जाता है तो आप अपना काम वहां पर ले जाकर देखिये तो सही फिर सारा विभाग आपका काम करने के लिए बेचैन रहेगा।

यदि आप ऐसे पलों का फायदा उठा लेती हैं तो आपकी सुंदरता पर चार चंद लग जायेंगे। हर कोई सुंदर नहीं बन सकता। आप सुंदर हैं तो अपने वेवेक एवं धैर्य का सहारा लीजिए और अपनी सुंदरता का लुफ्त उठाइये।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply