अपनी Value कैसे बनाये? किसी को अपनी अहमियत कैसे समझाए?

क्या आपका कोई कद्र नहीं करता हैं आपको कोई वैल्यू नहीं देता हैं और आप Kisi Ko Apni Value Kaise Samjhaye खोज रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको अपनी वैल्यू बढ़ाने का बेस्ट तरीका बताने वाला हूँ। आज हम बात Apni value kaise badhaye पर करने वाले हैं अगर आप इसमें आप अपनी वैल्यू बढ़ाने के एक से बढ़कर एक तरीके जानेगे जिनसे अपनी वैल्यू बढ़ा सकते हैं।

अपनी वैल्यू न बढ़ने का कारण

अपनी वैल्यू बढ़ाना तो सभी चाहते है पर क्या दोस्तों सिर्फ चाहने से value बढ़ता है यदि आपको कोई इग्नोर करता है आपकी बातो को ध्यान से नहीं सुनता है आपकी बाते उसे बोरिंग लगता है आपको कोई Important नहीं देता है आप ये सोचते है कि सिर्फ मेरे साथ ही क्यों होता है तो इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है आपके ही कमी और कुछ गलतियों के कारण आपको कोई value देता है।

आपको कोई वैल्यू नहीं देता है इसके कई कारण है इनमे से जो सबसे मेन value बढ़ाने वाला टॉपिक्स है वो आपके बात करने का style है बात करने के style से ही आप किसी को लपेट सकते है अपनी पीछे भगा सकते है उसे अपनी एहमियत समझा सकते है। अपनी वैल्यू बढ़ाने के चक्कर में कुछ लोग ये 5 गलियाँ करते रहते है।

ये भी जाने- Attitude कैसे बनाये? Attitude बनाने के तरीके

अपनी वैल्यू न बढ़ने का 5 कारण

1. अपनी काम को छोड़कर दुसरे के काम को value देते है अपनी काम करते समय कोई आपको बुला लिया तो अपना काम छोड़कर उसके काम में लग जाते है।

2. फ्री टाइम में अपने दोस्त के पास रहना और जरूरत पड़ने पर आप पास नहीं होते है कोई आपके लिए हर चीज कर रहा है और आप उसकी बात को काट देते है इसकी वजह से value कम हो जाता है।

3. अपने आपको update न रखना यदि आप थोड़े से knowledge लेकर किसी टॉपिक्स पर बात करते है तो आपकी बात लोगो के बीच valuable नहीं होता है।

4. गुस्सा करते है और दुसरो को comment करते है यदि आपसे कोई गुस्सा से बात करता है तो आप उस इंसान को कभी एहमियत नहीं देगे।

5. हमेशा दुसरो से expected करते है।

इसे भी पढ़ें- Awesome कैसे बने? How to be awesome?

अपनी Value कैसे बढ़ाये?

अपनी Value कैसे बनाये? किसी को अपनी अहमियत कैसे समझाए?

दोस्तों अपनी value बढाने के लिए रोज अपने बनाये नियमो पर कायम रहे सभी जानते है कि इज्जत कमाने में बरसो लग जाते है आपको discipline में रहना है अपने आपको पूरी तरह change करना है बदलते समय के अनुसार यदि आप update नहीं रहेगे तो लोग आपको पुराने जमाने के ही समझेगे। apni value kaise badhaye जो आपको तरीके बता रहे है वो आपकी value बढ़ाने में 100 % काम करेगा।

1. पहले अपनी वैल्यू करो

यदि आपको अपने ही ऊपर विश्वाश नहीं रहेगा तो आप कोई काम कैसे कर पायेगे आप क्या है? अपनी value जाने आप self help करेगे तो अपने आपको value देगे कि हाँ हमसे यह हो पायेगा जब तक आप खुद को ही value नहीं देगे तब आपके अंदर confidence कहाँ से आएगा खुद को value देने से ही आप confidence से किसी काम को कर पायेगे। और दुसरो की नजर में अपनी value बढ़ा पायेगे।

2. टाइम किसी को ज्यादा न दे

दोस्ती – यारी, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड का साथ अपनी जगह पर ठीक है पर इसका मतलब यह नहीं कि attachment होने पर हमेशा चिपके रहे आपको उतना ही साथ बिताना है जितना जरुरी है।

अपनी value बढ़ाने के लिए कम समय बिताये उन्हें एहसास दिलाये कि आप busy parson है यदि अपनी एहमियत दिलाना चाहते है और अपनी 1 call पर तुरंत received करवाना चाहते है तो आपको कम समय देना है आपनी बातो से सामने वाले को रेस्पेक्ट देना।

ये भी जाने- दोस्ती क्या है? What is friendship? in hindi

3. दुसरो के लिए अपना समय बर्बाद न करे

कोई आपको याद नहीं करता है कोई पुछता नहीं है तो आप दुसरो के लिए अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे है अपनी मदद खुद करो ना अपने को इस काबिल बनाओ की आपके आगे हर मुश्किल छोटी लगे आपको कोई पूछता नहीं है तो आप उसके लिए क्यों समय बर्बाद कर रहे है अपने समय को किसी अच्छे काम में लगाए आज के समय में किसी के साथ भी रहे तो अपनी फायदे देखकर रहे आपके पास इतना समय नहीं होना चाहिए कि फालतू घुमने – फिरने में समय बर्बाद करे।

4. Update रहे 

आज के समय हर चीज बदल ( Update ) रहा है और आप वैसे के वैसे पुराने है आपमें कोई changes नहीं हुआ है सबको update चीजे ज्यादा पसंद आती है तो आपको भी अपनी value बढ़ाने के लिए बदलना है कि नहीं अपनी बात करने का style, कपड़ो का स्टाइल, हेयर स्टाइल, इन सबको बदलना जरुरी है यदि अपनी value बढ़ाना चाहते है और अपनी knowledge को upgrade करिए ताकि लोगो के सवालों का जवाब आपके पास हो जिससे वजह से आपकी value बढे।

5. अपनी Popularity बढाये

हो सकता है जो आपके आस – पास है वो आपको value ना देते हो आपकी एहमियत को नहीं समझते हो पर इसका मतलब यह नहीं कि जो आपको नहीं जानते है वो भी value नहीं provide करेगे अपनी काम से लोगो को अपनी तरह आकर्षित करिए अपनी popularity बढाये।

ऑनलाइन काम हो या ऑफलाइन काम हो अपने passion को पैसे में बदलकर लोगो के बीच अपनी value बढाये यदि आपका काम professional बन गया तो automatic लोग आपकी Value देने लगेगे।

इसे भी पढ़ें- Attitude में कैसे रहे? जरुर जाने

6. कुछ अलग करे

अपने लाइफ को एक टर्निंग मोड़ दीजिए कुछ अलग करिए जरुरी नहीं कि जो पैसे कमाने के लिए जॉब करते है वो ही आप भी करे अपना boss खुद बने लोगो को यह सोचने पर मजबूर कर दीजिए कि उन्हें भी आपकी तरह बनना है।

ऑनलाइन पैसा कमाए आज internet पर फ्री में हर चीज available है पैसे कमाने के इन्टरनेट पर बहुत से तरीके है बस आपको शुरू में बहुत मेहनत करना पड़ सकता है यदि आप ये कर लिए तो आपको हर कोई वैल्यू देने लगेगा।

7. कम बोले

आप हर चीज जानते है इसका मतलब यह नहीं की आप सिर्फ बोलते रहे और सामने वाला क्या कह रहा है उसकी बातों को इग्नोर करे कम बोलने से हर व्यक्ति आपके बातों को बहुत गौर से सुनते है जिससे आपकी बातों का value बढ़ता है तब सबको लगता है कि आपकी बातों में वजन है आप जो भी बोलते है सोच समझकर बोलते है कम बोलने का मतलब यह नहीं की आप किसी के साथ इतना चुप होकर बैठे की सामने वाला बोरियत महसूस करे।

कब, कहाँ, क्या, कितना बोलना है इस बात का ध्यान रखने से हर कोई आपकी एहमियत को समझेगा।

सलाह –

Apni value kaise badhaye। Apni Value Badhane Ke Tarike के बारे में सभी जानकारी दे दिए है उम्मीद है दोस्तों किसी को अपनी कद्र कैसे कराये समझ गए होगे।

Scroll to Top