कहते हैं कि “जीवन मैं नाम, मान, शान, शोहरत सब चला जाए तो कोई बात नही लेकिन अगर आपके चरित्र पर कोई दाग लग जाए तो मानो जीवन ख़तम”। हम सभी जीवन-भर अपने चरित्र की रक्षा के लिए जद्दो-जहत करते हैं क्योंकि जब इस दुनिया से जाने का वक्त आए तो हम बेदाग होकर जाए।
ठीक ऐसे ही सम्मान के लिए भी कहा जा सकता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे जीवन मैं हमें हमेशा सभी से सम्मान प्राप्त हो लेकिन सम्मान देना कोई नही चाहता है।
कोई भी बेआबरू और अपमानित होकर जीना पसंद नही करता। तो चलिए जानते हैं अपनी respect कैसे बनाए और सम्मान से जिए ये तरीके अपना कर।
दुनिया मैं हर इंसान यह चाहता हैं कि हर किसी से उसको सम्मान मिले और वो जहाँ भी जाए वहां पर उसको इज़्ज़त मिले। लेकिन समस्या तो यह है कि हम अपने लिए respect बनाए तो बनाए कैसे? आख़िर अपने लिए respect बनाना कोई बच्चों का खेल तो हैं नहीं।
काफ़ी मेहनत करने की ज़रूरत पड़ती हैं तब जाकर कोई भी इंसान अपने लिए सम्मान और इज़्ज़त कमाने मैं सफल हो पता हैं।
आज हम अपने इस लेख मैं आप लोगों को यही बताएँगे कि किन-किन तरीकों को अपना कर हम अपने लिए सम्मान और इज़्ज़त कमाने मैं सफल हो सकते हैं।
भरोसा करिए इन उपायों को फॉलो करने के बाद आप लोगो को यह अच्छी तरह से समझ मैं आ जाएगा कि हम कैसे अपने लिए respect और इज़्ज़त कमा सकते हैं।
तो बस आप लोग इन उपायों को ध्यान से पढ़िए और अपने लिए भरपूर respect और इज़्ज़त कमा लीजिए।
इसे जरुर पढ़ें- लोगो का दिल कैसे जीते? 5 उपाय
अपनी खुद की इज्जत कैसे बनाए? सम्मान पाने के कुछ तरीके– Khud Ki Respect Kaise Banaye?
1. पहले आप Respect करे
अगर आप यह चाहते हैं कि लोग आपकी respect करे और कुछ लोगो के बीच आपकी इज़्ज़त हो तो पहले आपको इज़्ज़त देना सीखना होगा। अगर आप लोगो की respect करेंगे तो लोग भी आपकी इज़्ज़त ज़रूर करेंगे।
यकीन मानिए दोस्तों अगर आप किसी इंसान को इज़्ज़त करेंगे तो वो इन्सान भी आपकी इज़्ज़त करने से खुद को रोक नही पाएगा और वो इंसान अपनेआप आपकी respect करेगा।
ऐसा करने से आपको तो respect मिलेगा ही साथ-साथ आपका चरित्र भी काफ़ी विकसित हो जाएगा। इसीलिए आप अगर इज़्ज़त पाना चाहते हैं तो पहले आप लोगो को इज़्ज़त दीजिए।
2. लोगो की सहायता करे
अगर कोई इंसान हमारी इज़्ज़त करता हैं तो उसके इज़्ज़त करने के पीछे कोई ना कोई ठोस कारण ज़रूर होता हैं।
अगर कोई इंसान आपकी इज़्ज़त कर रहा हैं तो उसका एक कारण यह भी हो सकता हैं कि आपने उसकी कोई मदद की हो या आप उस इंसान की मदद करते हैं।
इसीलिए यह एक बहुत आसान और सरल तरीका हैं इज़्ज़त पाने का कि आप हर एक इंसान की सहायता करे। ऐसा करने से आप लोगो से सम्मान और इज़्ज़त कमाने मैं ज़रूर सफल हो जाएँगे।
3. कभी भी किसी का अपमान न करे
किसी भी इंसान का अपमान कर देना एक बहुत ही बुरी आदत होती हैं। यह आदत किसी भी इंसान को बहुत नीचे गिरा देती हैं। जिस भी इंसान मैं ऐसी आदत होती हैं, वैसे लोगो को कभी भी कोई भी पसंद नही करता।
अगर आप लोग अपनी इज़्ज़त बनाना चाहते हैं तो आप लोग कभी भी किसी भी इंसान का अपमान ना करे।
अगर आप किसी को इज़्ज़त दे सके तो दे लेकिन उसको बैज्जत कभी भी ना करे। किसी भी इंसान को जब हम बैज्जत करते हैं तो उसके नज़र में भी हम पूरी तरह से गिर जाते हैं।
ऐसे में कोई हमें इज़्ज़त दे और सम्मान करे इस बात की हम उम्मीद बिल्कुल भी नही कर सकते हैं। इसीलिए आप लोग कभी भी किसी का अपमान ना करे।
ये भी पढ़ें- दूसरो कि इज्जत कैसे करे? 9 तरीके
4. कमजोर आत्मा सम्मान हानिकारक होता हैं
जब दूसरे हमारी आलोचना करते हैं और हमारे पीठ के पीछे यदि हमारी ग्लानि करते हैं, तब हम नाराज़ होकर और गुस्सा में उन्हें प्रतिक्रिया देते हैं।
तो हम उन्हे खुद के लिए यह सिद्ध कर बताते हैं कि हमारा आत्मा सम्मान इतना कमजोर हैं जो किसी के भी चुगली मरने से टूट जाएगा।
इस दुर्बलता का मुख्य कारण हैं हमारे आत्मा सम्मान की कमजोर बुनियाद। जो किसी की भी मन, बात, कर्म के व्यवहार से हिलता रहता है।
हम बड़ी आसानी से यह भूल जाते हैं कि हमारे इर्द गिर्द जो भी लोग हैं उन सभी की अपनी अलग अलग राय होती हैं। जिसके बारे मैं हम कभी पता भी नही कर पाते क्यूंकि हम किसी के मन मैं क्या चल रहा हैं यह देख और सुन नही सकते हैं।
सवाल जवाब
खुद कि इज्जत बनाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
अगर आप सबसे आसान तरीके कि बात करे तो वो काम जिसे करने में आपको आत्म संतुष्टि मिलती हो, ऐसा काम जिसे करने पर आपको खुशी का अनुभव हो. वही काम करके आप अपनी इज्जत बना सकते हो, क्यूंकि जिस काम से आपको खुशी मिलती हो वो काम आकी इज्जत बढ़ने में मदद करेगी.
जितनी कोशिश करता हूँ फिर भी कोई मुझे इज्जत नहीं देता, अब मैं क्या करूँ?
निस्वार्थ भाव से किया गया काम बदले में कुछ नही मांगता, कहने का मतलब ये है कि आप सही कर रहे हो तो आप सही हो, यानि कि आप अपनी इज्जत करना जानते हो. लोगो का क्या है, आज आपसे जलते हैं कल वही आपका सम्मान भी करेंगे.
क्या सम्मान ख़रीदा जाता है?
अगर आपके पास बहुत पैसा है तो लोग आपका सम्मान करेंगे, लेकिन वो सम्मान सिर्फ और सिर्फ आपके पैसे कि वजह से ही होगा, जब आपके पास पैसा नहीं होगा तो वही लोग आपको पूछेंगे भी नहीं. एक पैसा वाला व्यक्ति चाहे जितना भी गलत काम कर ले उसे सम्मान मिलता ही है, पर वही गलत काम कोई गरीब कर ले तो उसे समाज में रहने के लिए भी जगह नहीं मिलती.