अपनी जीवन गाथा (Life Story) कैसे बताये? 4 तरीके

हर किसी के लिये अपने अतीत की बहुत सारी अच्छी यादों को याद रखना बहुत मुश्किल होता है। इंसान वही अतीत के पल को याद रखता है जो उसके दिल के बहुत करीब हो, ऐसी यादें जिससे उसकी जिंदगी में बहुत फर्क पड़ा हो। तो अगर आप अपनी Life Story यानि जीवन गाथा लिखने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे कि ये काम बहुत मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। जीवन गाथा लिखने से पहले आपको ये पता होना चाहिये कि असल में एक उत्तम जीवन गाथा होती केसी है?

आप किसी भी यादों को लिख कर अपनी जीवन गाथा नहीं बना सकते, ये पढ़ने और सुनने में कुछ खास नहीं लगेगा। आपको एक एसी जीवन गाथा लिखनी होगी, जिसे पढ़ने में दिलचस्पी आए और लोगो को प्रेरक अनुभव मिले। तो अगर आप जीवन गाथा लिखने के बारे में ओर जानना चाहते है तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

पहले तय करे कि आप अपनी जीवन गाथा किस तरह बताना चाहते है?

दोस्तों आप कई तरह से अपनी जीवन की कहानी को दूसरों के सामने बया कर सकते हो जैसे कि एक लेख के रूप में, नाटक के रूप में, अपनी जीवनी लिख कर, लोगो के सामने बोल कर भी दुनिया के सामने ला सकते हो।

अपनी जीवन गाथा (Life Story) कैसे बताये? 4 तरीके

उससे पहले ये सोचना है कि आप किस में comfortable हो। क्योंकि उपाय हमने आपको जो भी विचार दिए है उन्हें पूरा करने के लिए आपको अलग अलग तरीके अपनाने होंगे। पर नीचे हमने आपको दो तरीके बताए है जिसके द्वारा आप अपनी कहानी लोगो तक आसानी से पहुंचा सकते हो।

ये भी जाने- हमारे जीवन में समस्या क्यों आती है? वजह और सुझाव

1. बोल कर अपनी जीवन गाथा सुनाए

दोस्तों आप अपनी जिंदगी की कहानी बोल कर आसानी से लोगो के सामने ला सकते हो। उसके लिए आपके बोलने का तरीका भी सामने सही ढंग से आना चाहिए। अगर आप किसी के सामने अपनी जीवन गाथा बोलने जा रहे हो तो ध्यान रखे कि वो कहानी आपकी जीवन से संबंधित हो, आपका format भी बोलने के ढंग से सही बेठना चाहिए।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अपने बोल में आप कहीं-कहीं कविता भी जोड़ सको ताकि सुनने वालो को आनंद आए। कुछ और जानने के लिए आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते है। लोगो के सामने अच्छे ढंग से अपनी जीवन गाथा को प्रस्तुत करने के लिए पहले से ही खूब अभ्यास करे।

सामान्य रूप से अपनी जीवन गाथा को अपने दोस्तों के बीच में भी आराम से share कर सकते है। पर ध्यान रखे कि आप अपनी भाषा में उन्हें आराम से समझा सके और साथ ही साथ उनका ध्यान भी बना रहे।

2. लिख कर अपनी जीवन गाथा बताए

दोस्तों आप अपनी कहानी को लिख कर भी लोगो के सामने ला सकते हो। उसके लिए आपको format का ध्यान रखना पड़ेगा की कैसे-कैसे format से आपको अपनी जीवन की जीवनी को तैयार करना है। क्योंकि जब किताब खोलने में उसका format लोगो को सही लगेगा तो लोग उसमे अपना दिलचस्पी दिखायेंगे और उसे पढेंगे।

आज़माइश के लिए अपने दोस्तों, परिवारवालों और staff से बात करे उनसे सुझाव मांगे और फिर आगे बढ़े। इससे आपको काफी सहायता मिलेगी। अपनी जीवनी लिखने के लिए ये ध्यान रखे कि आपकी कहानी आपके जन्म से शुरू होनी चाहिए और साथ ही साथ ये भी ध्यान रखे कि अपनी कहानी बताने के लिए वर्तमान काल और भूत काल का उपयोग करे।

जीवन गाथा बताने के लिये तकनीक का इस्तेमाल करे

दोस्तों कुछ भी काम करने के लिए हमे कोई ना कोई तकनीक का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। जो हमारे काम को ओर सुन्दर और मजेदार बना देती है। इसमें हम उसी तकनीक के बारे में आपको बताने जा रहे है।

इसे भी पढ़ें- क्या है जीवन मुक्ति का उपाय?

1. आपकी कहानी का विषय क्या है?

सबसे पहले अपनी कहानी का विषय देखे कि आप क्या विषय का इस्तेमाल करके अपनी कहानी को ओर अच्छा बना सकते हो। अपने पाठकों के लिए अपनी कहानी को ओर ज्यादा मजेदार बनने के लिए एक सही विषय का चयन करे।

दोस्तों कुछ ऐसी विषय का इस्तेमाल करे, जिसका जिक्र आपकी जीवन में बार-बार हुआ हो। जैसे की आप अगर “उपलब्धि” विषय रखते हो तो ये देखे कि आप अपनी कहानी में अगर कोई पल लोगो से share कर रहे हो तो उसमे आपकी उपलब्धि भी दिखनी चाहिए। तो इस तरह से आपकी कहानी स्वचालित रूप से दिलचस्प दिखने लगेगी।

2. पहले अपने बारे में एक जूरी जानकारी तैयार कर ले

अगर आप अपनी कहानी को बोल कर या लिख कर लोगो के सामने रखना चाहते हो तो उससे पहले दोस्तों तैयारी जरूरी है। इसीलिए अपनी जीवन गाथा को लोगो तक पहुँचाने से पहले पूरी जानकारी तैयार कर ले, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत ना आए।

ये एक तरह से सारांश (summary) का काम भी करता है, जो हम बचपन में अपने स्कूल समय में कोई भी कहानी पढ़ने के बाद सारांश पढ़ते थे। पर इसमें हमे कुछ भी लिखने से पहले थोड़ा-थोड़ा करके सामग्री तैयार करना पड़ता है ताकि बाद में हम उसे आसानी से व्याख्या कर सके।

3. जीवन गाथा पूरा करने के लिये किसी की सहायता ले

दोस्तों जब आपकी जीवन गाथा पूरी होने लगे तो उसे पहले अपने परिवार, दोस्तों या staff को दिखाए और उनकी राय ले कि इसमें कोई कमी तो नहीं रह गई या इसमें क्या और आप जोड़ सकते है।

कुल मिलाकर आप उनसे सुझाव ले और अपने हिसाब से उसको बदलाव करे। ये आपके लिए बहुत सहायक हो जाता है और साथ ही साथ आपको स्पष्टता भी मिलती रहती है।

ये भी जाने- कैसे जाने कि आप सुंदर हो? Self Improvement Idea

4 thoughts on “अपनी जीवन गाथा (Life Story) कैसे बताये? 4 तरीके”

  1. Hindi Kahaniyan

    आपका यह जानकारी मेरे जीवन में बहुत महत्व रखता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top