Apni girlfriend ko manane ke liye love letter
“apni girlfriend ko manane ke liye love letter” आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो गई है? आप उसे मनाने के लिए प्रेम पत्र देना चाहते हो? तो आज हम आपके लिए एक ऐसा लव लैटर लाए है जो आपकी नाराज़ गर्लफ्रेंड के गुस्से को कुछ हद तक शांत ज़रुर कर देगा।
Ladki ko manane ke liye love letter/ apni girlfriend ko manane ke liye love letter
फिर से तुम्हारी याद आई, पर आज जब मैंने आपको याद किया तो एक मुस्कराहट सी मेरे होठों पे आई। पता हैं क्यूँ? ये मुस्कराहट मेरे प्यार की कहानी कह रही थी।
एक मुस्कराहट जिसे मैंने देखना चाहता हूँ, एक हंसी जिसकी मुझे तलाश थी। न जाने कहा खो गई है।
पर आज जब मैंने अपने आपको आईने में देखा तो समझ गया कि जिसकी तलाश है वो मेरे अंदर ही है, मेरे दिलों में, मेरी सांसों में, मेरे हर एक धड़कन में जो सिर्फ और सिर्फ आपसे जुड़ी है।
बिना धड़कन के दिल किसी काम का नहीं, मैंने ये जान लिया और ये भी जानता हूँ कि तुम्हारी धड़कन की आवाज़ आज भी मेरे कानों में गूँज रही है।
इसे भी पढ़ें- दिल को छूने वाला लव लैटर हिंदी में
सपने देखना कोई गलत बात नहीं पर सपने को पूरा न करना भी तो एक गुनाह है। कुछ साल पहले मैंने एक सपना देखा था, उस सपने में मैंने अपने सपनों की रानी देखी।
मुझे पता नहीं था कि मेरा सपना इतना जल्दी पूरा हो जायेगा और टूट भी जायेगा।
Girlfriend को मनाने के लिए love letter
आप मिली और रूठ के चली भी गई। फिर भी कोई गम नहीं, हम आज भी अपने सपनों की रानी को अपने सपनों में संभाल के रखे हुए है।
मुझे पता है तुम एक दिन फिर से मेरे सपने से निकल कर मेरी जिंदगी में दोबारा आओगे। उस दिन का मुझे इन्तेजार रहेगा।
क्यूँ सोचती हो की क्या कहेंगे लोग, लोगो का तो काम है कहना। पर अगर आपको हमारी वजह से कोई तकलीफ़ हुई हो तो मुझसे सजा मत देना क्योंकि हम आपके सजा के लायक भी नहीं। हम आपके प्यार के लायक भी नहीं।
कुछ दिनों से सोच रहा था कि कास आप हमसे खफा न होते तो ये लैटर देने की नौबत भी नहीं आती। पर ये हो न सका, मुझे आपसे मिलने का मन तो बहुत है, आपसे बातें करने की इच्छा भी बहुत है पर हम आपकी नाराज़गी को समझ सकते है, इसलिए कुछ कहने से अच्छा मैंने लैटर लिखा।
ये letter love letter नहीं है, ये सिर्फ हमारे और तुम्हारे बढ़ती दूरियों की निशानी है।
बहुत कुछ कहना चाहता हूँ, बहुत कुछ सुनाना चाहता हूँ, पर मेरे बदकिस्मती तो देखो, कोई कहने वाला ही नहीं और न ही कोई सुनने वाला ही है।
याद आती है तुम्हारी तो चुप-चुप के रो लेता हूँ, अब तो मेरे आँसू भी मेरा साथ छोड़ चुके है।
जानती हो आज मैं बहुत खुश क्यूँ हूँ? क्योंकि तुम्हारे साथ गुजारे वो सरे पल काफी है मेरे लिए तुम्हें प्यार करने के लिए।
हम हमेशा तुम्हें यूँ ही चाहते रहेंगे क्योंकि खोकर भी जो प्यार करे वही सच्चा प्यार होता है और मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा।
इसे भी पढ़ें-
- अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के 6 जबरदस्त तरीके
- Sad Love Letter In HINDI
- Sorry कहने के लिए letter
- Love You So Much Love Letter
- Sad Heart Touching Love Letter – Hindi Love Letter
दोस्तों अगर आपको भी किसी से प्यार है और आप भी किसी को लव लैटर देना चाहते हो तो आप पानी लव स्टोरी कमेंट के जरिए शेयर करे, हम आपके लिए एक लव लैटर लिखेंगे. अगर आपको ये लव लैटर अच्छी लगी तो कमेंट करना ना भूले।