अपने प्यार का इजहार कैसे करे? 10+ दमदार तरीके

ये एक ऐसा सवाल होता है जो हर इंसान की जिंदगी में एक बार जरुर आता है. सब ये सोचते है कि किसी से प्यार हो गया तो उसे इजहार कैसे करेंगे, कही वो न कर दे तो हम परेशान हो सकते है. अगर उसने हाँ कर दी तो बहुत खुश भी हो सकते है.

कुछ लोगों कि सोच होती है कि प्यार का इजहार हमेशा लड़कों को ही करना चाहिए, लेकिन ये जरूरी नहीं कि लड़कों को ही प्यार हो सकता है, लड़कियों को भी तो प्यार हो सकता है. अब किसी लड़की को किसी लड़के से प्यार हो जाए तो क्या वो अपनी बात दिल में ही रख ले? अपने प्यार का इजहार ही न करे?

ऐसा तो सही नहीं है ना. लड़कियों को भी प्यार करने का, अपने प्यार का इजहार करने का पूरा हक होना चाहिए. लड़कियों के पास भी तो दिल होता है.

तो दोस्तों, लड़का हो या लड़की प्यार किसी को भी हो सकता है. इसके लिए कोई विशेष आयु भी नहीं होती है. ये किसी भी उम्र में हो सकता है. शादी से पहले भी. शादी के बाद भी और बुढ़ापे में भी. लेकिन प्यार का इजहार करना सबसे जरूरी होता है.

कैसे अपने प्यार का इजहार करें? जिंदगी में एक बार तो सभी को प्यार होता है. प्यार सबको तो हो जाता है, लेकिन अपने दिल की बात कहने की हिम्मत किसी-किसी में ही होती है.

कभी-कभी हमें लगता है कि जिससे हम प्यार का इजहार करेंगे कही वो इंकार न कर दें. हम यही सोच के अपने दिल की बात नहीं कह पाते. शायद हमारे दिल टूट भी सकता है. लेकिन जब हम किसी से प्यार करते है, तो हम ये नहीं सोचते कि हम इजहार करेंगे या नहीं, प्यार तो बस एक खूबसूरत एहसास है इसे महसूस करना जरूरी होता है.

इजहार करने से तो बस दिल को आराम मिलता है, क्योंकि प्यार का इजहार करने के बाद अगर हमारे प्यार हमे इंकार भी कर दे तो गम नहीं. ऐसा करने से हम प्यार करना तो नहीं छोड़ देते न? जरूरी तो ये है कि आप इजहार कर दे और बाकी भगवान पर छोड़ दे, क्योंकि अगर आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो वो आपको ज़रूर मिलता है. चलो हम आपको बताते हैं कि कैसे कहे आप अपने दिल की बात.

अपने प्यार का इजहार कैसे करे? Ladki ko apna kaise banaye? Apne pyar ka ijhar kaise kare

अपने प्यार का इजहार कैसे करे? 10+ दमदार तरीके
Pyar ka ijhar kaise kare?

1. कुछ इस तरह करे अपने प्यार का इजहार करे – करे अपने दिल कि बात

कभी-कभी हम ये सोचते है कि हम प्यार का इजहार तो कर देंगे लेकिन कही हमारा दिल टूट गया तो. अपनी तरफ से पूरी कोशिश करे, ऐसा माहौल बनाए की सामने वाला इनकार ही न कर पाए और आपका इजहार बड़ा ही यादगार रहे आपके लिए भी और आपके partner के लिए भी.

प्यार का इजहार करना मतलब अपनी दिल की बात जाहिर करना. जब भी किसी से अपने दिल की बात जाहिर करते है तो ये नहीं सोचना चाहिए की सामने वाला हाँ कहेगा या न कहेगा. प्यार का इजहार करना मतलब दिल के लिए सकूँ पाना होता है. जब हम किसी को प्यार का इजहार कर देते है तो हां हो या न हो उससे पहले हमारे दिल को सकूँ मिल जाता है. हम थोड़ा शांत हो जाते है, थोड़ा relax feel करते है और अच्छा महसूस करते है.

ये भी जाने- 27 भाषाओं में अपने प्यार का इजहार करें

2. अपने दिल कि किताब खोल दे

जब भी आप किसी से प्यार का इजहार करते है तो उसके सामने अपने दिल की किताब खोल के रख देनी चाहिए, दिल में जो कुछ भी है जाहिर कर देना चाहिए. क्या पता ये मौका दोबारा भगवान दे या न दे. तो इसलिए दोस्तों, जब आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो दिल में जो कुछ भी है जाहिर कर दे. अपने प्यार के लिए, अपने साथ के लिए और अपने लिए.

ताकि जब आप अपने प्यार का इजहार करो तो आपका साथी वहां से हिल ही न सके, वो बस वहां statue बनके आपके दिल की बात सुनता रहे. आपको महसूस करने की कोशिश करे कि आपके भावना उसके लिए क्या है और आपके दिल में उनके लिए क्या है.

3. अपने साथी को special feel कराये

जब आप अपने प्यार का इजहार करते है तो अपने साथी को इतना special feel कराए कि आप उनके बिना नहीं रह सकते है और वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते है.

4. बातों का जादू

जब भी आप प्यार का इजहार करे तो पूरी सच्चाई से, अपने दिल की गहराई से करे ताकि आपका साथी न कर ही न पाए और आपको उन्हे हाथ पकड़कर रोकने की जरूरत नहीं है. बस आपके लफ्ज ही उन्हे रोक सकते है. आपके लफ्जों में इतनी जान होनी चाहिए, इतना प्यार भरा होना चाहिए कि आपका साथी आपको सुनता रहे, सुनता रहे, सुनता रहे, सिर्फ सुनता रहे. और वो चाहे की जिंदगी भर ये पल यही थम सा जाए.

5. तुलना न करे

एक बात का ध्यान जरूर रखिए. जब भी आप प्यार का इजहार करते है तो कभी भी खुद को या अपने साथी को या किसी बात को कभी तुलना न करे. कुछ artificial नहीं होना चाहिए, सब real हो, सच्चा हो, अच्छा हो ताकि आपका साथी इतना impress हो जाए, इतना अच्छा महसूस करे की वो न कर ही न सके.

ये भी जाने- एक लड़की को पसंद करता हूं पर बात करने की हिम्मत नहीं होती! क्या करूं?

6. आँखों से प्यार का इजहार

हमारी आँखें भी कितनी प्यारी होती है. सब कुछ खुद ही बता देती है, हमें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं होती है. खुशी और गम का पता आँखों से लगाया जाता है, जब हम खुश होते हैं तो आँखों में खुशी की चमक होती है और अगर गम में होते हैं तो हमारी आँखें भी मायूस हो जाती है और ये आँखों की भाषा वही समझ पाते हैं जो दिल के करीब होते हैं.

प्यार की शुरूआत तो आँखों से ही होती है, जब हम किसी को देख कर प्यार में डूब जाते हैं और उसकी तस्वीर आँखों के रास्ते हमारे दिल में उतर जाती है और जिसे हम प्यार कहते हैं, जी हाँ हमें प्यार हो जाता है. जिसे हम प्यार करते हैं उन्हें देखने का नज़रिया बदल सा जाता है. धीरे-धीरे हमारे प्यार को हमारे दिल की बात महसूस होने लगती है.

7. कुछ अलग नाम से पूकारे

जब हमे कोई अच्छा लगता है तो हम अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, लेकिन डरते हैं ‘कहीं उसने मना कर दिया तो?’ ऐसे समय में आप अपने दिल की बात किसी ‘अलग नाम’ से भी कह सकते हैं, जिससे अपने प्यार का इजहार करना होता है.

अक्सर उसे देखते ही बेचैन हो जाते है, उसकी तरफ ठीक से देख भी नहीं पाते. तब हम उसका कोई ‘अलग नाम’ रख सकते हैं. अगर इस नाम से पुकारना आपके प्यार को अच्छा लगेगा तो आपको ये पता चल जाएगा कि वो आपकी बातों से impress है या नहीं और आपके लिए अपने दिल की बात कहने में आसानी हो जाएगी.

8. आँखों के इशारे

जब हम किसी से प्यार करते है, तो बार-बार उसे देखने का दिल करता है. बस ये सोचते रहते है कि कभी तो वो भी देखेंगे और अगर वो भी देखता है, तो हो सकता है कि वो भी आपसे बात करने के लिए उतना ही बेचैन हो जितना आप उनके लिए. इसलिए जब भी वो आपको देखे तो आप थोड़ा time तक उनकी आँखों में देखते रहे.

ज्यादा समय तक आँखों में देखने से दिल की बात बयान करना आसान हो जाता है. अगर आपका प्यार समझदार और आपके लिए possessive है तो खुद ही समझ जाएगा. आपको कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. आँखों ही आँखों से आप उन्हें इशारों में अपनी दिल की बात जाहिर भी कर सकते हैं. जैसे आप उनको देख कर कोई गाना गा सकता है. आँखों ही आँखों से प्यार का इजहार करना सबसे रोमांटिक तरीका है.

9. Smile देना

जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो इजहार करना तो बनता ही है. अब आप प्यार करते रहो और उसे पता न चले, ये तो ना-इंसाफी हुई न. प्यार का इजहार करने के लिए smile पास करना सबसे cute तरीका है.

जब आप अपने प्यार को प्यार भरी नज़रों से देखते हैं तो साथ में एक cute सा smile भी pass कर दें. ताकि आपके प्यार को अच्छा लगे और वो आपसे impress हो के ये जानने की कोशिश करें कि आपके दिल में क्या है. आपकी एक cute से smile आपके दिल की बात बहुत प्यार से express कर देती है.

जरुर पढ़ें- लड़की को कैसे impress करें?

10. बातों के जरिए

जब आप अपने प्यार का इजहार अपने साथी से करना चाहते हैं, तो आप confuse हो जाते है, उसे बोले या नहीं? और अगर बोले तो कैसे बोले? ऐसा क्या करें जिससे वो impress हो जाए. इसलिए प्यार का इजहार करने के लिए आप पहले उन्हें अच्छे से जान ले. जब आप उनसे बातें करे तो उसकी तारीफ कर दें.

उन्हें कोई gift दे सकते हैं, special feel करा सकता हैं इससे आपका साथी को अच्छा लगेगा और उसे खुद ही feel होने लगेगा कि आप उनसे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और कभी भी उनसे कोई cheap बातें न करे. इससे उसके सामने आपकी personality खराब हो जाएगी और जो आप कहना चाहते है वो अधूरा ही रह जाएगा. इसलिए उनसे प्यारी-प्यारी बातें करें जिससे वो आपके बारे में अच्छा सोचे और impress हो जाए.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply