अपने Ex Boyfriend को कैसे Jealous करवाये | Ex Boyfriend Ko Kaise Jalaye | 7 Tricks

ब्रेक-उप के बाद कैसा फील होता है वो तो वही बता सकती है जिसके साथ ये हुआ हो. अगर आप गुस्से मे है और अपने boyfriend को jealous करना चाहती है तो हम आपकी मदद करेंगे but एक शर्त है की ये वाले फ़ॉर्मूला आप तब use करोगे जब किसी लड़के ने आपको धोका दिया हो और आप उसे एहसास दिलाना चाहती हो की उसके क्या खोया है.

हम पहले ही आपको बता देना चाहते है की अगर ये फ़ॉर्मूला इस्तेमाल करते हुए कोई हादसा (accident) हो तो हम इसके लिए जिम्मेदार नही है. हमने यहा जीतने भी तरीके बताए है वो सिर्फ़ jealous करने के लिए बताये है. अगर सच्ची मे आप अपनी ex boyfriend को jealous करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

Ex Boyfriend को जलाने के 7 तरीके | Purane boyfriend ko kaise jalaye

अपने Ex Boyfriend को कैसे Jealous करवाये? 7 दमदार तरीके

अगर आप सोच रही है अपने ex-boyfriend को jealous फील कराने की, तो सोचिये मत और कर दीजिए. अगर आपको पता नही है की कैसे अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जेलस फील कराया जाए तो टेंशन मत ले. ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

1. उसे Ignore करे

होता यू है की ब्रेक-उप के बाद आप एक दूसरे से नही मिलना चाहते हो, अगर यू कहे तो आप एक दूसरे की सकल भी नही देखना पसंद करोगे. ब्रेक-उप के बाद आपकी लाइफ नये सिरे से start होती है और आप जहा चाहे वाहा जा सकते हो, जिस को चाहे मिल सकते हो.

ब्रेक-उप के मामलो मे लड़कियो को बहुत दुख होता है और अगर आप भी उन्ही लड़कियो मे से है और आपके boyfriend ने आपको धोका दिया है और आप उसे एहसास दिलाना चाहती है की उसने क्या खोया है तो हम आपको साफ साफ शब्दों मे कहेंगे की उसे “ignore” मारना शुरू करे.

कभी कबार होता यू है की ब्रेक-उप के बाद दोनो साइड से एक इस relationship को दुबारा शुरू करना चाहता है but हम आपको यही कहेंगे की “मत करे”. क्या भरोसा की बाद मे दुबारा ब्रेक-उप कर दे. अपने एक्स बॉयफ्रेंड को ignore मरना शुरू करे, जब उसे एसा लगेगा की आप उसे इग्नोर मार रही है तो वो आपसे jealous करेगा की आप अपना टाइम कही और इस्तेमाल कर रही है.

वो आपको contact करने की कोशिश कर सकता है, जेसे की फ़ेसबुक पर, whats-app पर या फोन करके. हम आपको यही कहेंगे की उसे इग्नोर मारे और अपनी लाइफ मे किसी और को आने दे बस क्याल रखे की वो भी एक्स boyfriend की तरह ना हो, परखना तो आपको ही है.

2. खुश रहे

Break-up के बाद आपको कुछ भी अच्छा नही लगता है और आप वही बात सोच सोच के डिप्रेशन मे चली जाती है. Depression के कारण कई लड़किया कुछ ग़लत decision भी ले लेती है. Please ऐसा मत कीजियेगा, दुनिया बहुत बड़ी है. ब्रेक-उप के बाद आपके ex-boyfriend को लगता है की आप डिप्रेशन मे होगी, आसू बहा रही होगी. बस यही एक मोका है आपके पास उसे jealous feel कराने के लिए.

शर्त ये है की आपको खुश रहना शुरू करना होगा. ये हम आपको ऐसे ही नही कह रहे की jealous करने के लिए खुश रहे, हम आपको रियल मे कह रहे है की पुरानी बात को भूल कर नये सिरे से आगे बढ़े. खुश रहना शुरू करे, जब आपका Ex-boyfriend आपको ऐसे मे देखेगा तो ज़रूर jealous feel करेगा. खुश रहे, बाहर घूमे, दूसरो से मिले, हसे ऐसे मे आप बहुत अच्छा फील करोगी.

3. अच्छा दिखे

अच्छा दिखने से मतलब् है की photos पर और real life मे भी. जब कोई लड़की ब्रेक-उप के दौर से गुजरती है तो उसे कुछ भी अच्छा नही लगता है और आपके ex-boyfriend को भी आपसे यही उम्मीद होगी. हमे आप एक बात बताइए की उसकी ग़लती को आप कयु भूकते.

हमारा तो यही मानना है की ऐसे वक्त पर उसे जेलस फील कराए. ब्रेक-उप की बाते छोड़े जो हो चुका वो हो चुका और ना ही वो बदलेगा. जैसे आप relationship मे लगती थी उससे ज़्यादा अपनी personality को और develop करे. Social media पर अपनी नयी फोटो को upload करे एक दम happy feeling के साथ. अपनी personality ऐसे बनाये की अगली बार वो आपको कही पर मिले तो उसे पछतावा होये की उसने ऐसा क्यों किया.

4. घूमने जाये

ब्रेक-उप के बाद कुछ अच्छा नही लगता है और आप अकेले मे रहना पसंद करती है. अगर आप अपने ex-boyfriend को जेलस फील करवाना चाहती है तो अकेलेपन से निकालिये और अपनी आगे की लाइफ enjoy करे. इधर उधर घूमे, ऐसा करने से आप अपने आप को फ्रेश फील करेंगी. घुमने वाली photos social networking sites पर डाले. हम आपको ऐसा करने को इसलिए कह रहे है क्यों की अगर ग़लती से भी आपके एक्स बॉयफ्रेंड ने इन photos को देख लिया तो वो जीते जीते जी मर जायेगा. वो बहुत ज़्यादा जेलस फील करेगा.

5. Social Media Sites इस्तेमाल करे

वेसे तो आजकल के टाइम मे social media sites जैसे की फ़ेसबुक, whatsapp, Instagram, twitter सभी इस्तेमाल करते है. ब्रेक-उप के बाद अपने आपको डिप्रेशन से दूर रखने के लिए आप इन चीज़ो को use कर सकती है, जितना आप इनका इस्तेमाल करेंगी उतना ही आप past की बात को भूल पाओगी. social मीडीया मे आपको नये नये लोगो से बात करने का मौका मिलेगा.

हमारा social media का तरीका बताने का एक और ये reason ये है की, जैसे की आपको पता है की social media का use सब करते है तो आपका एक्स बॉयफ्रेंड भी करता होगा. अगर आप उसे जेलस फील कराना चाहती है तो अपनी नयी नयी फोटो को upload करे और ये photos पहले वाले से भी ज़्यादा cool होनी चाहिये. जब आपका एक्स बॉयफ्रेंड इन फोटोस को देखेगा तो उसे महसूस हो जाएगा की ब्रेक-उप के बाद आप अच्छा फील कर रही है.

6. उसके दोस्तो के साथ Normal बात करे

ये एक अच्छा तरीका है अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जलाने का. जब आप उसके दोस्तो के साथ बात करे तो एक दम cool अंदाज मे बात करे, जैसे की कुछ हुआ ही नही है. उसके दोस्तो के साथ हसी मज़ाक करे, अगर उसके दोस्त आपको घुमने के लिए offer करे तो मना ना करे. हो सके तो उसके दोस्तो के साथ cool cool photos ले और social media पर upload करे. यकीन मानो जब आपका एक्स बॉयफ्रेंड ये देखेगा तो कसम से jealous से तो मर ही जायेगा.

7. Date करना शुरू करे

जी हा आपने सही सुना, ब्रेक-उप के बाद आपको नये सिरे से सुरू करना होगा. Happy रहना शुरू करे, दोस्तो के साथ घूमना शुरू करे, chill मारे, कोई लड़का आपको पसंद आये या कोई लड़का आपको date के लिए कहे तो आप जाये.

इसके पीछे 2 रीज़न है एक तो आप अपनी लाइफ को नये सिरे से सुरू करेंगी और दूसरा आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड को jealous feel करा सकती है. अगर आप दोनो को आपके एक्स बॉयफ्रेंड ने देख लिया एक साथ तो वो ऐसे ही जेलस से मर जायेगा. आपके एक्स बॉयफ्रेंड को भी लगना चाहिए की लाइफ की एक तरफ end है तो दूसरी तरफ़ शुरुआत.

So friends आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, ज़रूर comment box पर comment कीजिये. प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सकते उतना share करे social networking sites पर. Take care and have a nice day all of you.

Scroll to Top