अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

Blogger पर ब्लॉग बनाने के बाद हम अपने ब्लॉग को design करने के लिए बहुत कुछ करते है और basically अपने ब्लॉग को design करने के लिए हम सबसे पहले अपने ब्लॉग का Theme change करते है। आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Blogger Theme मिल जाएँगे जिसे आप अपने जरुरत और ब्लॉग look के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हो और अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हो।

ब्लॉग theme change करने पर ब्लॉग के आखिर में ब्लॉग theme designer का नाम show होता है। मतलब कि अगर आप अपने ब्लॉग पर ऐसा theme इस्तेमाल कर रहा हो जो आपने कही ओर से डाउनलोड किया है तो आपके ब्लॉग के आखिर में एक Credit By का option नजर आता है। जिसे आप आसानी से remove कर सकते हो। इसके बारे में हमने अपने पिछले पोस्ट में already बताया है। अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई external theme इस्तेमाल कर रहे हो और आप अपने ब्लॉग Footer से Credit By को remove करना चाहते हो तो नीचे दिए गये पोस्ट को पढ़ें।

आज का पोस्ट उन सभी Bloggers को dedicated है जिन्होंने अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया हुआ है और जो अपने ब्लॉग पर default theme इस्तेमाल कर रहे है। Blogger default theme इस्तेमाल करने पर आपके ब्लॉग Footer में Powered By Blogger display होने लगता है जो ये बताती है कि आपका ब्लॉग Blogger.com पर बना हुआ है।

Power By Blogger आखिर क्या है?

आपको ये तो clear हो गया होगा कि जब आप अपने ब्लॉग पर default theme इस्तेमाल करते हो तो आपके ब्लॉग के आखिर में Powered By Blogger नजर आता है जो नीचे दिए गये तस्वीर की तरह नजर आता है।

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

जो की आप default theme इस्तेमाल कर रहे हो इसलिए ब्लॉग के आखिर में theme के owner का नाम यानी कि Blogger का नाम नजर आता है, चाहे आप default theme इस्तेमाल करो या फिर कोई external theme दोनो में ही आपको अपने ब्लॉग के आखिर में theme owner का नाम show होगा।

मान लीजिए कि आपने एक ब्लॉग बनाया है और उसके URL को अपने friend circle में भी circulate किया है। जब भी कोई आपका दोस्त आपके ब्लॉग पर visit करेगा तब उसे आखिर में Powered By Blogger show होगा और यहीं से कोई भी आपके ब्लॉग के बारे में बता सकता है कि आपने अपना ब्लॉग कहा पर बनाए हुआ है।

ब्लॉग design करने के दौरान उन सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग की identity loss ना हो।

अपने ब्लॉग को professional look देने के लिए आपको Power By Blogger को अपने Footer से remove करना होगा।

अब आप इतना तो समझ ही गये होंगे कि Powered By Blogger क्या है और इसे अपने ब्लॉग से remove करना कितना जरूरी है। अब चलिए आपको बताते है कि कैसे आप इसे remove कर सकते हो।

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

नीचे हमने 2 तरीकों के बारे में बताया है जिसे follow करके आप अपने ब्लॉग से Powered By Blogger को remove कर सकते हो। आप नीचे दिए गये दोनो तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से Powered By Blogger को remove करे।

METHOD – 1 : Edit Html & Then Remove From Layout

स्टेप – 1

1. अपने blogger dashboard में जाये और Theme पर क्लिक करें।
2. Edit HTML पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

1. Jump to widget पर क्लिक करें।
2. Attribution 1 पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

Attribution 1 पर क्लिक करते ही आपको एक coding नजर आएगी जिसमे लिखा होगा locked=’true’ बस आपको इसी true की जगह पे false लिखना है, true की जगह पर false लिखने से coding कुछ इस तरह नजर आएगी।

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

true की जगह पे false लिखने के बाद Save theme पर क्लिक करें।

स्टेप – 4

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

1. Layout पर क्लिक करें।
2. Attribution के सामने जो pen icon (edit icon) है उस पर क्लिक करें।

Edit icon पर क्लिक करते ही एक popup box open होगा जो नीचे दिए गए screen shot की तरह नजर आएगी।

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

यहां पर Remove पर क्लिक करें और conformation के लिए OK पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपके blog से Powered By Blogger remove हो जायेगा।

METHOD – 2 : Hide Powered By Blogger From Blog

स्टेप – 1

1. अपने blogger dashboard पे जाये और Theme पर क्लिक करें।
2. Edit HTML पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कैसे करें?

1. <head> search करें।
2. <head> के निचे, नीचे दिए गए code को copy करके paste करें।

#Attribution1 {display: none;}

4. Save Theme Icon पर क्लीक करें।

बस इतना करते ही आपके ब्लॉग से Powered By Blogger Hide हो जायेगा।

Note : Method 1 में हमने जो बताया है अगर आप उसे follow करते हो Powered By Blogger आपके ब्लॉग से remove हो जाती है और अगर आप method 2 को follow करते हो तो आपके ब्लॉग से Powered By Blogger hide हो जाएगी।

आप दोनो method को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो, या फिर इन दोनो तरीकों में सी कोई सा भी तरीका इस्तेमाल कर सकते हो। आप जो भी तरीका इस्तेमाल करोगे आपके ब्लॉग से Powered By Blogger hide/remove हो जाएगा।

आज का हमारा पोस्ट Powered By Blogger को remove कैसे करे? आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए और ये भी बताए कि आप अपने ब्लॉग से Powered By Blogger remove करने में कामयाब हुए या नही? HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 8 Comments

  1. Akash kumar Naik

    Ok

    1. Ravi Saw

      Keep visiting

  2. Akash kumar Naik

    Good

    1. Ravi Saw

      Thanks Akash , keep visiting S2B

  3. Sandeep jain

    Fantastic Article Ravi sir Ji …

    1. Ravi Saw

      Thanks sandeep bhai, keep visiting

  4. Nidhi Sharma

    The article was up to the point and described the information very effectively. Thanks to blog author for wonderful and informative post.

  5. Chetan Maini

    Pointed for this for last 3 months. Thank you for the information. Worked very well for me.