अपने ब्लॉग पोस्ट को Impressive बनाने के टॉप 10 स्मार्ट तरीके

अपने ब्लॉग पोस्ट को Impressive बनाने के टॉप 10 स्मार्ट तरीके

जब कोई blogger पहली बार अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखता है तो उसमे writing skill की कमी होती है और वो अपने ब्लॉग पर ऐसे-ऐसे आर्टिकल लिख कर पब्लिश करते है जो सिर्फ़ उसके writing skill को improve करने का काम करती है। वैसे भी आपको writing की habit नही है तो आप पहली ही बार में अपने ब्लॉग पर impressive आर्टिकल नही लिख सकोगे।

जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वैसे-वैसे writing skill improve होती है और हम समझ जाते है कि ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने के लिए क्या करना चाहिए।

तो दोस्तों आज हम आपको वही सभी तरीके बताने वाले है जिसे follow करने के बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive और आकर्षक बना सकते हो ताकि कोई भी आपके आर्टिकल को पढ़े तो वो impressive हो जाए और आपके आर्टिकल को पूरा पढ़े।

मैं ये नही कहता कि आपकी writing skill अच्छी नही है, लेकिन जैसे-जैसे आप blogging करने में अपना time spend करते जाते हो वैसे-वैसे आपकी writing skill भी improve होती जाती है। और आप अपने blogging अनुभव से ये सिख जाते हो कि ब्लॉग पोस्ट को impressive कैसे बनाया जाता है। बस वही सभी तरीके आज हम आपको बताने वाले जिसे आप अपनी blogging experience से सीखते हो, तो चलिए जानते है ब्लॉग पोस्ट को कैसे impressive बनाया जाता है।

अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने के टॉप 10 स्मार्ट तरीके

आज जो हम आपको तरीके बताने वाले है, हो सकता है कि उनमें से कुछ तरीके आपको पहले से ही पता हो। फिर भी आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आप जो तरीका अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने के लिए इस्तेमाल करते हो उसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके।

1. Blog Post Title Impressive बनाए

ब्लॉग पोस्ट का title ही आपके ब्लॉग पोस्ट की पहचान होती है और सबसे पहले visitors आपके पोस्ट title को ही पढ़ते है। अगर पोस्ट की title impressive होगी तो इससे visitor को एक clear view मिलता है कि पोस्ट भी impressive होगी। आपने खुद देखे होगा कि जब आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते हो और उसे पब्लिश करने के बाद अपने सोशियल नेटवर्क पर share करते हो तो उस पोस्ट पर सोशियल ट्रैफिक आती है। लेकिन अगर आपका पोस्ट title impressive होता है तब सोशियल ट्रैफिक काफ़ी बढ़ जाती है।

मान लीजिए कि आप एक पोस्ट लिखना चाहते हो जिसका title है ब्लॉग कैसे बनाए? तो आप खुद बताए कि अपने ब्लॉग पोस्ट क लिए impressive title आप क्या रखोगे? नीचे हमने आपको 3 title दिए है अब आप बताओ कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कौन सा impressive title रखना चाहोगे?

  1. ब्लॉग कैसे बनाए?
  2. ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?
  3. फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए?

अगर आपका जवाब 3 है तो आपको पता है कि कैसे impressive title बनाया जाता है, लेकिन अगर आप 1 और 2 title के बारे में सोच रहे हो तो आपको थोड़ी रचनात्मकता की जरूरत होगी। कहने का मतलब ये है कि title ऐसा होना चाहिए कि जिसे पढ़ने के बाद लोग आकर्षित हो जाए और उस पोस्ट को पढ़ने के लिए खुद को रोक ना पाए।

इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाना है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट title को impressive बनाना होगा।

Impressive title का बहुत फायदा होता है, मान लीजिए कि कोई visitor आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहा है तो आखिर में उसे related post में भी impressive title से related post नजर आते है तो वो आपके ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को भी पढ़ना चाहेगा। जिससे आपके ब्लॉग की bounce rate भी कम होगी।

2. Post Title में Impact Word Use करें

Impact word जैसे – टॉप, बेस्ट, पॉपुलर, फ्री, स्मार्ट, प्रीमियम, टिप्स, ट्रिक। ये सभी impact word है जो आपके पोस्ट title को impressive और आकर्षक बनाने का काम करती है। Impact word को हम magical words भी कह सकते है जिसके जादू से visitor आकर्षित हो जाते है।

Impact word आपके पोस्ट title में चार चाँद लगाने का काम करती है। इसकी वजह से visitor आपके ब्लॉग पोस्ट की तरफ आकर्षित होते है और आपके पोस्ट को पढ़ते है। देखा जाए तो आज गूगल पर जीतने भी सर्च होते है वो impact word को लेकर ही की जाती है, ऐसे में आपका ब्लॉग पोस्ट impressive होने के साथ-साथ ट्रैफिक को भी अपनी और खिचती है।

3. Post Title में Number Use करें

आप अपने ब्लॉग title को impressive बनाने के लिए impact word के साथ साथ नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हो। पोस्ट title में नंबर इस्तेमाल करने से visitor को clearly पता चल जाता है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कितने तरीके और points बता रहे हो। बहुत बार आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ टिप्स और तरीके जरूर बताते होंगे, बस आपको अपने उस पोस्ट title में नंबर इस्तेमाल करना है।

आज से कुछ दिन पहले मैने एक पोस्ट पब्लिश की थी जिसका title था – ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ने के 111 पॉपुलर तरीके

जब ये आर्टिकल मैने पब्लिश किया और अपने सोशियल नेटवर्क पर share किया तो लगभग 1000 से ज़्यादा visitors मेरे उस पोस्ट को पढ़े, अब आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हो कि पोस्ट title में नंबर का इस्तेमाल करके हम अपने ब्लॉग पोस्ट को कितना आकर्षित और impressive बना सकते है।

4. Impressive Post Image Use करें

ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने के लिए हमें अपने ब्लॉग पोस्ट से संबंधित impressive image इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके पोस्ट title impressive है और पोस्ट image impressive नही है तो पोस्ट पर इसका बुरा असर पड़ता है और देखा जाए तो पोस्ट की क्वालिटी पर भी फ़र्क पड़ता है।

जब आप अपने पोस्ट को अपने सोशियल नेटवर्क पर share करते हो तो आपके पोस्ट का image भी display होता है, image अगर आकर्षक और impressive होगा तो लोग उस पर क्लिक भी करते है।

पोस्ट में image होना ही चाहिए, पोस्ट image भी आपके पोस्ट के बारे में बताता है कि आपका पोस्ट किस विषय से belong करता है। आपको पता होगा कि एक image अपने अंदर कई जानकारी लिए रहता है, आप किसी भी image को देख कर बता सकते हो कि ये image की पीछे की कहानी क्या है।

ठीक उसी तरह पोस्ट image आपके पोस्ट के बारे में बताता है, अगर आप अपने पोस्ट से संबंधित image इस्तेमाल करते हो तो ये आपके पोस्ट को impressive बनाने के साथ-साथ आकर्षक भी बनाती है।

लेकिन ब्लॉग पोस्ट में ऐसा image इस्तेमाल करे जिसे देख कर लोगो को आपके पोस्ट को पढ़ने का मन करे। आपने गूगल डूडल का नाम तो सुना ही होगा। जब कोई नया event होता है तो गूगल अपने icon को उस event के हिसाब से बदलता है जिसे गूगल डूडल कहा जाता है। और गूगल डूडल image इतना आकर्षित और impressive होता है कि लोग उस पर क्लिक करके जानकारी भी लेते है।

पोस्ट को impressive बनाने के लिए एक आकर्षक और impressive image आपके ब्लॉग पोस्ट पर चार चाँद लगा सकता है।

5. Simple Language में Blog Post लिखें

Impressive ब्लॉग पोस्ट का मतलब ये है कि ऐसा पोस्ट जिसे पढ़ने के बाद कोई भी इंप्रेस हो जाए। और लोग इंप्रेस तभी होंगे जब वो आपके पोस्ट को आसानी से समझेंगे। आपने इंटरनेट पर ऐसे बहुत से आर्टिकल पढ़े होंगे जिसमे दी गई जानकारी सर के उपर से निकल जाती है, और ऐसे आर्टिकल को पढ़ने के बाद समय बर्बाद भी होता है। क्या आपको लगता है कि आपने जो आर्टिकल इंटरनेट पर पढ़ा वो impressive था, नही ना? तो क्या आप ऐसा सोचते हो कि आप जो भी आर्टिकल लिखते हो वो लोगो को इंप्रेस करेगी?

जी हाँ, अगर आपका आर्टिकल लोग आसानी से समझ जाते है तो आपका आर्टिकल impressive हो सकता है। कभी भी ऐसा मत सोचों कि आपको जो पता है वो आपके visitor को भी पता होगा, हो सकता है कि आप जो आर्टिकल लिख रहे हो उसे समझने में visitor को समस्या हो।

बस आपको अपने आर्टिकल को ऐसा लिखना होगा जिसे कोई भी पढ़े, यानी कि कोई भी पढ़े तो उसे समझ में आ जाए कि आप कहना क्या चाहते हो। और ऐसा करने के लिए आपको अपने आर्टिकल को सरल भाषा में लिखना होगा, ज़्यादा technical language इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने की बजाय irritating बनाते हो।

6. Starting paragraph strong होना चाहिए

कोई भी visitor ब्लॉग पोस्ट के starting paragraph को पढ़ कर ही अंदाजा लगा लेता है कि पोस्ट कितना impressive है, और यही वजह है कि ज्यादातर visitor ब्लॉग के पहले paragraph पढने के बाद ही समझ जाते है कि उनको पूरी पोस्ट पढ़ना चाहिए या नही।

इसलिए अगर आप चाहते हो कि visitor आपके पूरे पोस्ट को पढ़े तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के पहले paragraph को impressive और strong बनाना होगा। देखिए ब्लॉग पोस्ट का पहला paragraph अपने अंदर वो सभी short information लिए होता है जिसे आप अपने पोस्ट में detail में बताना चाहते हो, अगर आप अपने पहले paragraph को strong नही बनाओगे तो आपका पूरा का पूरा ब्लॉग पोस्ट impressive नही बन सकता।

7. Blog Post Introduction Paragraph Add करें

बहुत से blogger अपने ब्लॉग पोस्ट पर point to point जानकारी देते है, मतलब कि आर्टिकल शुरू करते ही main information देना चालू कर देते है। अगर आप भी ऐसा करते हो तो आपको अपने आर्टिकल writing habit को बदलना होगा, क्योंकि आप जो आर्टिकल लिख रहे हो उसके बारे में जानकारी ना देने से आपका आर्टिकल impressive हो ही नही सकता।

मान लीजिए कि आप Facebook में registration कैसे करे? पर आर्टिकल लिख रहे हो और आप अपने आर्टिकल के शुरुवात में ही Facebook.com पर जाने की बात कर रहे तो आपका आर्टिकल point to point आर्टिकल हो जाता है जो कभी भी impressive नही हो सकता। सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल में information paragraph add करने होंगे, जैसे –

  • Facebook क्या है?
  • Facebook पर अकाउंट बनाने के लिए किन किन चीज़ो की जरूरत होगी?

अगर आप information paragraph add करते हो तो visitors को पूरी तरह समझ में आ जाता है कि आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्हे जो information मिलेगी वो किस काम की है। इससे आपका पोस्ट impressive होने के साथ साथ interactive भी हो जाता है।

8. ज्यादा Long Paragraph न लिखे

ज्यादा long paragraph को पढ़ने के visitor visitor उब जाते है और सोचते है कि कब ये paragraph खत्म होगा। Long paragraph को कोई भी पढ़ना पसंद नही करता, इसलिए impressive पोस्ट लिखने के दौरान आपको हमेशा ये ध्यान रखना होगा कि आप जो भी paragraph लिखे वो 200 word के अंदर होनी चाहिए।

9. Header Title का Use करें

Apne Blog Post Ko Impressive Banane Ke Top 10 Smart Tarike

जब हम अपने ब्लॉग पोस्ट में जरूरी paragraph लिखते है तो उसके उपर पर एक title जरूर इस्तेमाल करते है। Title को अलग look देने के लिए उसे Header title में बदलना जरूरी होता है, इससे paragraph title और भी ज्यादा आकर्षक लगता है और Header title की वजह से आप अपने ब्लॉग पोस्ट में main points add भी कर सकते हो जिसे आप describe करने वाले हो।

इसलिए simply अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने के बजाय अपने paragraph title को Header title में बदले ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट impressive लगे।

10. Blog, italic format text use करें

ब्लॉग पोस्ट में जरूरी lines और word को focus करने के लिए bold और italic format इस्तेमाल किया जाता है जो आपके ब्लॉग पोस्ट में जरूरी lines को आकर्षक बनाती है।

तो दोस्तों आज आपने अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने के टॉप 10 स्मार्ट तरीके के बारे में जाना। इसके अलावा भी आप अपनी creativity से अपने ब्लॉग पोस्ट को impressive बना सकता हो, आप अपने ब्लॉग पोस्ट में emoji, icon और color text इस्तेमाल कर सकते हो ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट और भी ज्यादा impressive लगे।

ब्लॉग पोस्ट को impressive बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी का भी ध्यान देना होता है, अगर आपके पोस्ट में क्वालिटी ही नही होगी तो आप अपने पोस्ट को जितना भी design कर लो वो आकर्षक तो हो जाएगी पर वो impressive नही रहेगी। आपको हमेशा ये कोशिश करनी है कि ब्लॉग पोस्ट को जितना हो सकते impressive बनाए ताकि visitors आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद इंप्रेस हो जाए। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है या फिर आपको blogging से संबंधित कोई problem face करनी पड़ रही है तो आप हमें कमेंट जरूर करे ताकि हम आपकी सभी problem solve कर सके। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने-

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 4 Comments

  1. यादविंदर सिंह

    बहुत ही अच्छी पोस्ट है.आपके द्वारा लिखी गयी हर एक पोस्ट में एक Quality मिलती है जो पोस्ट पढने को मजबूर कर देती है.इस पोस्ट में भी आपने बहुत ही अच्छे तरीके से Blog को अच्छा बनाने के बारे में बताया है.अंत में मैं कहना चाहता हूँ की रवि जी आपने बहुत अच्छा लिखा है.

    1. Ravi Saw

      धन्यवाद् यादविंदर जी.. जो आपने हमारे ब्लॉग को सराहा..

  2. Vijay pal

    Bahut hi accha artical

    Sir aap ek vaar mere blog pr visit kare or muje bataye ki isame abhi kya kya kamiya hai plz sir plz sir
    Meharbani hogi aapki..