अनजान लड़की से phone के जरिये दोस्ती कैसे करें?

आप जब भी किसी सुन्दर लड़की को देखते है तो आपको उससे बात करने का मन करता है और आप कुछ दीनो में नंबर भी लें लेते है पर नंबर लेने के बाद आप सोचते रहते है कि अब आप उस लड़की से दोस्ती करे तो कैसे करे? आपको बात करना समझ नही आता है. कुछ लोग जल्दबाज़ी में बात खराब कर देते है, आपकी बात खराब न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट टिप्स देंगे जिसे आजमाकर आप अंजन लड़की से फोन के जरिये दोस्ती कर पाओगे.

कैसे किसी अनजान लड़की को दोस्त या गर्लफ्रेंड बनाये | Anjaan ladki ko dost kaise banaye

जब आप किसी लड़की से बात करें तो इतना परेशान न हो कि आप उससे बात ही ना कर पाए. लड़कियां भी आपके जैसी ही होती है आपसे बात करने में वो भी नर्वस होती है. तो कृपया आप हमारे कुछ उपाय पढ़ें जिससे आपको लड़की से बात करने का बेहतर तरीका पता चलेगा.

अनजान लड़की से phone के जरिये दोस्ती कैसे करें?

1. सुनिश्चित करें कि आपके पास कॉल करने का कोई कारण है

बहुत अजीब होता है जब आप किसी लड़की को कॉल करें और आपके पास करने को कोई बात ना हो. अपने कॉल की है तो आपका बात करना बनता है. आपके पास इतने टॉपिक होने चाहिए है जिसे आप लड़की से बात कर सकते है आपके पास कुछ इंट्रेस्टिंग टॉपिक होने चाहिए जिससे लड़की आपकी बातों को enjo करे. जैसे-

  1. Pop culture
  2. Music
  3. Celebrities
  4. Fashion
  5. Friends
  6. Gossip
  7. Travel
  8. Excitement
  9. Danger
  10. Parties
  11. Drama

2. शांत रहें

आप लड़की से बात करते समय ज़्यादा ना सोचे, आराम से बात करें, जैसे आप अपने दोस्तों से बात करते है. आप उनके दिन के बारे में पूछ सकते है कि कैसा गया क्या क्या किया पूरे दिन क्या क्या हॉबीस है उनकी वो क्या करना पसंद करती है.

3. अच्छा श्रोता बने

बात करते समय याद रखे कि आप अपनी ही बात न करते रहें, उनकी भी बात सुने और अच्छे से जवाब दें, जिससे उनको भी अच्छा लगे और बात-चित भी बरकरार रहे. अगर वो किसी सामान्य टॉपिक पर बात कर रही है तो आप उनके साथ सेम सिचुयेशन बता सकते है.

4. बात करने के लिए बेताब मत रहो

आप जब भी लड़की से बात करें तो उससे ऐसा ना बात करे कि आप उससे बात करे बिना रह नहीं सकते है और उससे आपकी बात करने का बहुत मन है. अगर वो कॉल काटना चाहती है तो उसे call काटने दीजिये, अगर वो बात करना चाहती है तो बात कर लें. अगर आप बेताब हो कर बात करेंगे तो वो आपसे उब जाएगी और बात करना पसंद नहीं करेगी. लेकिन बॅलेन्स कर के चले जब वो आपको बोले कि वो बाद में बात करेगी तो आप पूछ सकते है कि उनको कोई जरुरी काम है, थोड़ा चिंता देखना भी अच्छा होता है.

5. सबसे पहले पता लगाएं कि उसकी रुचि किसमें है

आप अपने और उनमे आम चीज़ भी ढूंड सकते है उनसे पूछे कि उनका इंटेरेस्ट किस चीज़ में है, उनको क्या पसंद है. जैसे-

  1. Sports
  2. Guns
  3. Violence
  4. Motorbikes
  5. Video games
  6. Stock trading
  7. Robots
  8. HDTV

6. पिछला मज़ेदार अनुभव

आप उनसे अतीत का कोई मज़ेदार अनुभव पूछ सकते है और आप अपना अनुभव भी share कर सकते है, इससे आप दोनो अपने अनुभवों भी share कर पाओगे और आप लोग एक दूसरे के साथ comfortable भी महसूस करेंगे और बात-चित भी सहज हो जाएगी.

7. लेकिन सावधान रहना

आप लड़की से इतने सारे सवाल भी ना पूछ ले कि वो परेशां हो जाये और आपके उब कर आपको इग्नोर करना शुरू कर दें फिर तो आपको कोई नहीं बचा सकता है इसलिए बात-चित को सामान्य रखे.

8. कॉल को शालीनतापूर्वक समाप्त करें

याद रखे कि जब आप कॉल काटो तो अच्छे से करें, आपको कोई काम है आप बाद में बात करेंगे, take care बोल कर आप कॉल का अंत कर सकते है उनका भी गुडबाइ सुन लें ऐसा ना हो कि अपने अपना गुडबाइ बोला और उनका नहीं सुना तो ये आपकी बदतमीज़ी होगी.

9. 20 कुछ दिलचस्प सवाल

  1. What do you like to do in your spare time?
  2. What is the first thing you do when you wake up?
  3. What is the last thing you do before you go to sleep?
  4. What is your middle name?
  5. What was the last thing you purchased?
  6. What is your favorite holiday?
  7. What is your favorite day of the week?
  8. If you could meet anyone in history, who would it be?
  9. What do you like to do to relax?
  10. Are you a saver or a spender?
  11. Do you play any instruments?
  12. Who is your favorite athlete?
  13. How often do you exercise?
  14. What is your favorite sports team?
  15. Do you play any sports?
  16. Do you believe people are inherently good?
  17. How often do you shower?
  18. What is your favorite board game?
  19. Have you ever gotten a speeding ticket?
  20. Do you prefer cats or dogs?

उमीद है कि आपको अनजान लड़की से फोन के जरिये दोस्ती करने में काफ़ी मदद मिलेगी. आपका कोई सवाल होगा तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हो. मुझे आपके सवालो का इंतेज़ार रहेगा.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply