क्या आपका भी दिल किसी अनजान लड़की पर आ गया है और आप सोच रहे हो कि कैसे उस anjan ladki se wahtsapp par dosti kare? kaise friendship kare? तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको step by step detail में बताएँगे कि आपको क्या करना चाहिए ताकि कोई भी unknown girl से आप whatsapp पर दोस्ती कर सको.
आज का जमाना social networking का हो गया है और आज हम अपनों के साथ WhatsApp, फेसबुक के जरिए बड़े आसानी से जुड़े हुए है. सारी दुनिया कि जानकारी हमारी उंगलियों पे आ गयी है, हम अपने मोबाइल के जरिए किसी को भी और कभी भी संपर्क कर सकते है वो भी बड़े आसानी से.
आज का हमारा विषय है कि कैसे किसी अनजान लड़की से WhatsApp पर दोस्ती करे. वैसे तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ WhatsApp के जरिए ज़रुर जुड़े होंगे और उनके साथ बातें भी करते होंगे लेकिन जो मजा अनजान लोगों के साथ बात करने में आता है वो किसी और में नहीं.
आपको किसी लड़की का WhatsApp नंबर मिल गया है और अब आप सोच रहे हो कि कैसे उनसे WhatsApp पर बात शुरू करे ताकि वो आपकी दोस्त बन जाए, तो ज्यादा चिंता करने कि जरुरत नहीं क्योंकि आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आप बड़ी ही आसानी से किसी भी लड़की से WhatsApp में बात कर सकते हो और उन्हें अपना दोस्त भी बना सको.
आपको ये तो पता ही होगा कि WhatsApp पर हम उन्ही से साथ संपर्क कर सकते है जिनका नंबर हमने अपने मोबाइल में save किया होता है, मतलब कि अगर आपको किसी से भी WhatsApp पर बात करना है तो सबसे पहले उसका नंबर अपने मोबाइल में save करना तो होगा ही. और मुझे पता है कि आप उन्ही का नंबर अपने मोबाइल में save करते होंगे जिन्हें आप जानते हो. सही कहा ना?
पर आपने ऐसी लड़की का नंबर आपने अपने मोबाइल में save किया हुआ है जिसे आप जानते ही नहीं तो पक्का आपको वो नंबर आपके किसी दोस्त ने या फिर इंटरनेट के जरिए मिला होगा. वजह चाहे जो भी हो, अगर आप किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उनसे बात तो करना ही होगा, चाहे आप chat के जरिए बात करो या आमने-सामने.
लड़कियों से whatsapp पर दोस्ती करने के उपाय
अगर WhatsApp chat कि बात कि जाए तो WhatsApp में एक ऐसा function होता है जिसके जरिए आप किसी भी भी ब्लाक कर सकते हो, अगर आप किसी अनजान लड़की से whatsapp पर बात कर रहे हो तो वो आपको ब्लाक भी कर सकती है. और एक बार आप ब्लाक हुए तो आप उनसे कैसे chat करोगे? चलिए आपको एक chat के जरिए बताते है कि कैसे किसी अनजान लड़की से chat किया जाए ताकि वो आपकी दोस्त बन जाए. लेकिन chat करने से पहले कुछ जरूरी बातों पर भी ध्यान दें.
- आप जिसे मैसेज करोगे वो ज़रुर ये पता करना चाहेंगी कि उसे किसने मैसेज किया है और वो आपके DP, about को भी ज़रुर देखेगी. इसलिए अपने DP में कुछ भी तस्वीर ना लगाए. अगर आप DP में खुद कि तस्वीर लगाओगे और अगर लड़की अनजान लोगों से बात करने में intrested नहीं है तो वो आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करेगी या फिर आपको ब्लाक भी कर सकती है.
- DP में फोटो ना लगाने का ये मतलब है कि आपको किसी और का फोटो अपने DP में नहीं लगाना है. आप अपने DP में कुछ भी फोटो ना लगाए.
- WhatsApp about में अगर आपने अपने नाम लिखा हुआ है तो उसे भी हटा दें और उसकी जगह पर कुछ अच्छा सा लाइन लिख दें.
- इतना सब कुछ होने के बाद आप अपने WhatsApp setting में last seen enable करना ना भूले. ऐसा करने पर सामने वाले पर एक positive impression जाता है, और वो आपके last seen के जरिए देख सकता है कि आप आख़िरी बार कब online आए थे.
इतना सब कुछ आपको करना ही है. कुछ लड़के अपने DP में अपना खुद का मस्त फोटो लगा लेते है, वो सोचते है कि अगर कोई उनके DP को देखेगा तो वो impress हो जाएगा. पर ये कुछ हद तक सही है, क्योंकि अगर लड़की अंजान लोगों से बातें करने में interested ही नहीं है तो वो आपके DP को देखते ही आपको ब्लाक भी कर सकती है.
सभी तैयारी होने के बाद अब बता आती है chat करने कि. तो चलिए जानते है कैसे करे chat.
Boy : hi…
आपको ही पहले मैसेज करना होगा क्योंकि आप जिससे chat करना चाहते हो वो आपको नहीं जानती. chat कि शुरुवात hi लिख के ही होती है, पर लड़कियाँ अनजान लोगों के मैसेज का रिप्लाई नहीं करती और आपके मैसेज को देख कर रिप्लाई करती है या फिर उसे delete कर देती है. इसलिए अगर आपने उन्हें सिर्फ Hi लिख कर मैसेज किया है और उन्होंने आपके मैसेज को देख कर रिप्लाई नहीं किया तो आपको अपनी शुरुवात को थोड़ा बदलना होगा.
आप Hi कि जगह कुछ और लिख सकते हो. लेकिन आपको message के जरिए ये नहीं बताना है कि आप जिसे message कर रहे हो वो लड़की है. यानि कि आप क्या कर रही हो, कैसी हो, क्या कर रही हो, मैसेज का रिप्लाई क्यों नहीं देती… अगर आप ऐसा मैसेज करोगे तो सामने वाले को पता चल जाएगा कि आप उनको जानते हो कि वो लड़की है.
Boy : कैसे हो बहुत दिन हो गए तुमसे बात नहीं हुई.
Girl : Who are you?
जब आप किसी अनजान लड़की को मैसेज करते हो तो उनका पहला रिप्लाई यही होता है कि ” आप कौन हो, who are you. ” और यही से chat कि शुरुवात होती है. चलिए आगे जानते है.
Boy : छोड़ो रहने दो 2-3 महीने मेसेज नहीं किया तो भूल गए ना?
Girl : अपना नाम तो बताओ
Boy : मेरा नंबर भी delete कर दिया होगा
Girl : नंबर save ही नहीं किया तो delete क्या करुँगी
जैसे ही आपको लगे कि कि वो लड़की कि तरह बात कर रही है तो आपको अपने chat में परिवर्तन लानी होगी…
Boy : ओहो अब लड़कियों कि तरह बात भी करने लगे, ignore करना ही है तो अच्छे से करो. लड़की बन के क्यों बात कर रहे हो?
Girl : मैं लड़की ही हूँ, तुमने wrong नंबर लगा दिया.
Boy : सच में तुम लड़की हो?
Girl : हाँ
Boy : मज़ाक तो नहीं कर रहे? वैसे मैं बहुत परेशान हूँ. प्लीज मज़ाक मत करो.
Girl : मैं मजाक क्यों करुँगी?
Boy : wait
Girl : ओके
कुछ घंटों बाद फिर से chat करे…
Boy : मैं कितना stupid हूँ.
Girl : क्यों क्या हुआ?
Boy : मैंने नंबर ही गलत save कर लिया.
Girl : hmmm
वैसे जब लड़कियाँ रिप्लाई में hmmm लिखती है तो ऐसा लगता है कि अपना मोबाइल तोड़ दूँ 🙂
Boy : अच्छा एक बात पूछु?
Girl : जी
Boy : ये hmmmm होता क्या है?
Girl : hmmm मतलब ok
Boy : अच्छा, stupid हूँ ना इसलिए नहीं पता, और इसी stupidity के चाहते मैंने अपने best friend से 3 महीने से बात नहीं कि.
Girl : अच्छा
शुरू शुरू में लड़कियाँ रिप्लाई में ज्यादा कुछ नहीं लिखती, इसलिए आपको ही लम्बे-लम्बे बातें लिखनी होगी, इससे बहुत ज्यादा संभावना हो जाती है कि लड़की आपके मैसेज का रिप्लाई करे.
Boy : पता नहीं वो जिंदा भी है या नहीं? उसकी बहुत याद आती है?
Girl : क्यों ऐसा क्या हो गया.
लड़कियाँ बहुत emotional होती है, वो बहुत जड़ी emotional हो जाती है और इसका फायदा हमे उठाना है. खास कर जब लड़कियाँ जीने-मरने वाली बात सुनती है तो वो कुछ ज्यादा ही emotional हो जाती है.
Boy : मेरे सिर्फ एक ही दोस्त था पर अब वो मुझे इतना नाराज़ है कि बात भी नहीं करता?
Girl : अच्छा
Boy : उसकी gf ने उसको मेरे खिलाफ भड़का दिया, इसलिए वो मुझसे बात नहीं करता.
Girl : अच्छा
Boy : अब मैं उससे contact नहीं करूँगा. क्यों करूँ उसे मेरी फ़िक्र नहीं तो मैं क्यों करू.
लड़कियों को दुखी लड़के बिलकुल भी पसंद नहीं, इसलिए अगर आप chat में बार-बार sad बातें करोगे तो लड़कियां रिप्लाई भी नहीं करेगी. इसलिए अब थोड़ा mood change करने कि बरी है.
Boy : तुम्हे लगता है ना कि मैं stupid हूँ?
Girl : कैसे
Boy : अपनी कहानी तुम्हे सुनने लगा.. मैं ऐसा ही हूँ सभी को अपना समझता हूँ, पर मुझे कोई नहीं समझता.
Girl : हो सकता है.
Boy : वैसे मेरा नाम अंकुश है, और मुझे मेरा नाम पसंद नहीं इसे change करना है.
Girl : अच्छा नाम तो है, क्यों change करोगे
Boy : लोग मुझे अंगूर-अंगूर कहकर चिड़ाते है इसलिए नाम change करना है.
Girl : अच्छा तो कौन सा नाम रखने वाले हो.
Boy : राम
Girl : सही है
Boy : अच्छा है ना
Girl : जी बहुत अच्छा है.
Boy : नाम बदलने से कोई मुझे चिड़ायेगा भी नहीं, क्यों कि ये भगवान का नाम है.
Girl : हा
Boy : वैसे आपका नाम जान सकता हूँ
Girl : अंजलि
Boy : wow आपका नाम तो बहुत प्यारा है.
Girl : थैंक्स
Boy : इतना प्यारा नाम किसने रखा?
Girl : mummy-papa ने
Boy : जरुर आपके mummy-papa भी बहुत प्यारे होंगे जो इतना प्यारा नाम आपके लिए रखा.
Girl : वो तो है.
Boy : नाम के साथ साथ आप सुन्दर भी हो.
Girl : कहा देख लिए मुझे.
Boy : आपके DP में.
Girl : मैंने तो अपना DP नहीं लगाया.
Boy : सुंदर लोग अपना DP नहीं लगाते.
Girl : अच्छा जी तो आप भी सुन्दर हो.
Boy : वो कैसे?
Girl : आपने भी तो DP नहीं लगाया.
Boy : लगाया तो है, देख लो.
Girl : नहीं है.
Boy : सच में नहीं दिख रहा?
Girl : नहीं
Boy : अच्छा, आपने मेरे नंबर नहीं save किया इसलिए सायद नहीं दीखता हो.
Girl : हाँ
Boy : नंबर save मत करना नहीं तो मेरी DP देख कर मुझे block कर दोगी.
Girl : hmmmm
Boy : देख लिए ना मेरी DP.
Girl : मैंने नंबर save नहीं किया..
Boy : थैंक्स, मैं तो डर ही गया.. मुझे लगा तुमने block कर दिया मुझे.
Girl : अपनी एक photo दो.
Boy : Block तो नहीं करोगे ना?
Girl : Photo देखने के बाद बताउंगी.
Boy : अच्छा block करने से पहले बताओगे कि block करने वाले हो.
Girl : हां
Boy : तब तो रहने दो, मुझे पक्का यकीन है कि तुम block ही करोगे.
Girl : अरे नहीं करुँगी, photo दो.
Boy : ओके ( अपना एक अच्छा सा स्मार्ट looking photo भेजिए )
Girl : hmmm
Boy : देखा photo?
Girl : हाँ
Boy : हूँ ना मैं बन्दर.
Girl : हाँ
Boy : अच्छा जी, तो इस बन्दर कि दोस्ती काबुल है?
Girl : मैं अनजान लोगों से दोस्ती नहीं करती sorry. BYE.
ये बहुत ही common line है जो हर लड़की कहती है. अगर उसने आपको अपना दोस्त मान लिया तो बातें शुरू हो जाती है लेकिन अगर वो ये कहती है कि मैं अनजान को अपना दोस्त नहीं बनाती तो अब आप क्या करोग. चलिए जानते है.
Boy : बन्दर हूँ इसलिए दोस्ती नहीं करनी? इंसान बन जाऊ क्या?
Girl : hmmm, तुम बहुत funny हो.
Boy : अच्छा जी तो दोस्ती करने के लिए क्या करना होगा.
Girl : मैं तो तुम्हे जानती भी नहीं.
Boy : हाँ वो तो है. हम भी तो नहीं जानते पर आपसे दोस्ती करना चाहते है.
Girl : क्यों
Boy : पहली बार ऐसा हुआ है कि मैं किसी से बात करते हुए अपने best friend को भूल गया. मेरी help करोगी?
Girl : कैसी help?
Boy : अपने friend को भुलाने में.
Girl : hmmm
Boy : थैंक्स
Girl : its ओके.
Boy : तो अब हम friends?
Girl : हाँ
Boy : पक्का ना? अपनी दोस्ती को lock कर दूँ?
Girl : जी पक्का, कर दो lock.
Boy : 🙂 बहुत अच्छे हो आप. अब हम आपके दोस्त बन ही गए है तो मेरा नंबर भी save कर लीजिये और नाम में बन्दर लिखना ना भूलना 🙂
Girl : हाँ बन्दर
अब वो आपकी दोस्त बन गई है. तो दोस्तों आज का हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट के जरिए बताना ना भूले.
सवाल जवाब
अनजान लड़की से whatsapp पर दोस्ती करने के दौरान हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं उन्ही सवालों के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है.
अनजान लड़की से chat करना क्या सही है?
अगर chat के दौरान लड़की ने ब्लाक कर दिया तो क्या करें?
Chat तो होती है पर उसने अभी तक मुझे अपना दोस्त नहीं माना, ऐसा क्यों?
क्या chat के जरिये अनजान लड़की से दोस्ती करना आसान है?
आज अपने जाना कि Whatsapp Par Anjaan Ladki Se Dosti Kaise Kare? हमें पूरी उम्मीद है कि आज आपने कुछ नया सिखा है. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें क्या पता कब उन्हें भी इसकी जरुरत पड़ जाये. धन्यवाद
It’s a very nice post please sir Or bhi topic batate rahiye kya hai ki ladki k mamale me mera mind bilkul bhi kam nahi karta so thank you so much for this post