अगर लड़की भाव खाए तो क्या करना चाहिए? 4 उपाय

अगर आप किसी लड़की को देख रहे है या अगर आप किसी लड़की को बहुत पसंद करते है पर बात ऐसी है कि वो आपको भाव ही नही दे रही है, तो ऐसा क्यों है? क्यों लड़कियाँ इतना भाव खाती है? और ऐसा क्या करे कि जिसे आप पसंद करते है वो भाव ना खाए बल्कि आपको भाव भी दे और वो आपको पसंद भी करने लग जाए?

1. सबसे पहले जाने कि उसकी समस्या क्या है?

अगर लड़की भाव खाए तो क्या करना चाहिए? 4 उपाय

अगर कोई लड़की आपको भाव ना दे रही हो तो सबसे अच्छा उसको छोड़ दो. आप भी उसको नजरअंदाज कर दो. अगर वो आपकी अच्छी दोस्त है या आपको पहले भाव देती थी लेकिन अब नही देती तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि वो आपको नजरअंदाज क्यों कर रही है?

क्या आपसे कोई गलती हुई है? क्या आपकी कोई ऐसी बात उसको पता चली है जो उसको पसंद ना हो? ऐसा कुछ भी हो सकता है. जब आपको उस बात का पता चल जाए तो आप उस समस्या का समाधान करने की कोशिश करे. उसको मनाने की कोशिश करे. कोई आपकी बुरी आदत जो उसको पसंद ना हो तो उस आदत को छोड़ने की कोशिश करो. नहीं तो आपके दिमाग में यही सवाल रहेगा कि लड़की भाव खाए तो क्या करना चाहिए?

2. उस लड़की को ईर्ष्या महसूस करवाएं

अगर आप उसका ध्यान पाना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है कि आप उसको jealous महसूस करवाओ. आप उसको छोड़ कर दूसरी लड़की पर ध्यान दो, उनके साथ फ्लर्टिंग करो. ऐसा काफ़ी बार होता है कि जब किसी को नजरअंदाज करते है और अगर उसको किसी और के साथ देखते है तो हमें jealous feel होती है और में बे उसके लिए feelings भी जाग जाती है.

अगर आपके नजरअंदाज करने से वो दुखी होती है तो वो आपको सीधे जरूर बोलेगी नही तो indirectly आपको भी दुखी करने के लिए दूसरे लड़कों पर ध्यान देगी या ऐसा ही कुछ करने की कोशिश करेगी. और अगर आपके jealous महसूस करवाने से भी उसको कोई फर्क नही पड़ता तो सबसे अच्छा होगा कि आप उसको छोड़ ही दे. क्योंंकी उसके मन में आपके लिए कोई भावना नही है तो कोशिश करने का कोई फायदा भी नही.

3. लड़की को थोड़ा नजरअंदाज करो

ऐसा तब होता है जब उसको आपकी कोई कदर नही होती या फिर उसको आपकी बहुत कदर होती है लेकिन आपसे नाराज है तो अच्छा होगा आप उसको थोड़ा space दे दो. ये आपके लिए भी अच्छा होगा और उसके लिए भी. मतलब आप दोनो के लिए ही अच्छा होगा.

कई बार ऐसा होता है कि जब दूरी आ जाती है या लड़का भी नजरअंदाज करना शुरू कर दे तो लड़की को महसूस होने लग जाता है. अगर आपके space देने के बाद भी उसको कोई फर्क नही पड़ता है तो इसका मतलब कि उसको आपकी कोई कदर नही, कोई सम्मान नही.

लड़की को पता है कि आप उसको पसंद करते है और इसी वजह से वो आपको अपने इशारों पर नचा रही है और आपको भाव नही दे रही है. हो सकता है कि वो भी आपको पसंद करती हो पर वो चाहती है कि आप ही उसके आग-पीछे घूमे उसको भाव दे और उसको मनाए.

4. आप भी उस लड़की को भाव ना दो

अगर लड़की आपको attitude दिखा रही है तो आप अपनी image को नीचे मत गिराए और आप भी उसे attitude दिखाए. आखिर में इससे आपकी ईगो उसके सामने कम तो नही रहेगी यहाँ तक की जो आपके दोस्त है उनके सामने भी आपकी इमेज खराब नही होगी.

लड़की भाव दे या ना दे लेकिन इससे आपकी इमेज भी कम नही होगी. जिससे उसको भी पता चलेगा कि आप उसके लिए मारे नही जा रहे हो. आख़िरकार वो भी एक इंसान है, वो भाव नही देती तो क्या हुआ आप भी मत दो और सिर्फ इस दुनिया में वो अकेली नही है और भी है. उसको अहमियत दो जो आपकी भावनाओं को अच्छे से समझती हो.

तो दोस्तों, उसके बारे में चिंता मत करो कि वो आपको भाव नही देती. अगर आपने मेरी इन बातों को अच्छे से पढ़ लिया है या समझ लिया है तो आप समझ जाएँगे. कोई बात नही वो ना सही तो कोई और सही.

जरुर पढ़ें

आज आपने जाना कि लड़की भाव खाए तो क्या करना चाहिए? और अगर लड़की attitude दिखाए तो क्या करना चाहए? और हमे पूरी उम्मीद है कि आप घमंडी लड़कियों को सबख जरुर सिखाओगे जिससे उनका घमंड दूर हो जाये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top