अगर Blog से पैसा कमाना है तो किस Niches में Blog होना चाहिए?

जैसा कि मैं हमेसा कहता हूं कि blogging करना बहुत ही आसान है और इसमें success पाना भी बहुत आसान है, लेकिन ये इतना easy है कि impossible सा लगता है. हम अपने ही ideas से इसे complicated कर देते हैं. वैसे तो हर ब्लॉग का एक topic या niche होता है, जो बताता है कि ब्लॉग किस subject से belong करता है.

Blog का earning उसके niches पर depend करती है..

ब्लॉग के जरिये पैसे कमाने के लिए किस Topic पर ब्लॉग बनाये

ये Blog Niche होता क्या है?

Niche मतलब topic या यूं कहे तो ये आपके blog का nameplate है. अगर मैं अपनी blog acchibaat.com कि बात करूं तो इस नाम से पता चलता है कि इस ब्लॉग में आपको blogging से related smarts tips मिलेगी.

जैसा कि हम जानते हैं कि ब्लॉग का earning उसके niche पर depend करती है.

For example- अगर हम compare करते है एक electronic shop को एक shoe shop से तो आपको पता होगा कि electronic shop का business और profit shoe shop से कहीं ज्यादा है. ऐसे ही आप अपने blog को एक shop कि तरह imagine कर सकते हो, अगर आपका blog electronic products से belong करता है तो उससे affiliated के जरिये या फिर adsense के जरिये आप बहुत पैसे कमा सकते हो, आपके blog में जो ad show होंगे उसका cpc भी high होगा…

वैसे तो आप किसी भी niche में blog बना सकते हो और पैसे भी कम सकते हो, अगर आप ऐसे niche में blog बनाते हो जिसके बारे में आपको ज्यादा knowledge नहीं है तो आप blogging नहीं कर सकते. इसलिए सबसे पहले आपको अपने talent को समझना होगा और ये decide करना होगा कि किस topic में आप अपना ब्लॉग को अच्छे से run कर सकते हो.

वैसे कुछ niche ऐसे है जिसमे अगर आप blog बनाते हो तो आपको earning अच्छी होती है. Earning से मेरा मतलब है adsense earning. निचे हमने कुछ ऐसे topic के बारे में बताया है जिसमे अगर आप blog बनाते हो तो आपकी adsense earning काफी अच्छी होती है.

1. Insurance Blog

Insurance blog बहुत ही profitable niche है, अगर आप insurance से related blog बनाते हैं तो आप अपने blog के जरिये बहुत पैसे कमा सकते है. ये top niches में से एक है. Insurance companies के affliated marketing कर सकते है, adsense भी ऐसे blog के ads पर अच्छी खासी cpc देती है around 5-10$.. अगर एक click में आप 400-1000 रूपए कम सकते है तो समझ जाओ अगर एक दिन में आपके 100 click हुए तो आप 4000-10000 रूपए कम सकते हो. और महीने में 3 लाख रूपए.. है न amazing, but इस fild में बहुत ही competition है, आपको अपने blog में बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी..

2. Downloading Niche

अगर आप downloading niche वाली blog बनाते हो तो आपको इससे बहुत ही अच्छी ctr मिलेगी. क्यूंकि आपके ब्लॉग में ऐसे ads visible होंगे जो download से related होंगे और visitor by-mistakenly आपके ads को click करेंगे, so ये niche second number पर है.

3. Health Niche

Health के बारे में जानकारी देना और वो भी ऐसा जिसे लोग पसंद करे और आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा देर तक time spend करे. ऐसे blog में ads health से related ही आती है और इसकी cpc भी बहुत अच्छी रहती है, आप अपने blog के जरिये affiliated marketing भी कर सकते हो.

4. Technical Niche

Technology से related niche भी काफी profitable है, Technical niche जैसे – Computer, blogging, SEO, gadgets ets पर इस niche में भी competition बहुत ज्यादा हो गई है.. Technology से related blog पर जो ad आते है उसकी cpc बहुत high रहती है.

5. Money Making Niche

अगर आपका blog internet money making niche से related है तो आप अपने blog के जरिये बहुत अच्छी earning कर सकते हो.

6. Blogging niche

Blogging करना और उसकी जानकारी देना बहुत अच्छा option hai, आप blogging करते करते इसकी जानकारी भी दे सकते हो जो कि बहुत ही profitable niche भी है.

7. Education Niche

Education से related blog भी काफी अच्छा niche है, इसमें आप adsense या affiliated marketing के जरिये earn कर सकते हो.

8. Job niche

Job और recruitment कि जानकारी देने वाली blog कि earning भी बहुत ही अच्छी होती है. अगर आप इस topic से related blog बनाते हो तो आपकी earning भी बहुत अच्छी होगी.

अगर आप इन सब में से किसी भी एक blog niche पर अपना blog बनाते हो तो आप बहुत earning कर सकते हो.

निष्कर्ष- Conclusion

ये सभी top niche है जिसकी help से आप अच्छी-खासी earning कर सकते हो. पर overall अगर आपके blog में quality content नहीं है तो आप चाहे insurance से related भी blog बना लो आप ज्यादा earning नहीं कर सकते..

Earning का directly connection traffic से होता है.. मतलब आपके blog में daily कितने visitor आते है उसके ऊपर depend करता है..

अगर आपने ऐसी blog बनाई है जिसमे daily के 1 lakh visitors है तो aapka blog किसी भी niche का हो, आपकी earning अच्छी होगी.

लेकिन ये हमेसा याद रखे कि ज्यादा visitor मतलब आपके blog में quality content है..

अगर आपको हमारी ये post Agar Blog Se Paisa Kamana Hai to Kis Niches Me Blog Hona Chahiye अच्छी लगी तो comment जरुर करे. HAPPY BLOGGING

Scroll to Top