Adsense Pin Code नहीं आ रहा, Address Verify कैसे करूं?

इसमे कोई डाउट नहीं है कि Adsense top advertising company है जो सबसे ज़्यादा कमिशन देती है, और यही वजह है कि सभी Adsense approval करवाने के पीछे लगे हुए है। Adsense अकाउंट approve होने के बाद जब आपकी Adsense earning 10 dollar हो जाती है तो Adsense की तरफ से एक letter आपके घर के पते पर भेजा जाता है। इस letter में एक 4 digit pin code होती है जिसे हमें अपने Adsense अकाउंट के जरिए verify करना होता है, ताकि Adsense हमारे address को verify कर सके।

आपको अपने Adsense अकाउंट में वो सभी information मिल जाती है कि कब PIN generate हुआ और कब तक आपके address में वो PIN आ जाएगी। मान लीजिए की 1 अगस्त को PIN generate हुआ तो 3-5 दिन के अंदर Adsense वो PIN speed post के जरिये आपके address पर भेजती है और लगभग 4 हफ़्तों के अंदर वो letter आप तक पहुच जाता है। लेकिन जब 4 हफ्तों के अंदर letter नहीं मिलता तो आप फिर से PIN request कर सकते हो।

आपको 4 हफ्तों तक इंतेजार करना है अगर 4 हफ्तों के अंदर letter आप तक नहीं पौचती तो आप Request new PIN पर क्लिक करके फिर से letter मंगवा सकते हो। Request new PIN पर क्लिक करते ही एक duplicate PIN generate होता है और उस PIN को by post आपके address पर भेजा जाता है।

NOTE – Request new PIN का option तभी नजर आता है जब 4 हफ्तों से ज़्यादा समय हो जाने के बाद भी आप PIN verify नहीं कर पाते।

आप 3 बार Request new PIN के लिए अप्लाई कर सकते हो, जैसे –

  • 1 अगस्त तो automatic PIN generate हुआ है और 30 अगस्त तक आपके पास PIN नहीं आता तो आप Resend new PIN के लिए अप्लाइ कर सकते हो।
  • जब आप पहली बार Resend PIN के लिए अप्लाइ करते हो तो आपको सिर्फ़ duplicate PIN कोड ही send किया जाता है, यानी की अगर पहले वाला letter आप तक पहुच जाता है तो आप उस PIN के जरिए भी अपना address verify कर सकते हो।
  • ऐसे ही आप लगातार 4 weeks के gap में 3 बार Resend PIN के लिए अप्लाइ कर सकते हो।
  • और अगर लगातार 3 बार Resend new PIN पर अप्लाइ करने के बाद भी आप तक Adsense PIN नहीं आती तो Adsense आपको एक option देता है जिसके जरिए आप बिना PIN अपना address verify कर सकते हो।

Adsense Pin Code नहीं आ रहा, Address Verify कैसे करूं?

जब address verify नहीं होता तो आपके ब्लॉग में Adsense ad display होना बंद हो जाते है। इसकी बस एक ही वजह है कि आपने अपना address verify नहीं किया है। बहुत से blogger चिंता में आ जाता है कि क्यों उनके ब्लॉग पर ad show नहीं हो रहे, और इसी के चक्कर में वो समझते है की Adsense ad disable हो गया है और अब कभी भी उनके ब्लॉग पर ad show नहीं होंगे।

लेकिन इसमे चिंता की कोई बात नहीं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपना address verify नहीं किया है और जब आप अपना address verify कर लोगे तो अपने आप आपके ब्लॉग पर Adsense ad show होने लगेंगे। तो अब सावला ये आता है कि आपने Adsense PIN के लिए 3 बार request कर दिए लेकिन फिर भी आपके address पर कोई letter नहीं आई, तो अब क्या करें?

जैसा मैने आपको पहले बताया कि आप सिर्फ़ 3 बार PIN request कर सकते हो, और 3 बार PIN request करने के बाद भी letter नहीं आता तो आपको Adsense एक form देता है जिसे fill करके आप अपने address verify कर सकते हो।

बिना pin code address verify करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरुरत होगी?

PIN verify करने का मतलब होता है कि आप Adsense PIN के ज़रिए अपना address verify करो। Overall Adsense आपके address को verify करना चाहता है, और ऐसे में अगर 3 बार PIN request के लिए अप्लाइ करने के बाद भी PIN नहीं आती तो Adsense आपको अपने address verify करने के लिए दूसरा विकल्प भी देता है जिसके ज़रिए आपको एक form fill करना होता है और अपने address proof document को submit करना होता है।

Address proof document submit करने से Adsense आपके address को verify कर लेते है और आपका Adsense अकाउंट full activate हो जाता है। अब बात आती है कि कौन सा document address verification के लिए दे। तो आप अपने किसी भी government document को submit कर सकते हो जिसमे आपका address mention हो। जैसे-

  • Aadhar card
  • Voter Id
  • Bank passbook
  • Driving Licence

आप जिस document के जरिए अपने address verify करने वाले हो उसका एक PDF file ready कर लीजिए। यानी कि अपने document को scan करके उसे PDF में convert कर लीजिए। आप एक चीज जरूर गौर करें कि आपने जो Adsense में address दिया है वो आपके document में दिए गये address के साथ match होना चाहिए।

अगर आपका Adsense address आपके document के साथ match नहीं करता तो सबसे पहले आप अपने Adsense में दिए गये address को edit करें।

1. अपने Adsense अकाउंट में अपना address edit करने के लिए अपने Adsense अकाउंट में login करे और Payments पर क्लिक करे।
2. Payment info पर क्लिक करे।
3. MANAGE SETTINGS पर क्लिक करे।

Name and address के सामने एक EDIT ICON होगा उस पर क्लिक करें और अपने address को edit करके save करे। बस इतना करते ही आप अपने address को edit कर सकते हो।

अब आप समझ गये होंगे कि आपको किस document की जरूरत होगी और वो document में आपका address proof होना जरूरी है।

Adsense Pin Code नहीं आ रहा, Address Verify कैसे करूं?

जब 3 बार PIN request करने के बाद भी Adsense की तरफ से कोई letter नहीं आता तो आपको PIN request option की जगह एक form fill करने का option मिलता है, जिसे fill करके आप अपना address verify कर सकते हो।

STEP – 1

Request PIN option की जगह पे एक notification message नजर आएगा जहां पर this form पर क्लिक करना है। याद रहे कि जब 3 बार PIN request करने के बाद भी letter नहीं आता तो आप अपने address को एक form के जरिए verify कर सकते हो, बस आपको this form के उपर क्लिक करना है। (आप उपर दिए गये तस्वीर को देख सकते हो कि PIN verification वाले पेज के सबसे आख़िर में एक message है जिसमे this form लिखा है, बस आपको उसी this form के उपर क्लिक करना है).

STEP – 2

1.आपने जिस नाम से अपना Adsense अकाउंट बनाया है उसे यहां लिखिए। यानी कि आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
2. अपना Adsense email id डाले। आप जिस email id के जरिए अपने Adsense अकाउंट में login करते हो उस email id को डाले।
3. अपना Adsense Publisher ID डाले। अपना adsense publisher id पता करने के लिए Settings >> account information में जाये।
4. अपने document को upload करें। आप जो भी document submit करो वो pdf file में होना चाहिए।
5. SUBMIT पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही 48 घंटों के अंदर आपका address verify हो जाएगा, और आप अपने Adsense अकाउंट को fully access कर पाओगे। जब आपका address verify हो जाएगा तो इसकी information आपको email के जरिए दी जाएगी, आप अपने Adsense अकाउंट में Settings >> account information के जरिए जाकर देख सकते हो कि आपका address verify हुआ है या नहीं।

अगर आपको हमारे दिए गये गाइड को समझने में कोई परेसानी आ रही है या फिर आप Adsense से संबंधित कुछ पूछना चाहते है तो हमसे कमेंट के जरिए बताए ताकि हम आपको सभी प्राब्लम सॉल्व कर सके। HAPPY BOGGING

इसे भी पढ़ें-

Scroll to Top