Adsense account approved होने के बाद जब आपकी earning 10 dollar हो जाती है तो adsense की तरफ से एक letter आपके address पर भेजा जाता है जिसमे एक PIN code होती है, letter मिलने पर उसमे दिए PIN code को हमे अपने adsense account में डालना होता है ताकि adsense हमारे address को verify कर सके. ये process सिर्फ इसलिए किया जाता है ताकि adsense address को verify कर सके, लेकिन इसके अलावा भी एक process और भी है जिसे follow करना बहुत जरुरी है ताकि adsense आपकी earning को आपके bank account में send कर सके.
Hello friends, आज हम आपको adsense के एक ऐसे process के बारे में information देने वाले है जिसका जानना आपके लिए बहुत जरुरी है ताकि आप अपनी identity verify करने के दौरान mistake न करो. तो friends सबसे पहले ये जानते है कि ये id verify process क्या है और ये क्यूँ जरुरी है.
Adsense Identity Verification Process क्या है?
आपने अपने adsense account जिस नाम से बनाया है उसका आपको Id proof adsense में upload करना होता है, ताकि adsense आपके identity verify कर सके. मतलब ये कि आपने जिस नाम से अपना adsense account बनाया है वो सही है या नहीं उसे verify करने के लिए आपको एक ID proof adsense को देना होता है.
ये process हाल ही में adsense ने लागु किया है, लेकिन ये function जब नहीं था तब बहुत से लोग fake adsense account बनाते थे और उस adsense account को बेच कर earning करते थे, जो की पूरी तरह illegal है. लेकिन जब से adsense ने ये process को लागु किया है तब से कोई भी adsense में अपना fake account create नहीं कर सकता. अगर कोई अपना fake account create करता है तो उसे अपना identity proof adsense में upload करना होगा, और अगर fake id proof upload करोगे तो adsense account suspend हो जायेगा.
Overall adsense identity verification की help से adsense सिर्फ उन लोगों को point करना चाहता है जो adsense में अपना account genuinely बनाते है.
तो friends अब आप इतना तो समझ ही गए होगे कि address verification तो compulsory है ही, लेकिन इसके अलावा भी हमे अपना id proof adsense को submit करना होता है.
Id Proof upload नहीं करने पर क्या होगा?
अगर आप अपना identity proof adsense में upload नहीं करते तो आपके blog में जितने भी adsense ad है वो दिखना बंद हो जायेंगे और आप अपने adsense account में bank details भी add नहीं कर सकते, और जब तक आप अपनी identity proof upload नहीं करते तब तक blog पर adsense ad show नहीं होंगे.
Adsense सिर्फ इतना ही चाहता है कि जितने भी adsense publishers है वो adsense के जरिये कोई spam न करे और इसलिए adsense ने identity proof submit करने का option दिया है. ये जरुरी भी है क्यूंकि अगर आप adsense earning करना चाहते हो तो आपकी एक identity होनी चाहिए. ताकि adsense अपने सभी publishers को easily identify और locate कर सके.
तो friends अब चलिए जानते है कि adsense में अपना id proof कब और कैसे upload किया जाता है.
Adsense में अपनी identity verify कैसे करे ताकि हमें payment मिल सके?
आपको ये तो पता ही होगा कि जब आपकी adsense earning 10 dollar हो जाती है तो adsense एक letter भेजती है जिसकी notification आपको अपने adsense dashboard पर show होती है, जिसमे लिखा होता है कि – Your payments are currently on hold because you have not verified your address.
ये notification के बारे में हम जानते ही है, और इस notification का मतलब होता है कि हमे अपने address को verify करना है. Address verify करने के लिए हमे ACTION पर click करना है और adsense ने जो letter में PIN भेजा है उसे fill करके submit करेंगे. इसके बारे में हमने अपने previous post में clearly बताया है कि- अपने address adsense पर verify कैसे करते है?
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जब आपकी earning 10 dollar हो जाती है तो adsense आपको 2 notification भेजता है, पहला notification address verify करने के लिए और दूसरा notification identity verify करने के लिए.
दूसरा notification देखने के लिए बस आपको NEXT icon पर click करना है. आप ऊपर दिए गए image को देख कर समझ सकते हो कि NEXT icon कैसा दीखता है.
जैसे ही आप Next icon पर click करोगे आपको एक message show होगा जिसमे लिखा होगा कि – Your payments are currently on hold. Action is required to release payment. बस आपको ACTION पर click करना है.
Action पर click करते ही आपको VERIFY NOW का button नजर आएगा, बस आपको इसी बटन पर click करना है.
VERIFY NOW पर click करते ही आपको identity proof upload करने का option मिल जायेगा. आपको UPLOAD PHOTO ID पर click करके अपने identity proof यानि identity फोटो को upload करना है. Friends आप कोई सा भी id upload नहीं कर सकते. आपने जिस नाम से अपना adsense account open किया है उसी नाम का IDENTITY proof chahiye.
कौन-कौन से se ID proof upload कर सकते है?
- आप सिर्फ government issued id proof use कर सकते हो जैसे – Passport, PAN card, Driving Licence, Voter Id, Aadhar card.
- आप जो भी id upload करो उसका नाम आपके adsense account profile name के साथ match करना चाहिए.
- Identity proof में आपकी जो photo upload करनी है वो clear होनी चाहिए, यानि कि Identity document में आपकी जो photo है वो पूरी तरह दिखनी चाहिए.
- आप अपनी identity document को scan करके या फिर अपने mobile से photo खीच कर भी upload कर सकते हो. लेकिन photo पूरी तरह clear होनी चाहिए.
- अगर आप अपने mobile के ज़रिए अपनी identity document की photo ले रहे हो तो आप ये ज़रूर ध्यान रखे की आप बिना flash light के photo लो, नही तो आपके photo मे reflection की वजह से photo clear नही आएगी.
- अगर आप ऐसे identity document upload कर रहे हो जिसके नाम आपके adsense नाम से match नही करता तो आपका adsense account suspend हो जाएगा. इसलिए identity upload करने से पहले ये ensure कर लीजिए की आपके adsense profile मे जो नाम है वो आपकी identity से match करे. अगर आप अपने adsense profile name change करना चाहते हो तो ये post read करे – Adsense profile name और address कैसे edit करे?
- अगर आप ऐसे identity proof upload कर रहे हो जिसमे आपकी photo सही से दिखाई नही दे रही है तो इसकी वजह से आपका adsense account suspend हो सकता है.
तो friends आप समझ ही गये होगे की identity document यानी की identity proof upload करने से दौनर किन-किन बातो का ध्यान रखना होता है.
Identity document upload करने के बाद CONFIRM INFO पर click करे. बस इतना करते ही आपकी identity adsense verify कर लेगा, जिसे पूरा होने मे कम से कम 2 दिन का समय लगता है. इसके बाद आप अपने adsense account मे अपने bank account को link कर सकते हो. Bank account कैसे link किया जाता है जानने के लिए ये post read करे – अपने adsense account से अपने bank account को कैसे link करे?
NOTE – Identity proof upload करने का option कुछ महीने पहले ही adsense ने start की है इसलिए जिनका adsense account approve और address verify हो गया है उन्हे ये process follow करने की ज़रूरत नही क्यूंकी adsense फिलहाल पुराने publishers से identity proof नही माँग रही है. पर हाँ, in future adsense उन लोगो से भी identity proof माँग सकती है जिनका adsense पहले से ही approved हो चुका है, और अगर ऐसा होता है तो इसकी notification आपको adsense dashboard पर ही मिल जाएगी.
CONCLUSION
Friends मैं उम्मीद करता हूँ की आज का हमारे post read करने के बाद आपको ये समझ मे आ ही गया होगा की adsense मे अपनी identity proof कैसे upload किया जाता है. और इससे related आपको कोई doubt है तो हमे comment के ज़रिए बताए हम आपकी सभी problems और doubt solve करने की ज़रूर कोसिस करेंगे. Adsense से related other information के लिए हमारे adsense category को visit करना ना भूले. HAPPY BLOGGING
Appka article padke bahot achchha laga aapne bahot achchi jankari apne blog post ke madhyam se logo ke sath share kiya hai.
Nice information really helpful sir keep sharing