Adsense में अपना Bank Account Details कब और कैसे डाले?

Adsense में अपना bank account detail डालना बहुत ही जरूर काम होता है जिससे आपका bank account Adsense से लिंक हो सके और आपकी Adsense earning आपके bank account में आ सके। Adsense की earning को अपने bank में transfer करने के लिए आपको अपने bank account detail Adsense को देना ही पड़ेगा। आज हम इसी विषय में आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप अपने bank detail को Adsense में लिंक करे।

अगर आप Adsense के जरिए earning कर रहे हो तो आपको ये पता होना चाहिए कि कैसे आप अपने bank account को Adsense के साथ लिंक करना है, और इसी की जानकारी आज हम आपको देने वाला है, ताकि जब आप अपने bank detail अपने Adsense account के साथ लिंक करो तो आपको कोई प्राब्लम ना हो। लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए की आपको अपने bank detail को कब अपने Adsense के साथ लिंक करना होता है।

Adsense में bank account कब लिंक कर सकते है?

आपको पता होगा कि जब आपने Adsense में account open किया था तब आपने अपना address detail डाला था, और जब आपकी earning 10 dollar हो गई तब Adsense एक automatic PIN generate करके आपके address पर भेजता है ताकि आपका address verify हो सके।  वैसे ही जब तक आपकी earning 100 dollar नहीं हो जाती तब तक आप अपना bank account detail नहीं डाल सकते। 100 dollar होते ही आपको Adsense की तरफ से notification आएगा कि आप अपने bank detail fill करो।

नोट : Earning 100 $ होने के बाद ही आप अपना bank detail Adsense में डाल सकते हो।

अब आप ये तो समझ ही गये कि जब तक आपकी Adsense earning 100 dollar नहीं हो जाती तब तक आप अपने bank detail Adsense के साथ लिंक नहीं कर सकते। लेकिन आप जरूर सोचते होंगे कि 100 dollar ही क्यू? तो इसका simple सा जवाब है कि बहुत से Adsense publishers invalid activities के जरिए Adsense earning करते है और अगर 100 dollar limit ना हो तो कोई भी Adsense के जरिए आसानी से earning कर सकता है, इसलिए invalid activities को रोकने के लिए Adsense ने 100 dollar limit set किया है।

अगर आपकी Adsense earning 100 dollar हो गयी है तो आप अपने Adsense में अपना bank account detail add कर सकते हो ताकि Adsense आपको payment कर सके। जब आपकी earning 100 dollar हो जाती है तो Adsense आपको एक notification देती है कि अब आप अपना bank detail add कर सकते हो। Notification आपको अपने Adsense dashboard में नजर आएगी।

Bank account details fill करने के दौरान आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी, जिसके बिना आप अपने bank detail को Adsense के साथ लिंक नहीं कर सकते, चलिए उन सभी चीजों के बारे में आपको बताते है।

Adsense में bank account details डालने पर किन-किन data की जरुरत होती है?

सबसे पहले तो आपका खुद का एक bank account होना चाहिए। अगर आपने अपना bank account नहीं बनाए है तो जल्द अपने नज़दीकी bank में जाकर अपना bank account open कर लीजिए, क्यूंकी बिना bank account के आप Adsense से कमाई हुई रकम आप तक नहीं पहुँच सकती।

ये तो साफ है कि अगर आपको अपने bank account detail Adsense के साथ लिंक करना है तो आपके पास खुद का bank account होना चाहिए। लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ bank detail की जरूरत होगी। जैसे –

1. IFSC code
2. SWIFT BIC

SWIFT BIC code पता करने में थोड़ी दिक्कत आती है, अगर आपका bank का SWIFT BIC code नहीं मिल रहा है तो नीचे दिए गए आर्टिकल को read करके अपने बैंक का SWIFT BIC code पता करें।

Adsense में अपने bank account details कैसे डाले?

अब आपको Adsense में bank details submit करने के लिए सारे details मिल गये अब आपको अपने Adsense account me login करना है और नीचे दिए गए स्टेप को follow करना है।

स्टेप – 1

अपने Adsense dashboard में जाये और Payments >> MANAGE PAYMENT METHODS >> ADD PAYMENT METHOD पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

ADD PAYMENT METHOD पर क्लिक करते ही आपको एक form दिया जायेगा जिसमे आपको अपने bank details fill करनी है।

Adsense me apna bank account details kab or kaise dale ?

1. Name on bank account – Bank account holder का नाम लिखिए।
2. Bank name – अपने bank का नाम लिखिए।
3. IFSC code – अपने bank IFSC code लिखिए।
4. SWIFT BIC – अपने bank का SWIFT BIC code लिखिए।
5. Account number – अपने bank account number लिखिए।
6. Re-type Account number – दोबारा अपने bank account number लिखिए।
7. SAVE पर क्लिक कीजिये।

इतना करते ही आपका bank account Adsense के साथ लिंक हो जायेगा।

निष्कर्ष – CONCLUSION

  • आपका Adsense earning threshold यानि कि 100 dollar होने के बाद ही आप अपना bank account Adsense के साथ लिंक कर सकते हो।
  • अपना bank account fill करने के दौरान सारे details अच्छे से cross check करें ताकि कोई समस्या न हो।
  • अगर आपको अपने बैंक का SWIFT BIC नहीं मिल रहा है तो आप अपने बैंक के किसी दुसरे branch का SWIFT BIC code use कर सकते हो, इससे कोई problem नहीं होगी।
  • हमेशा कोशिश करें कि अपना खुद का bank account ही Adsense के साथ लिंक करें, अगर आपने अपना bank account नहीं बनाया है तो सबसे पहले अपना खुद का bank account open करे फिर उसे Adsense के साथ लिंक करे।

आपकी Adsense earning आपके bank account में आ सके इसके लिए आपको अपना bank account Adsense के साथ लिंक करना होता है, अपने bank account को Adsense के साथ लिंक करने के लिए हमारे tutorial को follow करे। अगर हमारे दिए गये गाइड को फॉलो करने में या फिर आपको अपने swift code पता करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कॉमेंट के जरिए बताए ताकि हम आपकी सभी problems solve कर सके। HAPPY BLOGGING