Adsense Ad CTR कैसे बढ़ाये? Hindi में Full Guide

Adsense Ad CTR कैसे बढ़ाए? अगर आप ये जानना चाहते हो कि Adsense की CTR कैसे बढ़ाई जाए तो जाहिर सी बात है कि आपका Adsense account approve हो गया है और आप अपने ब्लॉग पे Adsense की Ad लगा चुके हो, लेकिन आपके Adsense Ad पर ज्यादा क्लिक न होने की वजह से आपकी earning कम हो रहै है।

जब किसी का Adsense account approve हो जाता है तो वो बहुत खुश होता है, और हर blogger यही चाहता है कि उसके ब्लॉग पर Google Adsense का विज्ञापन नजर आए। लेकिन Adsense approval की खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रहती, क्योंकि Adsense की CPC कम होने की वजह से अच्छी earning नहीं होती और CTR भी कम होता है।

अगर आप CTR बढ़ाना चाहते हो तो आपको CPC और CTR के बारे में तो पता ही होगा।

CPC और CTR ही वो शब्द है जिससे Adsense की earning जुड़ी होती है। CPC का मतलब होता है costs per click, अगर इसे सरल भाषा में समझा जाए तो इसका मतलब होता है कि Ad पर क्लिक करने पर कितने पैसे मिलेंगे। CPC को हम control नहीं कर सकते क्योंकि CPC Google decide करती है, हमने तो Google Adsense को अपने ब्लॉग पर एक जगह दिया है लेकिन Google ही हमारे ब्लॉग पर Ad लगाती है जिसकी CPC वो खुद decide करती है।

CPC control हम नहीं कर सकते लेकिन CTR control करना हमारे हाथों में होता है। CTR मतलब click through rate, CTR ये बताती है कि Ad पर कितनी बार क्लिक हुआ है। अगर 100 बार कोई Ad आपके ब्लॉग पर display होती है जिसमे से एक बार कोई आपके Ad पर क्लिक करता है तो CTR होती है 1%।

CTR %= No. of ad click/ no. of ad impression

आप Adsense dashboard में भी जाकर अपने Adsense CTR को देख सकते हो।

CTR बढ़ने का मतलब है कि आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors Ad पर क्लिक करें और आपकी earning improve हो। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी visitors आपके Ad पर क्लिक करे, अगर ऐसा होता है तो आपका Adsense account बंद हो सकता है।

अगर आपकी Adsense CTR 2% से 3% के बीच में है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर इससे भी कम है तो आज हम जो आपको tips देने वाले है उसे follow करके आप अपने Adsense CTR को बहुत आसानी से बढ़ा सकते हो।

Adsense Ad CTR कैसे बढ़ाये?

CTR को बढ़ाने के लिए आज हो हम आपको tips बताने जा रहे है उसे follow करके आप अपने ब्लॉग की Adsense CTR easily improve कर सकते हो।

1. AD Placement

मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग पर Adsense Ad ऐसी जगह पर लगाया हुआ है जहां पर किसी की नजर नहीं जाती तो क्या कोई आपके Ad पर क्लिक करेगा? नहीं, ऐसे में न तो कोई Ad पर क्लिक करेगे न ही आपकी earning होगी। अपने ब्लॉग का Ad placement ऐसा होना चाहिए कि लोगों को आपके ब्लॉग पर Ad easily दिखाई दे।

अगर आपने अपने ब्लॉग के top में और आर्टिकल के बीच में Ad लगाया है तो उसपर क्लिक होने के chances बढ़ जाती है और Adsense CTR improve भी होती है।

आपके ब्लॉग में कुछ ऐसे positions है जहां पर आप Ad लगा कर CTR improve कर सकते हो।

  • Post title के नीचे
  • First paragraph के नीचे
  • Article के आखिर में
  • Sidebar के top में

ये कुछ important position है जहां पर आप Adsense Ad लगा कर अपनी CTR को improve कर सकते हो।

2. Ad Size

Ad का size भी आपके Adsense की CTR को बढ़ाने में बहुत help कर सकता है। मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग पोस्ट के top में एक banner Ad लगाया हुआ है जिसकी size 720×90 है, लेकिन जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर मोबाइल के जरिए आता है तो उसे वो Ad पूरा दिखाई नहीं देता, ऐसे में Ad पर क्लिक होने के chances बहुत कम हो जाते है।

जैसा कि हम सब जानते है किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में ज्यादातर visitors मोबाइल के जरिए आते है, और मोबाइल की screen size छोटी होने की वजह से banner Ad ठीक से display नहीं होता है।

इसलिए अगर आपको अपने Adsense की CTR को improve करनी है तो आपको अपने visitors को पूरा Ad show करना होगा, चाहे वो मोबाइल के जरिए आए या फिर कंप्यूटर के जरिए।

आपका Ad किसी भी screen size पर fit आना चाहिए ताकि कोई भी आपके Ad को ठीक से देख सके और interested visitors उस Ad पर क्लिक कर सकें।

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर responsive Ad लगाना चाहिए, responsive Ad किसी भी screen size पर automatic अपना height और width adjust कर लेती है जिससे Ad ठीक से display होती है। इसलिए अगर आपको अपने Adsense CTR को improve करना है तो अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को उनके screen size के हिसाब से Ad दिखाए, जिसमे responsive Ad आपकी help करता है।

3. Bounce Rate Reduce करें

जब भी कोई आपके ब्लॉग पर आता है और सिर्फ के पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके ब्लॉग को छोड़ देता है तो आपके ब्लॉग का bounce rate improve होगा। Bounce rate को अगर सरल भाषा में समझा जाए तो जब भी कोई visitor ब्लॉग पर आता है और सिर्फ एक पेज को देख कर चला जाता है तो bounce rate improve होगी।

अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादातर visitors सिर्फ एक पेज को देखने के बाद आपके ब्लॉग को छोड़ देता है तो आपका bounce rate बहुत ज्यादा होगा। आप Google analytic की सहायता से अपने ब्लॉग का bounce rate देख सकते हो, अगर आपके ब्लॉग का bounce rate 65% से ज्यादा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके ब्लॉग पर आने वाले 65% से ज्यादा visitors आपके ब्लॉग को navigate नहीं करते।

ब्लॉग को navigate करने का मतलब होता है एक पेज से दूसरे पेज पर जाना। जाहिर सी बात है कि जब तक कोई आपके ब्लॉग पर ज्यादा time spend नहीं करेगा और ब्लॉग को navigate नहीं करेगा तब तक Ad पर क्लिक होने के chances बहुत कम रहेंगे।

अगर आपको Adsense CTR को improve करना है तो आपको अपने ब्लॉग का bounce rate reduce करना होगा ताकि लोग आपके ब्लॉग को navigate करे और जिसकी वजह से आपके Ad पर क्लिक करने के chances improve हो।

Bounce rate decrease करने के लिए आप ब्लॉग पोस्ट के आखिर में related post widget लगा सकते हो या फिर आर्टिकल में बीच-बीच में related article का लिंक दे सकते हो।

4. Navigation System Simple होना चाहिए

बहुत से ब्लॉग में मैंने देखा है कि navigation system अच्छा नहीं होता और related post widget में ऐसे content दिखाए जाते है जो पोस्ट से संबंधित नहीं होते। अगर आपके ब्लॉग का navigation system अच्छा नहीं है तो आपके ब्लॉग को कोई भी ठीक से navigate नहीं कर पाएगा और जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का bounce rate बढ़ जायेगा और CTR भी कम होगी।

हमेशा आपको focus करना है कि कैसे आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को ज्यादा देर तक अपने ब्लॉग पर रोके रखे, और easy navigation system इसमे आपकी बहुत help करती है। Category widget और easy navigation menu आपको अपने ब्लॉग पर लगाना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग का navigation system simple और easy हो सके।

5. ज्यादा Ad इस्तेमाल न करें

बहुत लोग ऐसा सोचते है कि अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Google Adsense Ad इस्तेमाल करने से उनकी Adsense CTR improve होगी, और जो लोग ऐसा करते है उन्हे ये पता होगा कि CTR improve करने के चक्कर में उनके CPC कितनी कम हो जाती है कि किसी को बताने में भी शर्म लगने लगती है।

हमने पहले ही आपको Ad placement के बारे में बताया है बस आपको उसी जगह पर Ad लगाना है ताकि वो visitors को दिख सके और उस पर genuine click हो।

हमेशा एक बात याद रखिए कि आप जो भी ब्लॉग बनाए हो उसे सिर्फ ब्लॉग पर आने वाले visitors के लिए ही बनाया गया है और अगर visitors ब्लॉग visit करने पर संतुष्ट होते है तो आपका ब्लॉग best है, और ब्लॉग को best करने के लिए आपको अपने ब्लॉग को visitors friendly बनाना होगा।

ब्लॉग को visitors friendly बनाने के लिए कम Adsense Ad का इस्तेमाल करें, ताकि कोई भी visitors Ad की वजह से irritate न हो जाए। अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग से खुश होंगे तो वो आपके ब्लॉग को navigate करेंगे और navigation करने का मतलब होता है Ad पर क्लिक होने के chances का improve होगा, और Ad पर क्लिक होने के chances improve होंगे तो automaticly Adsense CTR improve होगा।

In short अगर आपको Adsense CTR improve करनी है तो-

  • Ad placement पर ध्यान दें।
  • Ad size को अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors के हिसाब से लगाए।
  • अपने ब्लॉग का bounce rate reduce करे।
  • Navigation system simple और easy रखे।
  • ज्यादा Ad का इस्तेमाल न करे।

इन सभी guideline ko follow करके आप अपने Adsense CTR को improve कर सकते हो, लेकिन CTR को improve करने के लिए बहुत से ऐसे तरीके आजमाए जाते है जो आपके Adsense account के लिए सही नहीं है, तो चलिए ऐसे तरीकों के बारे में भी आप जान लो जिससे आप CTR को improve कर सकते हो लेकिन ऐसा करने पर आपके Adsense account को खतरा हो सकते है।

Adsense CTR Improve करने के लिए ऐसा न करे

1. Ad पर क्लिक करने के लिए न कहे

कभी भी अपने ब्लॉग visitors को Ad पर क्लिक करने के लिए न कहें। ऐसा करने पर आपका Adsense account हमेशा के लिए disable हो सकता है। बहुत से लोग अपने Adsense Ad के ऊपर click here का symbol और text use करते है और अपने visitors को motivate करते है कि वो Ad पर क्लिक करे, ऐसा न करे।

2. एक के बाद एक Ad लगाना

बहुत से blogger अपने ब्लॉग पर एक के बाद एक Adsense Ad लगाते है और ऐसे में गलती से visitor उनके Ad पर क्लिक करते है। ऐसा न करे ऐसा करने पर आपकी CTR तो improve होगी लेकिन आपकी Adsense CPC कम होती जाएगी।

3. Pagination के ऊपर Ad लगाना

बहुत से blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को पेज में divide करते है जिसकी वजह से पोस्ट के आखिर में pagination का option नजर आता है और ठीक उसके ऊपर वो Ad लगाते है, अब visitor को आपका आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा तो वो next page पे जाएँगे और ऐसे में Ad पर क्लिक करने के chances बहुत बढ़ जाते है। जिससे CTR improve होने के साथ साथ invalid click भी improve होने लगती है, जिसकी वजह से आपका Adsense account खतरे में आ सकता है। इसलिए कभी भी अपने ब्लॉग के pagination के ऊपर Adsense Ad न लगाए।

4. Image और Ad को एक साथ रखना

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के image और Adsense Ad को एक साथ लगाएंगे तो visitors गलती से आपके Ad पर क्लिक करेंगे जिससे CTR improve होगा, लेकिन ऐसा करना Adsense के terms and condition के खिलाफ है। ऐसा करने पर आपका Adsense account suspend हो सकता है।

आज का हमारा आर्टिकल Adsense की CTR कैसे बढ़ाए? आपको कैसा लगा हमें comment के जरिए जरूर बताएं। हमें उम्मीद है कि आपको अपने Adsense CTR को improve करने के लिए जो हमने guideline बताई है उसे आप जरूर follow करेंगे और अपनी Adsense CTR को improve करेंगे। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो comment के जरिए जरूर पूछे, हम आपके हर सवालों का जवाब देंगे। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 2 Comments

  1. Ram Sonkar

    Artical apne achha likha or top m ad lagane ka bhi new style h, sir kya esse click achha aata h kya