Adsense के जरिए रोजाना 100$ कमाए? Smart Hindi Tips

Adsense approve होने के बाद सभी Adsense publisher यही सोचते है कि कैसे Adsense की earning बढ़ाया जाए। Adsense की earning बढ़ाने के लिए सभी दौड़ में लगे हुए है, पहले Adsense approval नहीं मिल रहा था तो चिंता में थे और जब Adsense approve हो गया है तो अच्छी earning ना होने की वजह से चिंता में रहते है।

खास कर Indian blogger जिन्होंने अपना ब्लॉग हिन्दी में बनाए हुआ है वो हमेशा अपने Adsense earning को लेकर चिंता में रहते है। कुछ Adsense publisher ये सोचते है कि अगर रोजाना 3.5 डॉलर भी earning हो जाए तो हर महीने 100 डॉलर हो जाएँगे और हर महीने पेमेंट भी आता रहेगा।

सभी Adsense publisher का सबसे पहले लक्ष्य यही होता है कि कैसे रोजाना के 3.5 डॉलर कमाया जाए और यही सच्चाई भी है। आप भी यही सोचते होंगे कि कब आपका पहला Adsense पेमेंट आएगा।

Indian बहुत ही calculative nature के होते है, उनके मन में एक ही calculation होता है कि अगर एक ब्लॉग से 10 डॉलर की कमाई हो सकती है तो 10 ब्लॉग से 100 डॉलर हो ही जाएगी, और दूसरा, तीसरा ब्लॉग बनाने में लग जाते है, और यही वजह है कि हम अपने ब्लॉग पे कम और अपनी Adsense earning पर ज़्यादा ध्यान देते है।

  • Adsense CPC कैसे बढ़ाये?
  • Adsense CTR कैसे बढ़ाये?

आज का हमारा पोस्ट का टाइटल है Adsense के जरिए रोजाना 100$ कैसे कमाए? मैं आपसे पूछना चाहूँगा कि क्या ऐसा हो सकता है, आप अपने आपसे ये सवाल करें, आपको क्या लगता है? क्या एक दिन में Adsense के जरिए 100$ कमाए जा सकते है? अगर आपका जवाब है नहीं तो आप खुद बताओ कि आप एक दिन में Adsense के जरिए कितना कमा सकते हो।

जब कोई कहता है कि Adsense के जरिए रोजान 100$ नहीं कमाया जा सकता है, तो मुझे लगता है कि ऐसे लोग अपना एक limit set करके रखते है, जैसे कि मैने कहा एक नया Adsense publiser के daily का limit 3.5 डॉलर होता है, ताकि उसे हर महीने Adsense पेमेंट मिल सके।

ये सोचने वाली बात है कि आप अपने आपको और अपने ब्लॉग को कितनी दूर तक ले जाना चाहते हो, और आपके ब्लॉग की वजह से आपकी earning कितनी होगी। हर कोई के अंदर एक calculative mind जरूर होता है जो ये तो बता ही सकता है कि अगर हमारा ब्लॉग से हमें अच्छी earning चाहिए तो CPC, CTR और ब्लॉग traffic कितने होना चाहिए। तो दोस्तों अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको आपका भविष्य दिखाने वाले हैं और आज आप ये जानोगे कि एक दिन में 100$ कमाने करने के लिए CPC, CTR और page view कितना होना चाहिए।

Adsense के जरिए एक दिन में 100$ कैसे कमाए?

अगर आप Adsense के जरिए एक दिन में 100$ कमा रहे हो तो इसका मतलब है कि आप एक दिन में 6800 रुपए कमा रहे हो, और एक महीने के 205647 रुपए। है ना बहुत easy calculation, मतलब कि आप एक महीने में 2 लाख रुपए से भी ज़्यादा कमाओगे।

लेकिन एक दिन में यानी रोजाना 100$ कमाने के लिए आपको Adsense और blogging के कुछ मैं words के बारे में पता होना चाहिए, ये 3 main words है-

  • CPC
  • CTR
  • BLOG TRAFFIC

अगर आप Adsense publisher हो तो आप इन तीनों के बारे में जानते ही होंगे, चलिए आपको brief में इन तीनों के बारे में बता देते है।

CPC – CPC का मतलब होता है cost per click, यानी कि अगर कोई व्यक्ति आपके Adsense ad पर क्लिक करता है तो आपको कितने डॉलर मिलेंगे।

CTR – CTR का मतलब है click through rate, ये value percentage में बताई जाती है। मान लीजिए कि आपके ब्लॉग में एक ad को 1000 लोगो ने देखा और उनमें से 30 लोगो ने आपके ad पर क्लिक किया तो आपका CTR होगा 3%, यानी कि आपके ब्लॉग पर आने वाले 3% विज़िटर्स ने आपके Adsense ad पर क्लिक किए।

Blog Traffic – इसका मतलब होता है कि आपके ब्लॉग में रोजाना कितने page views होते है।

अब आप समझ गये होंगे कि इन तीनों main words का मतलब क्या होता है। आप अपने Adsense अकाउंट से अपने CPC और CTR को देख सकते हो और Google analytic के जरिए अपने ब्लॉग traffic को monitor कर सकते हो।

  • Adsense ad invalid click को कैसे रोके?

अब चलिए आपको बताते है कि एक दिन में 100$ कैसे कमाया जा सकता है।

आप उपर दिए गये तस्वीर को देख कर अंदाज़ा लगा सकते हो कि Adsense के जरिए रोजाना 100 डॉलर कमाने के लिए क्या condition होनी चाहिए। अगर आपका Adsense CPC 0.01$ और CTR 3% है तो आपके ब्लॉग पर रोजाना के 3 लाख 33 हज़ार traffic होने चाहिए, और अगर CTR 5% है तो आपके ब्लॉग पर रोजाना के 2 लाख visitors होने चाहिए।

जब Adsense CPC की बात आती है तो ज्यादातर Adsense publiser जिनकी Adsense CPC 0.01 और 0.02 है वो blogging से quit कर लेते है। क्योंकि अच्छी earning करने के लिए उनको बहुत ज्यादा traffic की जरूरत होती है, और ब्लॉग traffic कम होने की वजह से वो demotivate हो जाते है और अपने ब्लॉग पर ध्यान नहीं देते।

आप समझ सकते हो कि अगर आपके Adsense CPC 0.01 है या फिर 0.02 है तो आपको रोजाना 100$ earn करने के लिए कितने traffic की जरूरत होगी।

आप उपर दिए गए तस्वीर के जरिए एक clear अंदाज़ा लगा सकते हो कि अगर CPC अच्छी है तो earning भी अच्छी होगी, बस हमें अपने ब्लॉग की traffic बढ़ानी है। लेकिन CPC अच्छी नहीं है तो जब तक आप ब्लॉग की traffic नहीं increase करते आपकी earning भी increase नहीं होगी। Overall 100$ रोजाना earn करने के लिए आपके ब्लॉग में huge traffic होना चाहिए और CPC भी अच्छी होनी चाहिए।

अगर Indian blogger की बात करें जिन्होंने अपना ब्लॉग हिन्दी में बनाया है तो उनकी Adsense CPC 0.01 से 0.07 के बीच में रहती है, और अगर आपके हिन्दी ब्लॉग में averagely Adsense CPC 0.04 है और CTR 5% है तो आपको रोजाना 100 डॉलर कमाने के लिए 50000 ब्लॉग traffic की जरूरत होगी, यानी की 50000 page views।

जैसा की मैने कहा कि एक calculative mind से आप अपने future earning का अंदाज़ा लगा सकते हो, आप हमारे दिए गये earning chart के ज़रिए assume कर सकते हो कि आपको per day 100$ earn करने के लिए कितने ब्लॉग traffic की जरूरत होगी, और आप उसी के हिसाब से अपने ब्लॉग पर काम करो।

अब आप सोचते होगें कि ब्लॉग की CPC तो अच्छी है लेकिन ब्लॉग traffic कैसे बढ़ाये? इसके लिए आपको हमेशा अपने ब्लॉग पर high quality content लिखने होंगे और अगर आप अपने ब्लॉग पे 200 भी high quality content लिख के पब्लिश कर देते और वो पोस्ट सर्च एंजिन पर अच्छा रैंक कर जाता है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपके ब्लॉग की रोजाना traffic 50000 से भी ज़्यादा होगी।

आज का हमारा पोस्ट उन सभी bloggers भाइयों/बहनों को dedicated है जो अपनी Adsense earning से खुश नहीं है और यही उम्मीद में बैठे हैं कि एक ना एक दिन वो Adsense से अच्छी earning करेंगे। मैं उन सभी bloggers को यही कहूँगा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है बस blogging में earning के बारे में सोच-सोच कर अपनी earning limit set मत करो, think positive.. अभी तो हमने blogging शुरू की है दोस्तों, आगे-आगे देखो होता है क्या, और जो भी होगा मजा बहुत आएगा। HAPPY BLOGGING

16 thoughts on “Adsense के जरिए रोजाना 100$ कमाए? Smart Hindi Tips”

  1. Aapne bahut hi achchhe tarike se samjhaya… Kya blog par fastly traffic lane ka koi shortcut trick hai. Ek bar mera blog check kare kya is par traffic jaldi aa sakti hai. Kuki mere blog ki traffic bahut hi low hai.

    1. Technical blog par traffic bahut kam aati hai, blog traffic improve karne ka koi short cut tarika nahi hai. Bas apne blog topi par focus kare or hamesa quality article likhe..

  2. Bahut hi badhiya post hai. Sabhi new blogger ke liye. Mehnat karo fal to apne aap mil jayega jab samay aayega. Pahale se fal ke chakkar me rahoge to karm achchhe se nahi ho paayega… Lage raho sab milega….. Happy blogging

  3. Kya bhai kya tum kamate ho 100$ per day pehle ye batao phir post likhna kyun naye blogger ko phusla rahe ho, aaj tak me 100 nahi kama paya hu to tum kaise tumhara to blog itna famous bhi nahi hai bhai soch samajkar post karo.

    1. Lagta hai ki aapne sirf mere post ka title hi read karke comment kar diya hai, agar pura post read kiye hote ho aapka comment aisa nahi hota. Anyway thanks for your valuable feedback..

    2. bro aapne thik se post ko nahi read kiya hain …. ye ham sab new blogger ko ye samjha rahe hain post ke jariye 100$ kamane ke liye kya kare . na ki is post me ye bol rahe hain ki main kamata hun …
      is post me inhone likha hain … $ 100 kamane wale blog par kitna traffic aata hain kitna CTR, CPc hota hain .. aur itna kamane wale blog par kya kya hota h. plz ek baar aap is post ko dhyan se padhe fir aapko shikayat nahi hogi … aapko to ham sab ka sahyog karana chahiye bro

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top